IIFA Awards 2025 में Urfi Javed के साथ ऐसा क्या हुआ,एक्ट्रेस ने गुस्से में निकाली हील्स !
वहीं इस बार आईफा अवॉर्ड्स में टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद भी पहुंची थी । जहां वो हमेशा की तरफ़ अपनी अतंरगी ड्रेस में ही नज़र आईं ।तभी इस दौरान एक पैपराजी ने एक्ट्रेस पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसकी वजह से उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया था ।

आईफा अवॉर्ड्स 2025 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। हर साल सभी को आईफा अवॉर्ड्स का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता है। सालों से ये अवॉर्ड विदेशी धरती पर हो रहा था। हालांकि इस बार आईफा अवॉर्ड्स इंडिया में ही हो रहा है। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर मे आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत हो चुकी है।
आईफा अवॉर्ड्स का धमाकेदार आग़ाज़ शुरू !
8 मार्च से 9 मार्च यानि दो दिन जयपुर में स्टार्स का जमावड़ा लगा है। 8 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में डिजिटल अवॉर्ड्स के Winners का ऐलान किया था। पहले दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि ओटीटी पर धमाल मचाने वाले स्टार्स और वेब सीरीज़ , वेब फिल्में और स्टार्स को अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस बार आईफा अवॉर्ड्स में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां पहुंची थी ।
Jaipur, Rajasthan: At the 25th International Indian Film Academy Awards (IIFA), TV actress & social media influencer Uorfi Javed says, "I am very happy to be invited. My show is nominated... IIFA is like a festival. Watching all these stars together on one stage feels amazing..." pic.twitter.com/xOD92X4L4W
— IANS (@ians_india) March 9, 2025
<आईफा अवॉर्ड्स में उर्फी जावेद ने पहनी अतरंगी ड्रेस !
Jaipur, Rajasthan: At the 25th International Indian Film Academy Awards (IIFA), TV actress & social media influencer Uorfi Javed says, "I am very happy to be invited. My show is nominated... IIFA is like a festival. Watching all these stars together on one stage feels amazing..." pic.twitter.com/xOD92X4L4W
— IANS (@ians_india) March 9, 2025वहीं इस बार आईफा अवॉर्ड्स में टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद भी पहुंची थी । जहां वो हमेशा की तरफ़ अपनी अतंरगी ड्रेस में ही नज़र आईं ।तभी इस दौरान एक पैपराजी ने एक्ट्रेस पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसकी वजह से उर्फी जावेद को गुस्सा आ गया था ।
आईफा अवॉर्ड्स में एक्ट्रेस को आया गुस्सा !
दरअसल उर्फ़ी जावेद आईफा अवॉर्ड्स में ब्लैक कलर की आउटफ़िट कैरी थी ।जिसमें उन्होंने ग्रीन कार्पेट पर पहुंचकर जमकर पोज दिए थे। इसी दौरान एक पैपराजी ने एक्ट्रेस को चमगादड़ बोल दिया।जिसके बाद उर्फी को गुस्सा आ गया,हालांकि बाद में वो शांत हो गई । लेकिन तभी पैपराजी ने उर्फी से कहा - उड़ जाओ उड़ जाओ…तभी उर्फी ने हील्स दिखाते हुए कहा की - बस निकलने ही वाली है । उर्फी का आईफा अवॉर्ड्स से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद का वर्क फ़्रंट !
बात करे उर्फी के वर्क फ्रंट की तो उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी। वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं। लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी।इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी।इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिल्म LSD 2 में भी दिखाई थी।उसके बाद वो अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं रहीं थी। वहीं सुनने में आ रहा है की जल्द ही उर्फी नागिन 7 में दिखाई दे सकती हैं।