Swara Bhasker ने Kangana Ranaut पर कही ऐसी बात, बॉलीवुड हो जाएगा हैरान
बॉलीवुड एक्ट्रस स्वरा भास्कर अपनी फ़िल्मों के लिए कम और अपने बयानों की वजह से ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती हैं।आख़िरी बार स्वरा भास्कर किस फ़िल्म में नजर आई थी, शायद ही कोई जनता हो, लेकिन पिछली बार वो अपने किस बयान की वजह से सुर्ख़ियों में आई थी, ये सब जानते हैं।कंगना के थप्पड़ कांड पर बोलकर स्वरा भास्कर काफ़ी ट्रोल हुई थी।वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर से कंगना पर बयान देकर चर्चाओं में आ गई है।
Follow Us:
एक टाइम था , जब दोनों के बीच अच्छी खासी bonding दी थी, लेकिन दोनों की विचार धारा बिल्कुल अलग है। सुशांत के जाने माने कंगना ने जिस तरह से बॉलीवुड के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था, उसके बाद स्वरा और कंगना के बीच कई बार ज़ुबानी जंग चिढ़ गई थी।एक दूसरे से बात करना तो दूर, साथ ही फ़िल्में करना भी दोनों ने बंद कर दिया था।अब स्वरा का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वो बता रही हैं की उनकी कंदना संग दोस्ती कैसे ख़त्म हुई।स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा की - ‘दुर्भाग्य की बात यह है कि कभी-कभी लोगों से अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी मुश्किल होता है। लेकिन ठीक है। लोग कहते हैं कि आप राजनीति के चलते अपने दोस्त खो रहे हो। लेकिन मैंने हाल ही में एक मीम देखा था जिसमें लिखा था कि आप राजनीति के चलते नहीं वैल्यू के चलते दोस्त खोते हैं। क्योंकि आपकी राजनीति आपकी नैतिकता और सिद्धांतों को दिखाती है। ये आपके नैतिकता वैल्यू सिस्टम को दिखाती है।’
स्वरा भास्कर ने आगे कहा की -
तो देखा आपने स्वरा भास्कर ने आख़िरकार बात ही दिया आख़िर उनकी औेर कंगना की दोस्ती कैसे टूटी।बता दें कि ये पहली बार जब स्वरा ने कंगना रनौत को लेकर बयान दिया हो, कुछ दिनों पहले उन्होंने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर भी रिेएक्ट किया था।स्वरा ने कहा था की -
स्वरा भास्कर ने आगे कहा था -
बात करें कंगना की तो वो नवनिर्वाचित सांसद बन गई है।बीजेपी ने हिमाचल की मंडी सीट से कंगना को लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कंगना का मुक़ाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य से हुआ था। मंडी की जनता ने कंगना को भारी मतों से जीत दिलाई है। वो क़रीब 74 हज़ार से ज़्यादा वोटों से विक्रमादित्य को मात देने में कामयाब हुई थी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की स्वरा की बातों पर कंगना रनौत किस तरह से रिएक्ट करती हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement