Advertisement

अमरूद खाने पर सिपाही को मिला नोटिस… जवान के जवाब से ‘साहब’ भी हैरान, सोशल मीडिया पर मजेदार लेटर Viral

ऑन ड्यूटी अमरूद खाना SDRF सिपाही को भारी पड़ गया. मामला अनुशासनहीनता में आ गया, घोर लापरवाही मानकर विभाग ने जवान को नोटिस भेजकर जवाब मांग लिया.

अमरूद खाने पर सिपाही को मिला नोटिस… जवान के जवाब से ‘साहब’ भी हैरान, सोशल मीडिया पर मजेदार लेटर Viral

आपदा से निपटने वाली SDRF पर उस वक्त चर्चा में आ गई. जब एक सिपाही को सरकारी नोटिस मिल गया. ऑफिसर का कुसूर केवल इतना था कि इसने ऑन ड्यूटी अमरूद खा लिया था. जी हां एक अमरूद और बात डिपार्टमेंट की साख पर आ गई. वर्दी पर सवाल उठ गए, मामला लापरवाही का नहीं घोर लापरवाही का बन गया. 

बाढ़, भूकंप, लैंडस्लाइड, ऐसी आपदाओं से निपटने वाली SDRF अचानक अपने अमरूद प्रकरण को लेकर चर्चा में आ गई. हुआ ये था कि इस फोर्स के एक सिपाही ने ड्यूटी के बीच अमरूद तोड़कर खा लिया था. ये बात विभाग को इतनी नागवार गुजरी की सिपाही से जवाब मांग लिया गया. बकायदा उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया गया. विभाग ने कहा, आपने लापरवाही की है, अनुशासन तोड़ा है. जवाब तो देना पड़ेगा. 

क्या है पूरा मामला? 

ये मामला लखनऊ के SDRF ऑफिस परिसर में बने कमांडेंट आवास का है. जहां SDRF के सिपाही आदर्श अग्निहोत्री पहरा ड्यूटी पर थे. परिसर में एक अमरूद का पेड़ लगा था. जिस पर सुर्ख हरे, अंदर से हल्के गुलाबी रंग वाले मोटे-मोटे अमरूद चमक रहे थे. ये देख किसी का भी मन ललचा जाएगा. सिपाही आदर्श तो वहां दिन रात पहरा दे रहे थे ऐसे में भला कैसे कंट्रोल होता. उन्होंने कमांडेंट आवास के इस पेड़ से एक अमरूद तोड़कर खा लिया. फिर क्या था मामला परिसर से निकलकर सरकारी फाइल तक पहुंच गया. मामला इतना बढ़ गया कि 
लखनऊ SDRF की पहली बटालियन में तैनात सूबेदार ने सिपाही आदर्श को नोटिस भेज दिया. 

नोटिस में क्या कहा गया? 

नोटिस में आदर्श अग्निहोत्री से पूछा गया कि 'ड्यूटी के दौरान अमरूद के पेड़ से किसी अज्ञात ने अमरूद तोड़ लिए, जिसे ना आपने रोका और न ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया. यह कृत्य आपकी अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति शिथिलता को प्रदर्शित करता है.'

फोटो- सिपाही को भेजा गया नोटिस

आमतौर पर जो नोटिस ड्यूटी के दौरान नदारद रहने, आदेशों का पालन न करने और नियमों की अनदेखी करने पर मिलता है. वो अमरूद खाने पर मिला है. सिपाही हैरान जरूर हुआ लेकिन उसने विभाग को माकूल जवाब भी दिया और जिस अंदाज में जवाब दिया. उसकी भी कम चर्चा नहीं हो रही. 

SDRF जवान ने दिया Youtube वाला जवाब 

विभाग के नोटिस पर सिपाही आदर्श अग्निहोत्री ने काफी रोचक रिप्लाई किया. उन्होंने कहा, 'महोदय 5 जनवरी की रात स्पेशल खाने में पनीर की क्वालिटी सही नहीं थी. इसका साइड इफेक्ट ऐसा हुआ कि मेरे पेट में दर्द होने लगा. चूंकि मैं छुट्टी लेकर डॉक्टर के पास जाने में असमर्थ था तो मैंने Youtube पर एक घरेलू नुस्खा देखा. जिसमें बताया गया कि अमरूद खाने से पेट दर्द ठीक हो जाएगा. बस इसी का अनुसरण करते हुए मैंने अमरूद तोड़कर खा लिया. सिपाही ने मानवीय पहलू और मजबूरी रखते हुए इसे अपनी पहली गलती बताई और दोबारा ऐसा न करने की बात कहते हुए माफी मांगी. 

यह भी पढ़ें

जवाब सुन विभागीय अधिकारी भी सोच में पड़ गए. सिपाही आदर्श अग्निहोत्री का ये स्वीकारनामा पढ़ फैसला किया गया कि मामला यहीं खत्म कर दिया जाए. इसके बाद सिपाही पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई और माफी से बात खत्म हो गई. हालांकि सिपाही को ऐसा दोबारा न करने की सख्त चेतावनी दी गई. बहरहाल सिपाही को तो राहत मिल गई लेकिन ये मामला सूबे के SDRF महकमें से निकलकर अखबारों की सुर्खियों में छा रहा है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें