Advertisement

ना बीवी की मांग, ना iPhone की डिमांड, इन्हें रब से मिलने का शौक', जैश सरगना मसूद अजहर का फिदायीनों को लेकर दावा वायरल

पाकिस्तानी आतंकी और जैश सरगना मसूद अजहर की कथित एक नई ऑडियो रिकॉर्डिंग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है. इसमें अजहर दावा कर रहा है फिदायीनों को आगे भेजने का दबाव है, लेकिन वो उनकी संख्या नहीं बताएगा.

ना बीवी की मांग, ना iPhone की डिमांड, इन्हें रब से मिलने का शौक', जैश सरगना मसूद अजहर का फिदायीनों को लेकर दावा वायरल
Masood Azhar (File Photo)

पाकिस्ता में सरकार और आतंकियों के बीच सांठगांठ किसी से छिपी नहीं है. पाक फौज के पाले, उसी के इशारों पर चलने वाले, उसके दिए टुकड़ों पर पलने वाले आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक नया ऑडियो वायरल हुआ है. इस क्लिप में वो 'शहादत' की बात तो कर रहा है लेकिन इसके साथ ही जो कह रहा है उसमें उसकी निराशा साफ झलक रही है. वो दावा कर रहा है कि उसके पास फिदायिनों की अच्छी खासी तादाद भी है.

आतंकियों का मनोबल बढ़ाना चाह रहा है मसूद अजहर

मसूद अजहर ने इस ऑडियो में “शहादत” का जिक्र करते हुए कहा है कि उसके आतंकी न किसी सांसारिक सुविधा की मांग करते हैं और न ही किसी निजी फायदे की. उसने यह भी कहा कि अगर वे संगठन में मौजूद आतंकियों की पूरी संख्या सार्वजनिक कर दें तो दुनिया भर के मीडिया में हलचल मच जाएगी, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह आतंकियों के गिरते मनोबल को उठाने की कोशिश कर रहा है और जता रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के पास बड़ी संख्या में प्रशिक्षित आतंकी मौजूद हैं.

साफ दिख रही मसूद अजहर की बौखलाहट!

ऑडियो संदेश में आतंकी की बौखलाहट साफ दिख रही है. इसमें बीवी, आईफोन, कर्जे, मोटरसाइकिल जैसी अजब-गजब बातें हैं. भारत द्वारा मई में जैश के कई ठिकानों पर की गई कार्रवाई और संगठन और परिवार के कई सदस्यों की मौत के महीनों बाद ये संदेश सामने आया है. जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली में कहा था कि 7 मई को "जब भारत ने बहावलपुर पर हमला किया था, तो मसूद का परिवार रेजा-रेजा, यानी कि टुकड़ों-टुकड़ों में बंट गया था."

'अल्लाह के वो फिदायीन और कुछ नहीं सिर्फ शहादत मांगते हैं'

मसूद अजहर ऑडियो क्लिप में बोल रहा है, "इस मजमे में अल्लाह के वो फिदायीन मौजूद हैं जो रात के तीन बजे उठ के सिर्फ अल्लाह से शहादत मांगते हैं. न ये कहते हैं कि कर्जे उतर जाएं, न ये कहते हैं कि बीवी मिल जाए, न ये कहते हैं कि मकान मिल जाए, न ये कहते हैं कि दुकान मिल जाए, न ये कहते हैं कि बच्चे आज्ञाकारी बन जाएं, न ये कहते हैं कि यूरोप का वीजा मिल जाए, न ये कहते हैं कि अमरीका का वीजा मिल जाए, न ये अल्लाह से गाड़ी मांगते हैं, न नई-नई तर्ज की मोटरसाइकिल मांगते हैं, न अल्लाह ताला से आईफोन मांगते हैं.

वो आगे कहता है, ये अल्लाह से कहते हैं, 'अल्लाह शहादत दे दे. हम अमीर के दिल में डाल दे, मुझे पहले नंबर पर कर दे, मुझे आगे कर दे,' और तरह-तरह की सिफारिशें कराते हैं."

'फिदायीनों की संख्या बता दूंगा तो हंगामा मच जाएगा'

आतंकी ने इसके साथ ही दावा किया है कि उसके पास फिदायिनों की अच्छी खासी तादाद है. वो कहता है "मुझे खत लिख-लिख के धमकियां देते हैं कि हमें जल्दी भेज दो वरना ये हो जाएगा वरना वो हो जाएगा. मुझे अल्लाह का वास्ता देकर कहते हैं, 'हमें जल्दी आगे भेज दो, हमें जल्दी आगे भेज दो.' मुझे रसूल के वास्ते दे के कहते हैं, 'हमें जल्दी आगे भेज दो.' 

मसूद अजहर आगे गीदड़भभकी देते हुए कहता है कि मुझे ये फिदायीन मदीना शरीफ की दुआएं देकर कहते हैं, 'अल्लाह आपको मदीना दिखाए, मुझे जल्दी आगे भेज दो.' कभी क्या तरीका इख्तियार करते हैं, कभी क्या तरीका इख्तियार करते हैं, रब से मुलाकात का इनको इतना शौक है. इतना शौक है कि ये एक नहीं है, ये दो नहीं है, ये एक सौ नहीं है, ये तीन सौ नहीं है, ये एक हजार नहीं है. बता दूंगा तो कल दुनिया की मीडिया में हंगामा मच जाएगा." 

मुंह छिपाता फिर रहा आतंकी पाकिस्तान!

अब जैश सरगना मसूद अजहर के ऑडियो से पूरे पाकिस्तान में सनसनी फैल गई है. पाकिस्तान मुंह छिपाता फिर रहा है. उससे जवाब देते नहीं बन रहा है.  इस भयावह ऑडियो चेतावनी में कुख्यात आतंकवादी ने भारत में घुसपैठ करने और आतंकी हमले करने के लिए "हजारों आत्मघाती हमलावरों के तैयार रहने" का दावा किया है.

UN द्वारा घोषित आतंकी है मसूद अजहर

गौरतलब है कि मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है और लंबे समय से पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है और जहर उगल रहा है. वायरल हो चुकी इस ऑडियो क्लिप में मसूद अजहर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर किसी भी समय हमला करने के लिए तैयार हैं, जिनका मुख्य लक्ष्य भारत है. आतंकी ने यह भी दावा किया है कि अगर वह बमवर्षकों की वास्तविक संख्या का खुलासा करता है, तो इससे वैश्विक समुदाय सदमे में आ जाएगा.

'1 नहीं, 2 नहीं, 100 नहीं, ये 1,000 भी नहीं...',

ऑडियो में आतंकी बोल रहा है कि ये (आत्मघाती हमलावर) एक नहीं, दो नहीं, 100 नहीं, ये 1,000 भी नहीं, अगर पूरी संख्या बता दूं, तो कल दुनिया की मीडिया में हंगामा मच जाएगा. वह आगे कहता है कि उसके योद्धा जीवन के भौतिक सुख-सुविधाओं से प्रेरित नहीं हैं और अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए शहादत देने को तैयार हैं. ऑडियो रिकॉर्डिंग की तारीख और प्रामाणिकता की अभी तक स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. ना ही NMF News इसकी सत्यता की पुष्टि करता है.

जैश को पुनर्जीवित करने का हताश प्रयास!

यह भी पढ़ें

यह पहली बार नहीं है जब अजहर ने भारत में आतंक फैलाने के अपने घिनौने और दुष्ट इरादों को स्पष्ट किया है. वह 2001 के संसद हमले और 2008 के मुंबई हमलों सहित कई आतंकी हमलों की साजिश रचने का मुख्य आरोपी है. शुरुआत में, मसूद अजहर की ऑडियो चेतावनियों को दुष्प्रचार फैलाने और खोखली धमकियां देकर अपने ही संगठन को पुनर्जीवित करने का एक और हताश प्रयास माना जा रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें