Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: Abhira - Armaan छुपा रहे सबसे बड़ा राज, जानकर रूही की तबाह होगी जिंदगी!

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान और अभिरा को एक बड़ा राज पता चलने वाला है, जिसके बारे में जानकर रूही को तगड़ा झटका लगने वाला है. सुनने में आ रहा है कि रूही को अपनी आरोही की मौत का राज पता चलेगा. जिसके बाद वो पुरी तरह से टूट जाएगी.

04 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:32 AM )
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: Abhira - Armaan छुपा रहे सबसे बड़ा राज, जानकर रूही की तबाह होगी जिंदगी!
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला रहा है. कुछ दिनों पहले ही रूही को एहसास हुआ था की वो अरमान के क़रीब जाकर अभिरा के साथ बहुत ग़लत कर रही थी, उसे एहसास हुआ था की वो अपनी ही बहन की शादी तोड़ने वाली है. इसके बाद रूही ने अभिरा और अरमान को फिर से मिलाने का फैसला किया था. अरमान को पाने के लिए उसने अभिरा और अरमान के बीच गलतफहमियां पैदा कर दी थी. इसलिए रूही अब इन दोनों को क़रीब लाने की कोशिश कर रही है. 

कौन सा राज छुपा रहे अभिरा-अरमान!

वहीं अब शो में बड़ा खुलासा होने वाला है, जिसके बाद रूही समेत परिवार के कई लोगों की जिंदगी बदल जाएगी. दरअसल अरमान को डर है कि कहीं वो अपने पहले बच्चे की तरह अपने दूसरे बच्चे को भी न खो दे. राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान रूही के लिए एक भव्य बेबी शॉवर की योजना बनाएगा.  अभिरा भी खुशी-खुशी इसकी तैयारी करेगी. हालांकि, आने वाले प्रोमो में दिखाया गया कि अरमान और अभिरा एक चौंकाने वाला राज छुपा रहे हैं. 

डायरी पढ़ेगी रूही, सच आएगा बाहर!

अरमान-अभिरा को बताएगा कि हर राज किसी न किसी दिन खुल ही जाता है.  अभिरा उससे कहेगी कि अगर ये राज सामने आ गया तो सबकी जिंदगी बदल जाएगी.  वो कहेगी कि किसी को भी और खासकर रूही को इसके बारे में नहीं जानना चाहि.  हालांकि, रूही एक डायरी पढ़ेगी, जहां उसे बड़ा राज पता चलेगा.  वो चौंक जाएगी और अपना पेट पकड़कर गिर जाएगी.  लेकिन, रहस्य क्या है? ऐसा लगता है कि रूही को पता चल जाएगा कि वो अपनी मां आरोही की मौत के लिए जिम्मेदार है, न कि उसकी अक्षरा मासी. 

बताया जा रहा है की रूही इस खुलासे के बाद पूरी तरह से टूट जाएगी. वो अभी तक ये मानती थी कि उसकी माताश्री की मौत उसकी ही मासी अक्षरा की वजह से हुई है, लेकिन अब इस खुलासे के बाद शो में बवाल मच जाएगा. वहीं मनीष गोयंका के भी इस खुलासे के बाद होश उड़ जाएंगे. 

रूही देगी बेबी गर्ल को जन्म!

वहीं शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि रूही एक बेबी गर्ल को जन्म देती है. वो उस बेबी गर्ल को अरमान और अभिरा को सौंप देती है. अभिरा उस बेबी को अपनी बाहों में लेने वाली होती है, तभी अरमान उसे ले लेता है और वो उसे अपनी बेटी कहता है. अरमान का ये बर्ताव देखकर अभिरा को दुख होता है. वो फिर उसे प्यार से अपनी बेटी कहती है, बाद में अभिरा बच्चे को दूध पिलाने की तैयारी करती है. वो अपने हाथ पर चेक करती है कि कहीं दूध ज्यादा गर्म तो नहीं है. वो जैसे ही बच्चे को दूध पिलाने जाती है, तभी अरमान आ जाता है.

अभिरा से बेटी को दूर करेगा अरमान!
अरमान एक बार फिर से दूध का तापमान चेक करता है और अभिरा से बोतल छीन लेता है. वो उससे पूछता है कि उसने सब कुछ चेक तो कर लिया है ना. अभिरा जवाब देती उससे पहले ही वो बच्चे को अपने गोद में उठा लेता है. वो उसे ख़ुद संभालता है और अभिरा से कुछ नहीं कहता है. अभिरा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वो उसकी बात नहीं सुनता. अभिरा उसे याद दिलाने की कोशिश करती है कि वो भी उस बच्ची की मां है, लेकिन वो उसे अपने साथ ले जाता है. अभिरा ये सब देख कर काफी इमोशनल होती है. अब शो में अरमान अभिरा को उसकी बेटी के साथ रहने देगा या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. खैर फ़िलहाल शो में नए नए ट्विस्ट आने वाले हैं. 

टीवी पर राज कर रहा शो!
बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है.  इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 5 में जगह बनाकर बैठा है.  बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं.  इस जोड़ी का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें