भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी, बोलीं- मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ, आज मुझे दर्शन करने का मौका मिला
शिल्पा शेट्टी को अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया. इस मौके पर शिल्पा और उनकी मां पीले रंग के सूट में दिखीं. पहले उन्होंने मंदिर के बाहर लगे दीपस्तंभ का दर्शन किया और मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए.
Follow Us:
60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मकर संक्रांति के मौके पर भगवान जगन्नाथ के दर पर पहुंचीं थी.
पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को अपनी मां सुनंदा के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया. उनका दर्शन करने का एक्सपीरियंस भावुक कर देने वाला रहा. उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि आज के विशेष दिन भगवान जगन्नाथ के अद्भुत दर्शन करने का मौका मिला.
भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को अपनी मां सुनंदा शेट्टी के साथ पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया. इस मौके पर शिल्पा और उनकी मां पीले रंग के सूट में दिखीं. पहले उन्होंने मंदिर के बाहर लगे दीपस्तंभ का दर्शन किया और मंदिर के गर्भगृह में जाकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर जगन्नाथ मंदिर में विशेष आयोजन होता है और भगवान को 56 भोग अर्पित किया जाता है, जिसमें तिल और मौसमी सब्जियों से बनी खिचड़ी विशेष होती है.
Puri, Odisha: Bollywood actress Shilpa Shetty Kundra visited the Shree Jagannath Temple in Puri to seek the blessings of Lord Jagannath. pic.twitter.com/3bV5wHlZ2v
— IANS (@ians_india) January 15, 2026
‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ, आज मुझे दर्शन करने का मौका मिला’
शिल्पा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज के दिन दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने मंदिर प्रशासन को विशेष धन्यवाद दिया, क्योंकि उन्हीं की वजह से उन्हें अच्छे से प्रभु जगन्नाथ के दर्शन हो पाए. एक्ट्रेस ने कहा, आज मुझे दर्शन करने का मौका मिला, मैं बहुत खुशकिस्मत हूँ. जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने सब कुछ बहुत अच्छे से ऑर्गनाइज़ किया. बेहतरीन इंतज़ाम और गाइडेंस के लिए टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने बहुत बढ़िया काम किया है"
Puri, Odisha: On her visit to the Jagannath Temple, actress Shilpa Shetty says, "I am so fortunate to have had the darshan today. The officials at Jagannath Temple organised everything very well. Thank you very much to the team for the excellent arrangements and guidance. You… pic.twitter.com/K2JM9rxmsg
— IANS (@ians_india) January 15, 2026
मंदिरों के दर्शन करती रहती हैं शिल्पा शेट्टी
यह पहली बार नहीं है जब उन्हें अलग-अलग मंदिरों के दर्शन करते हुए देखा गया हो. वे मथुरा, वृंदावन, शिरडी और लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए जाती रहती हैं. बीते साल नवंबर के महीने में एक्ट्रेस साईं बाबा की कफनी और पादुका अपने घर लेकर आई थीं और कीर्तन के साथ भव्य आयोजन किया था. साईं बाबा की कफनी और पादुका को अपने घर लाना और पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है. कफनी का अर्थ है वह चोला जिसे साईं बाबा ने धारण किया था और पादुका यानी चप्पल. शिल्पा पवित्र कफनी और पादुका को घर लाते हुए कृतज्ञता और प्रेम से भरा महसूस कर रही थी और अपने पूरे परिवार के लिए प्रार्थना भी की.
60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा-राज
बता दें कि अभिनेत्री और उनके पति राज कुंद्रा 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फंसे हैं. कोर्ट ने एक्ट्रेस के देश से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी है.
यह भी पढ़ें
एक्ट्रेस को इवेंट के लिए बाहर जाना था और उन्होंने कोर्ट में याचिका भी डाली थी, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि पहले 60 करोड़ रुपए वापस करें और फिर कहीं भी जाएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें