भारत में एंट्री को तैयार Apple Pay, इस साल आएगी ऐप्पल की डिजिटल पेमेंट सर्विस

Apple Pay: Apple Pay भारत में आने के बाद यूजर्स को कार्ड और डिवाइस टैप के जरिए आसान, तेज़ और सुरक्षित पेमेंट का अनुभव मिलेगा, जो डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक नया विकल्प साबित होगा.

भारत में एंट्री को तैयार Apple Pay, इस साल आएगी ऐप्पल की डिजिटल पेमेंट सर्विस
Image Source: Social Media

Apple Pay: भारत में ऐप्पल की डिजिटल पेमेंट सर्विस Apple Pay जल्द ही शुरू हो सकती है. कंपनी इसके लिए मास्टरकार्ड, वीज़ा और अन्य ग्लोबल कार्ड नेटवर्क से बातचीत कर रही है और साथ ही रेगुलेटरी अप्रूवल लेने की कोशिशों में लगी हुई है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो इस साल ही भारत में Apple Pay की शुरुआत हो सकती है. यह सर्विस दुनिया के 89 देशों में पहले से उपलब्ध है और अब ऐप्पल भारत में भी इसे पेश करना चाहती है.

सबसे पहले कार्ड-बेस्ड पेमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Pay भारत में स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से लॉन्च किया जाएगा. पहले चरण में डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की सुविधा दी जाएगी. इसके बाद अगर सब ठीक रहा, तो इसे भारत के UPI सिस्टम के साथ भी जोड़ा जा सकता है. हालांकि UPI के लिए ऐप्पल अलग से थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं करेगी.

कंपीटिशन: Samsung Wallet पहले से सक्रिय

भारत में Apple Pay के आने से पहले, सैमसंग पहले ही डिजिटल पेमेंट मार्केट में सक्रिय है. कंपनी का प्लेटफॉर्म Samsung Wallet 2022 में लॉन्च किया गया था और अब इसमें UPI पेमेंट का ऑप्शन भी शामिल है। इससे सैमसंग ने भारत की डिजिटल पेमेंट मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

Apple Pay यूजर के लिए फायदे

Apple Pay ऐप्पल की सब्सिडियरी Apple Payment Services के जरिए ऑपरेट होता है. इसके लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी Apple Wallet में स्टोर कर सकेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स किसी भी POS मशीन के पास ऐप्पल डिवाइस को टैप करके पेमेंट कर सकते हैं. अभी भारत में जारी किए गए कार्ड्स को Apple Wallet में एड नहीं किया जा सकता, लेकिन आने वाले समय में यह सुविधा उपलब्ध होगी.

भारत में ऐप्पल की बढ़ती पकड़

पिछले कुछ समय में ऐप्पल का भारत में इंटरेस्ट लगातार बढ़ा है. भारत की स्मार्टफोन मार्केट में कंपनी अपनी स्थिति मजबूत करती जा रही है. अब ऐप्पल भारत की टॉप-5 सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल हो गई है. Apple Pay के आने से कंपनी न केवल डिजिटल पेमेंट मार्केट में प्रवेश करेगी, बल्कि अपने यूजर्स को और सुविधाजनक और तेज़ पेमेंट सिस्टम भी दे पाएगी.

Apple Pay भारत में आने के बाद यूजर्स को कार्ड और डिवाइस टैप के जरिए आसान, तेज़ और सुरक्षित पेमेंट का अनुभव मिलेगा, जो डिजिटल पेमेंट की दुनिया में एक नया विकल्प साबित होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें