Advertisement

लोकसभा चुनाव के बीच ये क्या बोल गईं Kangana Ranaut? बयान ने मचाया बवाल

कंगना रनौत ने जबसे बीजेपी में जाइन किया है। तभी से वो लगातार चर्चाओं में बनी हुईं हैं। वो हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।कंगना को बीजेपी ने मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।कंगना इनदिनों जमकर रैली कर रही हैं। वहीं हाल ही में एक रैली में कंगना रनौत ने ऐसा बयान दे दिया है। इसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गईं हैं।ये सभी जानते हैं की कंगना रनौत बड़ी ही बेबाक़ी से अपनी बात रखती हैं। अपने बयानों की वजह से वो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं।लेकिन अब कंगना रनौत ने एक रैली के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है।जिसे जानकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैरान रह जाएँगे.

कंगना रनौत ने जबसे बीजेपी में जाइन किया है तभी से वो लगातार चर्चाओं में बनी हुईं हैं। वो हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं।कंगना को बीजेपी ने मंडी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।कंगना इनदिनों जमकर रैली कर रही हैं। वहीं हाल ही में एक रैली में कंगना रनौत ने ऐसा बयान दे दिया है। इसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गईं हैं।ये सभी जानते हैं की कंगना रनौत बड़ी ही बेबाक़ी से अपनी बात रखती हैं। अपने बयानों की वजह से वो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं।लेकिन अब कंगना रनौत ने एक रैली के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है।जिसे जानकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैरान रह जाएँगे…

दरअसल एक रैली के दौरान कंगना ने ख़ुद की तुलना अमिताभ बच्चन से कर दी।कंगना का कहना है की अमिताभ बच्चन के बाद उन्हें ही सबसे ज़्यादा प्यार और सम्मान मिलता है।एक रैली के दौरान कंगना ने कहा की - सारा देश हैरान है, कि वो कंगना, चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं या फिर मणिपुर चली जाऊं। ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान… मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में सम्मान और प्यार मिलता है तो वो मुझे मिलता है।'

अब कंगना अपने इस बयान की वजह से लोगों के निशाने पर आ गईं हैं। ख़ुद की अमिताभ से तुलना करना कंगना को ही भारी पड़ गया है।सोशल मीडिया पर लोग जमकर उनका मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। एक user ने लिखा - "ये Self Obsession का Next Level है। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद कंगना रनौत ने अपनी तुलना अमिताभ बच्चन से की। अमित जी का ऐसा अपमान पहले कभी किसी ने नहीं किया."

वहीं एक दूसरे user ने लिखा - "फ्लॉप पर फ्लॉप फिल्में देने के बाद कंगना रनौत ने खुद की तुलना अमिताभ बच्चन से की है।ये अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा अपमान है.."

इसके अलावा एक user ने लिखा - "मुझे भी वही प्यार और सम्मान मिलता है जो अमिताभ बच्चन को मिलता है: कंगना आजतक अमित जी की इतनी बेज्जती कभी नहीं हुई."

वहीं एक और user ने लिखा - "साल का सबसे अच्छा Joke,अमिताभ बच्चन के बाद मुझे इंडस्ट्री में सम्मान मिलता है। कंगना उन्हें बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी है कि उन्हें जनता से अमिताभ जी के बराबर सम्मान मिलता है।"

इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - "कंगना का कहना है कि वह अमिताभ बच्चन जितनी ही मशहूर हैं। शायद वह सही हैं, 2014 के बाद उन दोनों ने कुछ खोया है।अमिताभ की रीढ़ की हड्डी टूट गई और कंगना का दिमाग खराब हो गया।"

वहीं एक और user ने लिखा - "वह अमिताभ बच्चन की लीग के आसपास भी नहीं हैं। उसमें उसकी कृपा का अभाव है। अमिताभ बच्चन एक बहुत ही शालीन कलाकार और सार्वजनिक व्यक्तित्व हैं। ऐसी बातें करके कंगना रनौत खुद को नीचा दिखा रही हैं।"

तो देखा आपने लोग किस कदर कंगना रनौत का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। जिस तरह से कंगना को ट्रोल किया जा रहा है। उसके बाद भी वो अपने बयान पर टिकी हुईं हैं।कंगना ने ट्रोलिंग के बाद एक और पोस्ट किया है।जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की हस्तियों पर ही तंज कस दिया है।साथ ही कंगना ने सवाल किया मैं भी जानना चाहती हूँ की आख़िर अमिताभ के बाद किसे सबसे ज़्यादा प्यार और सम्मान मिलता है।कंगना ने अपनी इंस्ट्रा स्टोरी पर लिखा - मैंने भारत और इसके विभिन्न राज्यों के बारे में बताया, जहां मुझे एक कलाकार के रूप में मेरी कला के साथ-साथ एक राष्ट्रवादी के रूप में मेरी ईमानदारी के लिए जबर्दस्त प्यार मिलता है। न केवल मेरे अभिनय को बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए मेरे काम को सराहना मिलती है।"जिन्हें आपत्ति है, उनसे मेरा एक सवाल है कि बिग बी के बाद भारत में हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान किसे मिलता है? खान्स? कपूर्स? किसे??? क्या मैं भी जान सकती हूं? अपने आप को सुधारो।

बता दें कि साल 2019 में आई Manikarnilka The Queen Of Jhansi की रिलीज के बाद से ही कंगना की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस नहीं कर पाई है।साल 2015 में आई उनकी फिल्म Tanu weds manu returns उनकी आखिरी हिट फिल्म थी।वहीं Manikarnilka The Queen Of Jhansi एवरेज साबित हुई थी।उनकी पिछली दो फिल्में धाकड़ और तेजस बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉफ साबित हुई थी।ऐसे में जिस तरह से कंगना ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की वो लोगों को रास नहीं आ रहा है।कुछ दिनों पहले कंगना ने विपक्ष पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्य का नाम ले लिया था और बड़ी गलती कर बैठी थी।जिस तरह से कंगना इनदिनों अपनी  रैलियों में बयान देकर ट्रोल हो रही है। उसकी वजह से पीएम मोदी एक्ट्रेस से जरूर नाराज हो सकते हैं। पीएम मोदी ने कंगना को बड़ी जिम्मेजारी दी है।उन्हें पार्टी का हिस्सा बनाकर मंडी से टिकट दिया है।लेकिन कंगना अपने बयानों की वजह से खुद का मजाक उड़वा रही हैं। कंगना अब ना सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। बल्कि वो अब बीजेपी का हिस्सा का भी हैं। ऐसे में कंगना को सोच समझकर बोलना चाहिए।वैसे कंगना के इस बयान पर आपका क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताएं 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →