Advertisement

सोवियत सैनिकों के पत्थर बनने की कहानी का सच क्या CIA के हाथ लगी रिपोर्ट में और क्या ?

अब एक रिपोर्ट आई है जिसके सामने आने के बाद पूरी दुनिया हैरान है…इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक बार एलियन्स और सोवियत सैनिकों का आमना सामना हुआ था. इसमें एलियन्स ने सैनिकों को पत्थर में बदल दिया था…इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि ये रिपोर्ट अमेरिकी एजेंसी CIA की वेबसाइट पर पोस्ट की गई है
सोवियत सैनिकों के पत्थर बनने की कहानी का सच क्या CIA के हाथ लगी रिपोर्ट में और क्या ?

एक ऐसी रिपोर्ट जिसके सामने आने के बाद दूसरी दुनिया से आए कुछ एलियन्स धरती पर आकर सैनिकों को पत्थर में तब्दील कर देते हैं. 23 सैनिक पल में मूर्ति में बदल जाते हैं. क्या ये सब सच है? और ये रिपोर्ट क्या है जिससे ये खुलासा हुआ है? चलिए जानते हैं. नमस्कार. हमारी दुनिया के अलावा कहीं एक और भी ऐसी दुनिया है जहां रहते हैं एलियन्स. वो, जिसके बारे में आपने कई बार सुना होगा हॉलीवुड और यहां तक कि बॉलीवुड में भी. उन फिल्मों में वो एलियन्स हमारी दुनिया में आते हैं UFO यानी उड़न तश्तरी से और तबाही मचाने लगते हैं. कई बार उन्हें अच्छा भी दिखाया गया लेकिन ये आज तक एक रहस्य ही बना हुआ है. हालांकि अमेरिका में इसकी पड़ताल ज़ोरों पर हमेशा ही रही है.

अमेरिकी सरकार के कई दस्तावेजों में भी एलियन या यूएफओ की पड़ताल के दौरान होने वाले अजीब से अनुभवों का ज़िक्र है. लेकिन अब एक रिपोर्ट आई है जिसके सामने आने के बाद पूरी दुनिया हैरान है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक बार एलियन्स और सोवियत सैनिकों का आमना-सामना हुआ था. इसमें एलियन्स ने सैनिकों को पत्थर में बदल दिया था. इसमें सबसे हैरानी की बात ये है कि ये रिपोर्ट अमेरिकी एजेंसी CIA की वेबसाइट पर पोस्ट की गई है. दरअसल, साल 2000 में CIA की वेबसाइट पर रिपोर्ट अपलोड हुई जो अब वायरल है. ये रिपोर्ट CIA को सोवियत संघ की सुरक्षा एजेंसी KGB की मिली है. 250 पन्नों की ये रिपोर्ट होश उड़ाने के लिए काफ़ी है. इसमें कही गई एक-एक बात रूह कंपा देने वाली है. दावा है कि 1989 या 1990 में, एक अनजान उड़न तश्तरी के संपर्क में आने के बाद सोवियत सैनिक पत्थर की मूर्तियों में बदल गए थे. इस रिपोर्ट को सोवियत संघ के पतन के बाद 1991 में CIA ने कथित तौर पर हासिल किया था.

रिपोर्ट में कनाडाई अखबार Weekly World News और यूक्रेनी अखबार Holos Ukrayiny की खबरों का हवाला दिया गया है. इसमें लिखा है कि ये घटना “बाहरी प्राणियों की बदले की भावना का एक खौफनाक चित्र” पेश करती है, जो “खून को जमा देने वाला” है. ये दस्तावेज़ उस वक्त की एक ऐसी कहानी बयान करता है, जो विज्ञान, रहस्य और डर के बीच की सीमा को धुंधला कर देती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना यूक्रेन या साइबेरिया में एक सैन्य अड्डे के पास हुई. उस वक्त 23 सैनिक प्रशिक्षण अभ्यास कर रहे थे. तभी उनकी नज़र आसमान में एक तश्तरी की तरह दिखने वाले अंतरिक्ष यान पर पड़ी. जिसके बाद सैनिक सहम गए लेकिन डर के बावजूद भी सभी ने हिम्मत जुटाई और उन्होंने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल उस यान पर दाग दी. जिसके बाद वो रहस्यमयी यान जमीन पर आ गिरा. लेकिन उसके बाद जो हुआ सबसे ज्यादा चौंकाने वाला वो था. रिपोर्ट में इसके आगे दावा किया गया कि यान के नीचे गिरने के बाद उसमें से करीब 5 छोटे कद के कुछ अजीब से दिखने वाले प्राणी जो इंसानों जैसे थे वो बाहर निकले जिनके बड़े सिर थे. जिसे देखकर साफ लग रहा था कि वो किसी दूसरी दुनिया से आए हैं. तभी अचानक इन सब ने सोवियत सैनिकों पर अपने हथियार से ऐसी शक्ति का इस्तेमाल किया कि जिसने सैनिकों को पल भर में ही पत्थर में बदल दिया. यह दावा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही रहस्यमयी भी है. क्या वाकई कोई ऐसी ताकत धरती पर उतरी थी, जो इंसानों को पत्थर में बदल सकती थी या ये कुछ और जिसे छिपाने के लिए एलियन्स की कहानी गढ़ी गई?

कहा ये भी गया कि 25 में से 23 सैनिकों के पत्थर बन जाने के बाद बचे हुए 2 सैनिकों के बयान पर ये रिपोर्ट तैयार की गई. लेकिन सवाल अब भी बहुत सारे हैं. कि क्या ये सच में बाहरी शक्ति का कोई परिणाम था? क्या एलियन्स सच में आए और उनके पास ऐसे ख़तरनाक हथियार हैं और तकनीक है जो हम इंसानों की सोच से भी परे है? इस डरावनी रिपोर्ट ने दुनिया भर में कई सवाल फिर से खड़े कर दिए हैं.


Advertisement
Advertisement