Yeh Rishta Kya Kehlata Hai April 28 Spoiler: Abhira से माफी मांगेगी Ruhi, Charu-Abhir के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर का हुआ पर्दाफाश!
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पार्टी में अभीर और चारू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर का सच सबके सामने आ जाएगा, जिसके बाद पोद्दार हाउस में बवाल मच जाएगा. वहीं चारु और अभीर का पर्दाफाश होते ही अभिरा अपने भाई अभीर को डिफ़ेंड करने की कोशिश करेगी और कहेगी कि अगर कियारा और अभीर इस रिश्ते में ख़ुश नहीं है तो उन्हें तलाक़ ले लेना चाहिए.
Follow Us:
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि सभी घरवालों के सामने चारु और अभीर का पर्दाफाश हो जाता है. जिसके बाद अरमान से लेकर कावेरी पोद्दार का गुस्सा भी अभीर के ऊपर फूट पड़ेगा.
अभीर के सपोर्ट में उतरेगी अभिरा!
वहीं अब शो में एक नया तमाशा देखने को मिलने वाला है. दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पार्टी में अभीर और चारू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर का सच सबके सामने आ जाएगा, जिसके बाद पोद्दार हाउस में बवाल मच जाएगा. वहीं चारु और अभीर का पर्दाफाश होते ही अभिरा अपने भाई अभीर को डिफ़ेंड करने की कोशिश करेगी और कहेगी कि अगर कियारा और अभीर इस रिश्ते में ख़ुश नहीं है तो उन्हें तलाक़ ले लेना चाहिए.
अभिरा से माफी मांगेगी रूही!
शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही को अपनी गलती का सबसे ज्यादा पछतावा होगा और वो खूब रोएगी, जिसके बाद वो कहेगी कि उसने अभिरा के साथ बहुत ग़लत किया है. शो में जल्द ही ये भी देखने को मिलेगा कि अपनी गलती का एहसास होते ही रूही अभिरा से माफी मांगेगी और कहेगी कि उसकी वजह से अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ गई है. शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा रूही को समझाने की कोशिश करेगी और वो पूछेगी कि आख़िर वो उससे क्यों माफी मांग रही है. तब रूही कहेगी कि उसकी वजह से अभिरा का हाथ जल गया है और इस वजह से वो उससे माफी मांग रही है.
वहीं अभिरा के जाने के बाद रूही और भी ज्यादा फूट-फूटकर रोने लगेगी और इस दौरान वो रोहित से भी माफी मांगेगी. रोहित की तस्वीर से बात करते हुए रूही कहेगी कि ना सिर्फ उसने अभिरा बल्कि रोहित के साथ भी ग़लत किया है और वो अपने किए पर माफी मांगेगी और ख़ुद को बदलने की बात कहेगी.
अरमान-अभिरा के रिश्ते में आई दरार!
रोहित की मौत के बाद से ही रूही अकेली पड़ गई है. वो फ़िलहाल अरमान को अपना पति मान बैठी है, जिसकी वजह से अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ गई है. एक बार फिर से ये कपल टूटता दिख रहा है, लेकिन अब रुही को एहसास हो गया है की उसकी वजह से अरमान और अभिरा का रिश्ता ख़राब हो रहा है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की रुही इन दोनों के रिश्ते को ठीक करने के लिए कुछ करती है या नहीं.
वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पूरा परिवार चारू से नाराज़ है और इस दौरान संजय अपनी बेटी चारू को ताना मारेगा, जिसके बाद चारू भी संजय को मुंहतोड़ जवाब देगी और ऑफ़िस के लिए निकल जाएगी.
टीवी पर राज कर रहा शो!
बता दें कि स्टार प्लस का ये सीरियल सालों से टीवी पर राज कर रहा है, साल 2009 में शुरु हुआ ये शो साल 2025 में भी टीवी पर राज कर रहा है. टीआरपी में भी इसने पकड़ बनाई हुई है. इस हफ्ते की रेटिंग्स में भी ये शो टॉप 5 में जगह बनाकर बैठा है. बताते चलें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक कई जनरेशन Age Gap आ गए हैं. फिलहाल शो में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरूरोहित लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस जोड़ी का दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें