बर्फ में फिसलती कार को ड्राइवर ने की रोकने की कोशिश, फिर जो हुआ… मनाली का खौफनाक Video देख सहमे लोग
घनी बर्फबारी के बाद पहाड़ पर्यटकों से गुलजार हैं, लेकिन यहां खूबसूरत नजारों के साथ कुछ डरावने मंजर भी सामने आए हैं. मनाली में बर्फीले ढलान पर एक कार के फिसलने का खौफनाक वीडियो Viral हो रहा है.
Follow Us:
Manali Viral Video: कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, पहाड़ी राज्य इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं. भारी बर्फबारी के बाद दूर-दूर से पर्यटक लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे. मनाली के सफेद सुंदर नजारों के बीच एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक कार सवार को बर्फबारी के बीच लापरवाही भारी पड़ गई.
भारी बर्फबारी के बीच मनाली में हालात खराब हो गए हैं. लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. इस बीच एक कार बर्फीली ढलान पर फिसल गई. एक शख्स ने कार को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन कार कई किलोमीटर तक शख्स को अपने साथ ले गई.
देखें Video
हिमाचल प्रदेश के मनाली में खूबसूरत नजारों के बीच एक खौफनाक Video सामने आया है. जहां एक कार बर्फ में फिसलने लगी. ड्राइवर ने कार को रोकने की पुरजोर कोशिश की लेकिन वह खुद बाल-बाल बचा. #Manali #HimachalPradesh pic.twitter.com/zs1NfzxF9o
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 24, 2026
वीडियो में देख सकते हैं सड़क किनारे खड़ी एक कार बर्फ पर फिसलती हुई जा रही है. एक शख्स कार को रोकने की कोशिश कर रहा. यह शख्स कार का ड्राइवर बताया जा रहा है, वह बोनट को पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करता दिखा, लेकिन वह कार को रोकने में नाकाम रहता है. इस दौरान आस-पास कई लोग भी खड़े थे, लेकिन किसी ने शख्स की मदद नहीं की. एक शख्स आगे आया लेकिन उसने देखा कार की स्पीड काफी तेज थी.
बाल-बाल बचा ड्राइवर
कार के साथ घसीटते हुए ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा. इस दौरान वह कार के आगे आने से बाल-बाल बचा. यह मंजर देख वहां मौजूद लोग बुरी तरह डर गए. गनीमत रही कि ड्राइवर नीचे गिर गया और उसकी जान बच गई.
यह भी पढ़ें
इस घटना के बाद पहाड़ी इलाकों में टूरिज्म व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए. हालांकि बर्फीले इलाकों में हादसों से बचने के लिए वाहनों को चेन से बांधने की सलाह दी जाती है. वहीं, बर्फ में जब गाड़ी फिसलने लगे तो उसे रोकने की कोशिश न करें. वरना जान पर बन आएगी. हिमाचल में मनाली के साथ-साथ शिमला और अन्य इलाके बर्फ की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं. यह मौसम जहां पर्यटकों का फेवरेट है वहीं स्थानीय लोगों की टेँशन बढ़ा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें