Advertisement

Zaheer Iqbal से Sonakshi ने की शादी तो अब माँ Poonam ने दिया हैरान करने वाला बयान !

हाल ही में शत्रुघ्न अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो पर आए थे ।इस दौरान उनके शो पर पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी और दामाद ज़हीर इक़बाल भी मौजूद थे । शो के दौरान शत्रुघ्न ने पर्सनल और शादी शुदा लाइफ़ को लेकर बात की थी । वहीं इसी दौरान सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा ने सबके सामने कुछ ऐसा बोल दिया,जिसके सोनाक्षी और ज़हीर असहज हो गए।

29 Nov, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
12:11 AM )
Zaheer Iqbal से Sonakshi ने की शादी तो अब  माँ Poonam ने  दिया हैरान करने वाला बयान !
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति ज़हीर इकबाल शादी के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं, तमाम विवादों और हंगामे के बीच इस कपल की शादी हुई थी। वहीं अब दोनों एक बार फिर से अपनी शादी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा ने अपने दामाद ज़हीर इक़बाल पर सबके सामने तंज कंस दिया था, जिसके बाद सोनाक्षी को बीच में आकर तुरंत बात को सँभालना पड़ा था । 

आख़िर ऐसा क्या हो गया चलिए बताते हैं आपको…दरअसल बात कुछ ऐसी है की हाल ही में शत्रुघ्न अपने परिवार के साथ कपिल शर्मा के शो पर आए थे ।इस दौरान उनके शो पर पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी और दामाद ज़हीर इक़बाल भी मौजूद थे । शो के दौरान शत्रुघ्न ने  पर्सनल और शादी शुदा लाइफ़ को लेकर बात की थी । 

वहीं इसी दौरान सोनाक्षी की माँ पूनम सिन्हा ने सबके सामने कुछ ऐसा बोल दिया,जिसके सोनाक्षी और ज़हीर असहज हो गए, दरअसल कपिल के शो के दौरान पूनम ने दामाद ज़हीर इक़बाल पर तंज कस दिया था । लेकिन सोनाक्षी ने इस मामले को बेहद ही अच्छे तरह से हैंडल कर बात को हंसकर टाल दिया है। 

कपिल के शो पर बातचीत के दौरान पूनम सिन्हा ने कहा था - “मेरी मम्मी ने कहा था कि हमेशा उससे शादी करना जो तुमको ज्यादा प्यार करे।” वो तो मैंने सुन लिया, कर भी लिया। लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की,जिससे ये ज्यादा प्यार करती है।" 

इस पर सोनाक्षी सिन्हा बीच में बात को संभालते हुए बोलती हैं कि- ये थोड़ा डिबेटेबल हो जाएगा। जहीर इकबाल को लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है। मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं। अब सेटल कौन करेगा ये मामला?

अब पूनम सिन्हा ने जिस तरह से कपिल के शो पर ये बात कही है, उसके बाद से ही वो चर्चा में आ गई हैं, रेडिट पर कपिल के शो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूनम सिन्हा के बयान पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - Inka pakka kalesh hua hoga ghar jaake.

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - हे भगवान, यह वास्तव में देखने में बहुत दुखद और अजीब था। उन्हें लगा कि उनका बयान बिल्कुल अलग दिशा में जा रहा है और उन्होंने कुछ ज्यादा ही जल्दी जश्न मना लिया। आप देख सकते हैं कि जो कुछ हुआ उससे वह थोड़ा आहत हुआ।

इतना ही नहीं एक यूज़र ने लिखा - जिस तरह से सोनाक्षी ने इसे संभाला वह वाकई प्रभावशाली है। लेकिन मुझे उस आदमी के लिए सचमुच बहुत बुरा लगा।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - मतलब ये कि सोनाक्षी के अलावा ये कोई नहीं चाहता था..

तो देखा आपने लोग किस कदर पूनम सिन्हा के बयान पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं की उन्हें जहीर इक़बाल के लिए बुरा लग रहा है । बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल की शादी को 3 महीने से ज़्यादा हो गए हैं। 23 जून को धूम धाम से इस कपल ने शादी की थी।सोनाक्षी और जहीर ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फ़ैसला किया था। इन दोनों की शादी काफ़ी चर्चा में रही थी। दरअसल इनकी शादी पर जमकर बवाल भी मचा था।दरअसल इस शादी को लेकर सोशल मीडिया कई तरह की अफ़वाहें उड़ी थी।सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए गए थे की  सोनाक्षी की शादी से उनके भाई लव और कुश खुश नहीं थे।वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था की शत्रुध्न सिन्हा भी बेटी से नाराज़ थे।

बता दें कि सोनाक्षी औेर ज़हीर ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने 23 जून को ना ही तो हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी और ना ही मुस्लिम रिवाजों से शादी की थी।बल्कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी।इसके बाद दोनों ने एक ग्रेंड  Reception पार्टी होस्ट की थी। जिसमें में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी।तमाम बॉलीवुड स्टार्स सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।बता दें कि ये Reception Party शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में हुई थी।

बता दें कि भले ही दोनों की शादी बड़े ही धूम घाम से हुई थी, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा को मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से काफ़ी ट्रोल किया गया था।इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने  इस कपल पर लव जिहाद करने के आरोप भी लगाए थे।सोनाक्षी पर लोगों का जमकर ग़ुस्सा फूट रहा था। ये नाराज़गी इस कदर बढ़ गई थी की बिहार में सोनाक्षी को ना घुसने तक की धमकी दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें