Advertisement

'मैं यहां हूं, मुझे निकालो...', सपने में आए भगवान, बताया मूर्ति का स्थान…की गई खुदाई, फिर जो मिला उसे देख हर कोई स्तब्ध!

Uttar Pradesh News: यूपी के उन्नाव में एक शख्स का सपना सच हो गया. उसे सपने में भगवान आ रहे थे और कह रहे थे कि मैं यहां हूं, मुझे निकालो. जब उसकी खुदाई हुई तो मूर्ति सच में वहीं निकली जैसा बताया गया था.

'मैं यहां हूं, मुझे निकालो...', सपने में आए भगवान, बताया मूर्ति का स्थान…की गई खुदाई, फिर जो मिला उसे देख हर कोई स्तब्ध!
उन्नाव में खुदाई मिले भगवान! तस्वीर X

यूपी के उन्नाव से एक रोचक खबर सामने आ रही है. दरअसल, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित बिचपरी गांव में एक शख्स को आया सपना सच हो गया. यहां पिछले 25 दिनों से अमर पाल को उसके सपने सोने नहीं दे रहे थे. उसे नींद में यही दिख रहा था कि भगवान की प्रतिमा किसी खास जगह पर जमीन के अंदर दबी हुई है और उसे बाहर निकालकर स्थापित किया जाए.

सच हो गया शख्स का सपना

इतना ही नहीं, पाल ने अपने सपनों को सच करने का फैसला किया. उसने सपने में आ रही जगह को चिन्हित कर खुदाई की, तो एक खेत में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई के दौरान अष्टधातु जैसी दिखने वाली खाटू श्याम जी की मूर्ति निकली. पाल ने यह खुदाई अपने सपने में आने वाली जगह पर सुबह 9 बजे शुरू की थी, जहां से पीले रंग की अष्टधातु मूर्ति निकली, जिसकी खबर पूरे गांव और आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई. लोगों ने प्रतिमा के निकलते ही उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी.

दरअसल, अमर ने बताया कि उसने बताया कि उसे सपने में बुलावा आता था. युवक ने बताई पूरी कहानी. मूर्ति निकालने वाले युवक अमर पाल ने बताया कि वह पिछले 25 दिनों से सो नहीं पा रहा था. उसे सोते-जागते बार-बार यही ख्याल आता था कि भगवान उसे अपनी जगह बता रहे हैं.

भगवान ने खुद बोला कि मैं यहां हूं, मुझे निकालो!

अमर पाल के अनुसार, सपने में उसे बार-बार कहा जा रहा था कि “मैं यहां हूं, मुझे निकालो.” कई दिनों तक उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि उसे ऐसा सपना आ भी रहा है या नहीं, और यह क्या सपना है. उसे डर लगा कि अगर वह ऐसा किसी को बताएगा तो पता नहीं लोग क्या सोचेंगे. 

खुदाई के बाद वहां क्या मिला?

आखिरकार, जैसे-तैसे उसने हिम्मत जुटाई और खुदाई की, तो उसका सपना सच हो गया. सच में वहां मूर्ति दबी मिली. ग्रामीण इसे किसी चमत्कार से कम नहीं बता रहे हैं. अब इसके बाद लोग वहां चादर बिछाकर चढ़ावा चढ़ाने लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन और पुरातत्व विभाग की टीम जांच करेगी. जैसे ही मूर्ति निकलने की सूचना क्षेत्र में फैली, वहां सैकड़ों लोगों का तांता लग गया.

पुरातत्व विभाग को दी गई सूचना!

यह भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, इसे सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का मुद्दा मानते हुए तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति पर नजर बनी हुई है. वहीं अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जानकारी भी पुरातत्व विभाग को दे दी है. प्रशासन इस बात की गहराई से जांच कर रहा है कि यह मूर्ति कितनी पुरानी है और इसके जमीन के नीचे दबे होने की सच्चाई क्या है. तब तक इलाके में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें