Advertisement

बच्चे ने सीएम योगी से कान में ऐसा क्या मांग लिया कि सब हंसते-हंसते हो गए लोट-पोट, जमकर वायरल है VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएम योगी ने बच्चे से पूछा क्या चाहिए? बच्चे ने इतनी बड़ी चीज मांगी कि कान में बताना पड़ा? खुद ही जान लीजिए मासूम की डिमांड!

बच्चे ने सीएम योगी से कान में ऐसा क्या मांग लिया कि सब हंसते-हंसते हो गए लोट-पोट, जमकर वायरल है VIDEO
CM Yogi With Kid Viral Video (Screengrab)

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की शख्सियत किसी से छिपी नहीं है. उनका स्वभाव भी जगजाहिर है. सीएम के बारे में विश्व-विख्यात है कि वो अच्छों के लिए बहुत ही अच्छे हैं और बुरों के लिए बहुत ही बुरे. उनके बारे में कहा जाता है कि वो बाहर से बहुत कड़क हैं और अंदर से नारियल जैसे मुलायम. इसी कारण आप देखते होंगे कि सीएम जनता दर्शन के माध्यम से स्वयं लोगों के पास जाकर मिलते हैं और उनकी समस्याओं का ऑन-स्पॉट निदान करते हैं, जहां आए दिन उनका बाल-प्रेम झलकता रहता है.

सीएम का स्वभाव रहा है कि वो बच्चों से पद और कद दोनों को इतर रखकर मिलते हैं और उन्हें दुलार करते हैं. उनके साथ हंसते हैं और बिल्कुल उन्हीं के जैसे बन जाते हैं. उनकी बच्चों के साथ हंसी को देखकर शायद ही कोई कहेगा कि यह व्यक्ति फिलहाल देश का सबसे लोकप्रिय सीएम, सबसे डिमांडिंग नेताओं में से एक और दो बार लगातार सीएम, पूर्व सांसद और गोरक्ष पीठाधीश्वर है. ऐसा योगी जगजाहिर भी नहीं होने देते.

सीएम योगी का बच्चों को दुलार, वीडियो वायरल

खैर, बात सीएम योगी के एक वीडियो की, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे सीएम बच्चे से हंसी-ठिठोली करते हैं और उनसे बातें करते हैं. इस दौरान सीएम बच्चे को पास बुलाकर प्यार से पूछते हैं कि बताओ, क्या चाहिए?

बच्चे तो बच्चे होते हैं. उन्हें क्या पता मांग क्या होती है, लोभ क्या होता है, छल-प्रपंच का उनसे क्या ही लेना देना. उन्होंने सीएम योगी से कुछ ऐसा मांग लिया, जिसके बाद सीएम के साथ मौजूद लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.

बच्चे ने सीएम योगी के कान में क्या मांगा?

दरअसल, सीएम ने जब बच्चे से पूछा कि क्या लोगे, तो बच्चा जवाब में कहता है-चिप्स. सीएम योगी ने फिर दोबारा पूछा कि क्या चाहिए, तो बच्चा आगे बढ़ता है और उनके कान में कहता है-चिप्स चाहिए. इस पर सीएम योगी जोर से हंसते हैं और कहते हैं-चिप्स चाहिए? तो बच्चा अपनी हामी भरता है. फिर सीएम जोरदार ठहाका लगाते हुए कहते हैं-लाओ भाई-लाओ, चिप्स लाओ इनके लिए. फिर सब लोग हंसते हैं.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सीएम योगी के बच्चों के प्रति प्यार पर तमाम तरह के कैप्शन दे रहे हैं.

एक अंकित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि,

“बच्चे ने इतनी भारी-भरकम डिमांड रख दी कि उसे झिझकते हुए कान में बताना पड़ा!!” 

वहीं दूसरी ओर ओसीन जैन नाम की यूजर ने इसी वीडियो पर लिखा कि,

 “दुष्टों के लिए इनके कलेजे में जितनी आग है, मासूम बच्चों के लिए उतना ही प्यार...” 

वहीं भीखू महात्रे नाम के यूजर ने लिखा कि,

“भाई, यहां लोग तरस जाते हैं बाबाजी से मिलने के लिए और ये मिलने के बाद चिप्स मांग रहा है.”

इसके अलावा एमएस भूमि नाम की एक यूजर ने लिखा कि,

“चाहता तो मंत्रिमंडल में जगह भी मांग सकता था, पर बच्चे ने सिर्फ़ चिप्स मांगे..!!” 

खैर ये बच्चा कौन है, किसका सुपुत्र है, क्या प्रयोजन था वो अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही बच्चे का नाम पता चल पाया है. हालांकि लोग इसे देखकर जमकर लोटपोट हो रहे हैं और खूब शेयर कर रहे हैं.

मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने ब्रह्म मुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से इतर आपको बताएं कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई. इस अवसर पर उन्होंने शिवावतार महायोगी से लोकमंगल तथा सभी नागरिकों के सुखमय-समृद्धमय जीवन की प्रार्थना की. महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

CM योगी ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से ही पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र धर्मस्थलों पर जाकर आस्था को नमन कर रहे हैं. गोरखपुर में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी भगवान गोरखनाथ जी को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई. लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाना मेरा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि आज गुरुवार को गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पंक्ति में लगकर श्रद्धापूर्वक खिचड़ी चढ़ा रहे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी प्रातः 4 बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा संपन्न होने के उपरांत भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है.

गोरखनाथ मंदिर में जुटे लाखों श्रद्धालु!

गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु आए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति भारत के पर्व और त्योहारों की परंपरा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. वास्तव में सूर्यदेव इस जगत की आत्मा हैं. जगतपिता सूर्य की उपासना का पर्व हर प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए प्रशस्ति-तिथि माना जाता है. आज के बाद सनातन धर्म की परंपरा में सभी मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने कहा कि सूर्य का जो अयन-वृत्त है, ज्योतिषीय परंपरा के अनुसार वह 12 विभिन्न भागों में विभाजित है. एक राशि से दूसरी राशि में सूर्यदेव के संक्रमण को संक्रांति कहा जाता है और जब धनु राशि से मकर राशि में भगवान सूर्य का संक्रमण होता है, तो यह मकर संक्रांति कहलाता है. मकर राशि से अगले छह माह तक यानी मिथुन राशि तक सूर्य भगवान उत्तरायण रहेंगे. उत्तरायण का जो समय होता है, उसमें दिन बड़े और रात्रि छोटी होती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें