‘जिन्होंने मेरा घर गिराया था…’ BMC चुनाव में उद्धव ठाकरे की हार पर कंगना का करारा हमला, पीएम मोदी-फडणवीस को दी बधाई
Kangana on BMC election: बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे की हार पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना राणावत ने करारी प्रतिक्रिया दी है.
Follow Us:
‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है तूने फिल्म माफिया के साथ मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है’. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना राणावत का यह बयान अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. कारण, बीएमसी चुनाव में ठाकरे बंधुओं की करारी हार है. दरअसल, साल 2020 में, जब शिवसेना सत्ता में थी, बृहन्मुंबई नगर निगम ने कंगना के बंगले के एक हिस्से को अवैध बताकर गिरा दिया था, जो एक बड़ा विवाद बन गया था. वहीं, अब बीएमसी चुनाव के नतीजों में ठाकरे ब्रदर्स को मुँह की खानी पड़ी है.
कंगना ने पीएम मोदी, सीएम फडणवीस को दी बधाई
कंगना राणावत ने बीएमसी (BMC) के चुनाव में जीत के लिए अपनी पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बधाई दी है. कगंना कहा कि, "मैं महाराष्ट्र BMC चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत से बहुत खुश हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और महाराष्ट्र के पूरे बीजेपी परिवार को इस अविश्वसनीय भगवा लहर के लिए बधाई देती हूं."
‘मुझे गाली दी, मेरा घर गिराया’
कंगना ने आगे कहा, "यह हम सभी के लिए एक बड़ी जीत है." अपनी प्रॉपर्टी के खिलाफ BMC की कार्रवाई को याद करते हुए, जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने "दुर्भावना के अलावा कुछ नहीं" बताया था. एक्ट्रेस ने कहा, “जिन्होंने मुझे गाली दी, मेरा घर गिराया, मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज महाराष्ट्र ने उन्हें छोड़ दिया है."
‘धमकाने वालों को जनता से सबक सिखाया’
उन्होंने आगे कहा, "मुझे खुशी है कि ऐसे महिला विरोधी, धमकाने वाले और भाई-भतीजावाद माफिया को जनता जनार्दन सही जगह दिखा रही है." कंगना का यही बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और इसे एक तरह से बदला के तौर पर भी देखा जा रहा है.
बीएमसी चुनाव परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को बीएमसी चुनाव 2026 के परिणाम घोषित किए गए. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी को विजयी उम्मीदवारों के पक्ष में पड़े कुल वोटों का 45.22% हासिल हुए. कुल 227 वार्डों में बीजेपी ने 89 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना(UBT) 65 सीटों पर सिमट कर रह गई. वहीं, कांग्रेस ने 24 सीटें, AIMIM ने 8 और MNS ने कुल 6 सीटों पर जीत हासिल की. इसके अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 29, एनसीपी ने 3, सपा ने 2 और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 1 सीट पर कब्जा किया.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें