Advertisement

रैपर बादशाह ने दी गाली तो सामने बैठे शख्स ने जड़ दिया ज़ोरदार तमाचा, Viral हुआ Video

रैपर बादशाह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें में एक शख़्स उनपर हाथ उठाते दिख रहा है. आख़िर क्या है पूरा माजरा चलिए बताते हैं आपको.

04 Jul, 2025
( Updated: 04 Jul, 2025
06:13 PM )
रैपर बादशाह ने दी गाली तो सामने बैठे शख्स ने जड़ दिया ज़ोरदार तमाचा, Viral हुआ Video

देश के जाने माने रैपर बादशाह अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, कभी वो अपने बयानों की वजह से खबरों में आ जाते हैं, तो कभी वो अपने गानों की वजह से चर्चाओं का विषय बन जाते हैं. 

वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर बादशाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनके ऊपर एक शख्स ने हाथ उठा लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद रैपर के फ़ैंस काफी हैरान हैं और हर कोई यही जानना चाह रहा है आख़िर ऐसा क्या हो गया जिसने बादशाह पर पिज्जा फेंककर मार डाला. 

बादशाह को पड़ा थप्पड़
दरअसल वीडियो में बादशाह काम को लेकर किसी पर बात बहस करते नज़र आ रहे हैं,. जिसमें एक शख्स कहता है कि हमने पहले भी आपसे बात की हुई थी ना कि ये करना है. जिस पर बादशाह कहते हैं कि, 'चाहे जितनी बार भी बात कर लो, हर बार वही बकवास.. हर बार वही बात', जिस पर सामने वाला शख्स ऊंची आवाज में बात करते हुए कहता है कि 'हर बार जैसा आप बोलोगे, वैसा थोड़े ही होगा'. जिसके बाद गाली देकर बादशाह कहते हैं कि मैं क्या करूं ये मेरी प्रॉब्लम थोड़े ही ना है ये.'

बादशाह के गाली देते ही सामने बैठा शख्स गुस्से में पिज्जा उठाकर उनके चेहरे पर मार देता है. जिसके बाद बादशाह के भी होश उड़ जाते हैं. जाने माने पैपराजी Viral bhayani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बादशाह का ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है की फ्लाइट में बादशाह को थप्पड़ पड़ा है. हालांकि इस वीडियो की वैधता पर उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

बादशाह के वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?
हालांकि बादशाह के इस वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “Stay Tuned Kuch Dhamaaka Hone Waala Hai Badshah Bhai Ji K Dwara Unke Fans K Liye Kuch Naya Aane Waala Hai”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा “The king never disappoints what a marketing move if it is”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “BadShah you r a good rapper not a good actor  thoda to sahi se act kr lete yaar”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “Kuch Tagda Hone ko Hai  Badshah Bhai K Dwara”

तो देखा आपने वायरल हो रहे बादशाह के इस वीडियो को लोग उनका मार्केटिंग मूव बता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है रैपर की तरफ़ कुछ बड़ा नया और बड़ा धमाका होने वाला हैं, लगता है बादशाह का कोई नया गाना आने वाला है. 

दुआ लीपा पर बोल ट्रोल हुए बादशाह
कुछ दिनों पहले बादशाह ने अपने एक्स अकाउंट पर दुआ लीपा लिखा था. इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी बनाई थी. बादशाह के इस पोस्ट के बाद लोग तरह तरह की बातें करने लगे थे. किसी ने कहा था वो दुआ लीपा के साथ कोई नया गाना लेकर आ रह हैं, तो किसी ने डेटिंग की बात कह दी थी. वहीं एक शख्स ने बादशाह से कमेंट में पूछा था क्या आप दुआ के साथ कोलैब करने जा रहे हो?’ 

इस सवाल के जवाब में बादशाह ने एक ऐसी बात कह दी थी, जिसके बाद सिंगर का बयान वायरल हो गया था. फैन के कॉमेंट के जवाब में बादशाह ने लिखा था ‘मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहुंगा’. रैपर को अपने इस बयान की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. विवाद बढ़ता देख बादशाह ने इस पर सफ़ाई भी दी थी. 

हानिया आमिर संग जुड़ा बादशाह का नाम!
बता दें कि बादशाह  का नाम कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा था. दरअसल कुछ महीनों पहले हानिया आमिर बादशाह के साथ उनके साथ कॉन्सर्ट में नज़र आई थी. जिसके बाद से ही ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था. 

बादशाह का वर्क फ़्रंट 
बात करें बादशाह के वर्क फ़्रंट की तो बादशाह ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'खूबसूरत', 'बजरंगी भाईजान', 'सनम रे', 'कपूर एंड संस', 'सुल्तान', 'बार बार देखो', 'ऐ' दिल है मुश्किल', 'वीरे दी वेडिंग', 'लवयात्री', 'खानदानी शफाखाना', 'दबंग 3', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'जवान', 'क्रू' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' जैसी फिल्मों में  शानदार गाने गाए हैं. 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement