ट्रंप को राष्ट्रपति बनाकर पछता रहे अमेरिकी, यूक्रेन की टेंशन बढ़ी, अमेरिका की इज्जत घटी !
यूक्रेन में कार्यरत एक ऑफिस क्लर्क यूलिया पोरोवस्का ने कहा, 'रूस केवल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ही हमला नहीं कर रहा, बल्कि नागरिक स्थलों और अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बना रहा है.' ट्रंप और पुतिन की वार्ता को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह यूक्रेन की अंतिम बढ़त को छीनने का एक तरीका है. रूस अन्य लक्ष्यों को भी निशाना बनाने में सक्षम हो जाएगा, और वह यही कर रहा है.'
Follow Us:
यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement