Advertisement

फिल्म 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर होगी रिलीज, आमिर खान ने हाथ जोड़कर माफी मांगी, कहा - मैंने आप लोगों से झूठ बोला था...

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी. हालांकि, इसे देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. इसके लिए 100 रुपए की पेड-पर-व्यू राशि तय की गई है. इस बात की घोषणा के दौरान आमिर खान ने कहा कि 'यह एक पारिवारिक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि पूरा परिवार साथ में बैठकर यह फिल्म देखे.'

Image Credit: aamir khan production

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' थिएटर, मल्टीप्लेक्स में शानदार प्रदर्शन के बाद अब यूट्यूब पर रिलीज होने को तैयार है. इस बात की घोषणा फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान ने की है. आमिर खान ने यूट्यूब पर रिलीज करने की घोषणा के दौरान जनता से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है. दरअसल, आमिर खान ने फिल्म की रिलीज से पहले कहा था कि यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी. 

यूट्यूब पर रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज होगी. हालांकि, इसे देखने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे. इसके लिए 100 रुपए पे-पर-व्यू के हिसाब से तय की गई है. इस बात की घोषणा के दौरान आमिर ने कहा कि 'यह एक पारिवारिक फिल्म है और मैं चाहता हूं कि पूरा परिवार साथ में बैठकर यह फिल्म देखे. मेरी पहली पसंद हमेशा थिएटर ही रहेगी.' उन्होंने कहा कि जब तक हमारा थिएट्रिकल रन खत्म होगा, हो सकता है कि हम एक करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएं, लेकिन जो लोग फिल्म नहीं देख पाए उनके बारे में क्या? 

'मेरी कोशिश है कि यह फिल्म हर एक व्यक्ति तक पहुंचे'

आमिर खान ने कहा कि 'उनकी कोशिश है कि यह फिल्म हर एक घर तक पहुंचे. मैं इसे हर ऑडियंस तक पहुंचाना चाहता हूं. यह ऑडियंस पर निर्भर है कि वह फिल्म कब देखना चाहता है. मुझे लगा कि यह पे-पर-व्यू मॉडल लाने का सही समय है. 

कहां देख सकेंगे इस फिल्म को? 

बता दें कि फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आप आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. आमिर खान ने इस बात की भी घोषणा की कि आने वाले समय में आमिर खान प्रोडक्शंस की सारी फिल्में यूट्यूब पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि 'दूसरे प्रोड्यूसर्स की फिल्में भी वह अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाने को तैयार है. बशर्ते हमारी कोर टीम, जिसमें मैं और अपर्णा शामिल हैं. उनको वह कंटेंट पसंद आए. हमारा मॉडल सब्सक्रिप्शन पर नहीं, बल्कि पे-पर-व्यू पर आधारित है.'

'मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं'

आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर कहा था कि यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, लेकिन अब जब यह फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो रही है, तो इसी बात को लेकर आमिर ने लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि 'मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं, जिनसे मैंने झूठ कहा कि मैं फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज नहीं कर रहा. यह मैंने ऐसा इसलिए कहा था, ताकि थिएट्रिकल बिजनेस को नुकसान न हो. मैं थिएटर बिजनेस के प्रति वफादार हूं. चूंकि यह हमारा पहला प्रयोग था, इसलिए मुझे मजबूरी में झूठ बोलना पड़ा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →