Advertisement

Bigg Boss 18 में होगी इस हसीना की Wild Card Entry, Vivian Dsena को लगेगा 440 Volt का झटका !

बिग बॉस ने शो के प्रीमियर में ही Vivian Dsena और Alice Kaushik को शो का फाइनलिस्ट बना दिया है। बिग बॉस के इस खुलासा ने सभी घरवालों को हैरान कर दिया था।वहीं अब लीजिए बिग बॉस ने भी घरवालों के साथ खेल खेलना शुरु कर दिया है। बता दें कि अभी शो को शुरु हुए दो दिन भी नहीं हुए और मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री कराने का मन बना लिया है।बताया जा रहा है की जल्द ही शो में एक हसीना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करने वाली है।इस हसीना की शो मे एंट्री होने से Vivian Dsena को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है।

08 Oct, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
02:03 PM )
Bigg Boss 18 में होगी इस हसीना की Wild Card Entry, Vivian Dsena को लगेगा 440 Volt का झटका !
बिग ब़ॉस सीज़न 18 शुरु हो चुका है। इस बार शो में 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री की है। 6 अक्टूबर को सलमान खान के इस शो का आग़ाज़ हो चुका है। शो  के शुरु होते ही लड़ाई झगड़े भी शुरु हो गए हैं। हाल ही में शो में बग्गा और रजत दलाल की जमकर लड़ाई हुई थी। वहीं उसके बाद चुम और शहज़ादा के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ था।पहले दिन से ही शो में तू-तू मैं मैं देखने को मिल रही है। फ़िलहाल घर का माहौल देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की शो में जल्द ही बड़ा तांडव देखने को मिलेगा।वहीं इस बीच शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जिससे जानने के बाद Vivian Desan के भी होश उड़ने वाले हैं।

दरअसल बिग बॉस ने शो के प्रीमियर में ही Vivian Dsena और Alice Kaushik को शो का फाइनलिस्ट बना दिया है। बिग बॉस के इस खुलासा ने सभी घरवालों को हैरान कर दिया था।वहीं अब लीजिए बिग बॉस ने भी घरवालों के साथ खेल खेलना शुरु कर दिया है। बता दें कि अभी शो को शुरु हुए दो दिन भी नहीं हुए और मेकर्स ने शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री कराने का मन बना लिया है।बताया जा रहा है की जल्द ही शो में एक हसीना वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री करने वाली है।इस हसीना की शो मे एंट्री होने से  Vivian Dsena को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है।

मीडिया रिपोट्स की माने तो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर कोई और नहीं बल्कि Vivian Dsena की Ex- Wife आने वाले हैं।एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो शो में एक्टर की Ex - Wife वाहजिब दोराबाजी नज़र आने वाली है।बता दें कि वाहजिब दोराबाजी Vivian की पहली बीवी भी हैं। वाहजिब की शो में एंट्री होने से Vivian और उनके बीच में जमकर तकरार देखने को मिलेगी।इसी के साथ शो में कई चौंकाने वाले खुलासे भी होंगे।हालाँकि अभी तक वाहजिब की एंट्री को लेकर शो के मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। वहीं वाहजिब ने भी शो में एंट्री करने पर किसी तरह की कोई चुप्पी तोड़ी है।वैसे अगर एक्टर की Ex- Wife शो में आती हैं तो बिग बॉस के घर में जडमकर हंगामा देखने को मिलेगा।

बता दें कि Vivian की वाहजिब से मुलाक़ात सीरियल क़सम से के सेट पर हुई थी, इस शो सेट पर जैसे ही दोनों ने मिलान जुलना शुरु किया।दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।इस शो के दौरान ही दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई थी, फिर साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी।लेकिन दोनों की शादी ज़्यादा चल नहीं पाई। साल 2021 में दोनों ने तलाक़ ले लिया था। वहीं इसके बाद Vivian Dsena ने साल 2022 में एक Egypt की जर्नलिस्ट नौरानी अली से शादी कर ली थी। कहा जाता है की Vivian ने इस शादी को सालो तक सभी से छिपा कर रखा था। बता दें विवियन और नोरानी की बेटी भी है और दोनों इंडिया से बाहर रहते हैं। 

बात करें बिग ब़ॉस सीज़न 18 की तो इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है। इस बार मे वो शहज़ादा धामी,अविनाश मिश्रा,चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, नायरा बनर्जी , हेमा शर्मा, रजत दलाल, तजिंदर बग्गा, और ईशा सिंह समेत कई हस्तियों ने शिरकत की है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कब तक होती है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें