Advertisement

WhatsApp में आएगा नया GIFs अपडेट, यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा

WhatsApp GIFs Update: यह नया अपडेट 1 जुलाई 2026 से लागू हो जाएगा.इसके बाद दुनिया भर में करोड़ों WhatsApp यूजर्स GIFs को नए तरीके से भेजने और देखने में सक्षम होंगे.

WhatsApp में आएगा नया GIFs अपडेट, यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा
Image Source: Social Media

WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. GIFs, जो चैटिंग के दौरान मजेदार एनिमेशन के रूप में इस्तेमाल होती हैं, अब पूरी तरह बदलने वाली हैं. न सिर्फ GIFs की क्वालिटी और सपोर्ट बदल रहा है, बल्कि इन्हें भेजने और चैट में दिखने का तरीका भी नया होगा.रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया अपडेट 1 जुलाई 2026 से लागू हो जाएगा.इसके बाद दुनिया भर में करोड़ों WhatsApp यूजर्स GIFs को नए तरीके से भेजने और देखने में सक्षम होंगे.

GIFs क्या होती हैं और बदलाव क्यों?


GIF का पूरा नाम ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट है. यह एक डिजिटल इमेज फाइल फॉर्मेट है, जो स्टेटिक पिक्चर के साथ-साथ शॉर्ट, लूपिंग और साउंडलेस एनिमेशन को सपोर्ट करता है. WhatsApp पर लोग GIFs को इमोजी की तरह यूज करते हैं, ताकि चैट और भी मजेदार और एक्सप्रेसिव बन सके.

अब तक WhatsApp को GIFs Tenor कंपनी की सर्विस के जरिए मिलती थीं, लेकिन Tenor अपनी सर्विस 30 जून 2026 के बाद बंद कर रही है. इसलिए WhatsApp ने Klipy को नया GIF प्रोवाइडर चुना है.

इसका मतलब है कि 1 जुलाई से GIFs देखने और भेजने का तरीका Klipy के जरिए होगा. यह बदलाव इसलिए जरूरी था ताकि GIFs का इस्तेमाल यूजर्स के लिए बिना किसी रुकावट के जारी रह सके.

WhatsApp ने नए GIFs की टेस्टिंग शुरू कर दी


WhatsApp ने नए GIF प्रोवाइडर की बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है. iOS यूजर्स ने बीटा वर्जन 26.2.10.70 में Klipy GIFs देखी हैं. इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 जून तक इस नए अपडेट को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.


सर्च और डिस्प्ले में बदलाव

WhatsApp GIFs के सर्च और डिस्प्ले के तरीके में भी बदलाव कर रहा है. पहले GIF कीबोर्ड दो कॉलम में दिखाई देता था, लेकिन अब इसे तीन कॉलम में दिखाया जाएगा. इससे यूजर्स के लिए GIFs को सर्च करना और जल्दी ढूंढना आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें

 1 जुलाई से WhatsApp चैटिंग और भी मजेदार और आसान हो जाएगी, क्योंकि GIFs को नए प्रोवाइडर Klipy के साथ बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें