Advertisement

‘ये मेरा भारत नहीं’, AR Rahaman के विवादों की लिस्ट है बहुत लंबी, जानिए कब-कब कंट्रोवर्सी में रहे रहमान

'कम्युनल' बयान से सुर्खियों में छाए एआर रहमान का ये कोई पहला विवाद नहीं है. एआर रहमान का नाम कई बार विवादों से जुड़ा है, जिनमें बॉलीवुड में काम, कॉन्सर्ट मैनेजमेंट, गानों पर कॉपीराइट और सांस्कृतिक मुद्दे शामिल हैं.

ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान हाल ही में अपने विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में कम काम मिलने को 'पावर शिफ्ट' और 'साम्प्रदायिक' कारणों से जोड़ा. इस बयान को बीजेपी के साथ फिल्म जगत के तमाम सितारों ने गलत बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. 

कम्यूनल बोलने पर हुआ विवाद

रहमान ने कहा कि पिछले 8 सालों में पावर शिफ्ट हुआ है, जहां गैर-क्रिएटिव लोग फैसले ले रहे हैं, और यह 'कम्यूनल थिंग' भी हो सकता है. हालांकि, यह कोई पहला विवाद नहीं है. एआर रहमान का नाम कई बार विवादों से जुड़ा है, जिनमें बॉलीवुड में काम, कॉन्सर्ट मैनेजमेंट, गानों पर कॉपीराइट और सांस्कृतिक मुद्दे शामिल हैं.

‘ये मेरा भारत नहीं’

साल 2017 में एआर रहमान उस वक्त विवादों में फंस गए थे. जब उन्होंने कहा था कि ये मेरा भारत नहीं है. दरअसल साल 2017 में बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दिए जाने पर एआर रहमान ने इस तरह का बयान दिया था. उन्होंने वन हार्ट: ए आर रहमान कन्सर्ट फिल्म के प्रीमियर पर गौरी लंकेश की हत्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रहमान ने कहा था, ‘मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं. उम्मीद करता हूं कि इस तरह की घटनाएं भारत में नहीं होनी चाहिए. अगर यह घटनाएं भारत में होती हैं, तो यह मेरा भारत नहीं है. मैं चाहता हूं कि मेरा देश तरक्कीपसंद और नरमदिल हो.’ भले ही रहमान ने ये बयान इस मामले पर दिया था, लेकिन उनके बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था.

पैगंबर मुहम्मद पर बनी फिल्म में म्यूज़िक देने पर छिड़ा था विवाद

साल 2015 में संगीतकार एआर रहमान ईरानी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर माजिद मजीदी की पैगंबर मुहम्मद पर बनी फिल्म मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड में म्यूजिक देने पर विवादों में आ गए थे. फिल्म में धुन बनाने पर एक तरफ़ जहां उन पर मुंबई की राजा अकादमी ने फतवा जारी किया था. वहीं दूसरी तरफ़ विश्व हिंदू परिषद ने रहमान से घर वापसी की बात कही थी. इस मुद्दे पर रहमान को लेकर लोगों में दो तरह की राय देखने को मिली थी. 

नक़ाब में बेटी की तस्वीर शेयर कर बुरे फंसे थे रहमान

साल 2019 में एआर रहमान अपनी बेटियों की सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करने पर विवादों में आ गए थे. दरअसल रहमान ने नीता अंबानी के साथ अपनी बेटियों और पत्नी की तस्वीर साझा की थी. इसमें उनकी एक बेटी नक़ाब पहने हुए थी. इसके लेकर रहमान लोगों के निशाने पर आ गए थे. कई लोगों ने इसको लेकर रहमान पर नाराजगी जताई थी और आजादी चुनने की बात की थी. हालांकि एक बड़ा तबका रहमान के समर्थन में भी खड़ा हुआ था. 

चेन्नई कॉन्सर्ट विवाद

साल 2023 में 'मारक्कुमा नेन्जम' कॉन्सर्ट में भारी भीड़ और कुप्रबंधन हुआ, जिसमें 45 हजार से ज्यादा टिकट बिके, लेकिन कई ऐसे लोगों को कॉन्सर्ट में प्रवेश नहीं मिला, जिन्होंने वैध टिकट लिए थे.इवेंट में गड़बड़ की स्थिति बनी, महिलाओं पर छेड़छाड़ के आरोप लगे और चोटें आईं. फैंस ने रिफंड मांगा. पुलिस जांच हुई और आयोजक को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का आदेश मिला. इसके लिए एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने माफी मांगी और खुद को जिम्मेदार बताया था.

'पिप्पा' गाना विवाद

साल 2023 में फिल्म 'पिप्पा' के गाने 'करार ओई लोहो कपट' पर बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में विवाद हुआ, जो काजी नजरूल इस्लाम की रचना पर आधारित है.इसमें रहमान ने नया संगीत दिया, जिसे कवि के परिवार और कलाकारों ने 'डिस्टॉर्शन' बताया।.परिवार ने गाने हटाने की मांग की. फिल्ममेकर्स ने माफी मांगी और कहा कि अनुमति ली गई थी, लेकिन विवाद बना रहा.

'वीरा राजा वीरा' गाना कॉपीराइट विवाद

साल 2023 में आई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के गाने 'वीरा राजा वीरा' पर दिल्ली हाईकोर्ट में कॉपीराइट केस चला. क्लासिकल सिंगर उस्ताद फैयाज वसीफुद्दीन दागर ने आरोप लगाया कि यह 'शिव स्तुति' से कॉपी है. अप्रैल 2025 में कोर्ट ने 2 करोड़ जमा करने का आदेश दिया, लेकिन सितंबर 2025 में राहत मिली और क्लेम खारिज हुआ.

यौन शोषण आरोपी के साथ प्रोजेक्ट में काम

साल 2025 में एआर रहमान ने राम चरण की फिल्म 'पेद्दी' के गाने 'चिकिरी चिकिरी' के लिए कोरियोग्राफर जानी मास्टर के साथ काम किया, जो पॉक्सो केस में आरोपी हैं. सोशल मीडिया पर 'हाइपोक्रिसी' की बात हुई. यूजर्स ने उन्हें जमकर कोसा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →