Advertisement

Bigg Boss OTT 3 से कटा Salman Khan का पत्ता, अब ये एक्टर करेगा शो Host

बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैं।ये शो काफ़ी दिनों से अपने तीसरे सीजन को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो के पिछले दो सीज़न लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए थे।वहीं तीसरे सीज़न को लेकर भी आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आ रही है।दरअसल शो के मेकर्स बीते कई दिनों से टीवी की जानी मानी हस्तियों को इस शो के लिए अप्रोच कर रही हैं।इसी बीच सुनने में आ रहा है की बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 से सलमान खान का पत्ता साफ़ हो गया है।

बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 का फैंस बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार कर रहे हैंये शो काफ़ी दिनों से अपने तीसरे सीजन को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है इस शो के पिछले दो सीज़न लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए थेवहीं तीसरे सीज़न को लेकर भी  आए दिन कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने रही हैदरअसल शो के मेकर्स बीते कई दिनों से टीवी की जानी मानी हस्तियों को इस शो के लिए अप्रोच कर रही हैंइसी बीच सुनने में रहा है की बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 से सलमान खान का पत्ता साफ़ हो गया है मीडिया रिपोट्स की माने तो सलमान खान इस बार बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 को होस्ट नहीं करने वाले हैं।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही फैंस को ज़ोर का झटका लगा है।बता दे कि बिग बॉस ओटीटी सीज़न  3 का ऑफिशियल टीजर सामने गया है, जिसे देख फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं इस टीजर को देखने के बाद अब लोग ये बातें कर रहे हैं की बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 में सलमान खान की जगह कोई और बड़ा एक्टर नज़र आएगा।जो की इस बार शो को होस्ट करेगा।बता दें कि शो के टीजर में बिग बॉस के पूराने कंटस्टेंट दिखाए गए हैं और इसी के साथ बिग बॉस कहते हैं की अग़ला सीज़न एक दम झक्कास होने वाला है।

अब टीजर के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की इक्कास का ज़िक्र कर मेकर्स ने एक बड़ा हिंट दिया है। मीडिया रिपोट्स में ऐसा कहा कहा जा रहा है की बिग बॉस ओटीटी सीज़न 3 को इस बार अनिल कपूर हो होस्ट करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब अनिल कपूर इस बड़े Reality show को होस्ट करते नजर आएंगे।वैसे अनिल कपूर के अलावा भी कई स्टार्स के नाम भी सामने रहे हैं जो सलमान की जगह शो को होस्ट कर सकते हैं। अनिल कपूर के अलावा ऐसा कहा जा रहा है की सीजन 3 को सजंय दत्त और करण जौहर भी होस्ट कर सकते हैं।दरअसल करण जौहर और संजय दत्त पहले भी बिग बॉस होस्ट कर चुके हैं। ऐसे में मेकर्स इनमे से किसी एक को भी होस्टिंग की कमान भी सौंप सकते हैं।

सलमान खान ही सालो से बिग बॉस होस्ट करते रहे हैं।फैंस उनकी जगह किसी और इस शो को होस्ट करता नहीं देख सकते,लेकिन एक्टर के बिजी schedule की वजह से इस बार फैंस को दूसरा होस्ट मिलने वाला है।सुनने में रहा है की सलमान इस वक़्त अपने दूसरे वर्क कमीटमेंटस की वजह से काफ़ी ज़्यादा बिजी चल रहे हैं। जिस वजह से वो बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं कर पाएँगे।यही वजह है की अब उनकी जगह अनिल कपूर शो को होस्ट करते दिखाई दे सकते हैं।हालाँकि अनिल के अलावा संजय दत्त और करण जौहर भी होस्टिंग के लिए क़तार में लगे हैं।

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 अगले महीने जून में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा इस शो के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं दूसरे सीज़न में सलमान खान बतौर होस्ट नजर आए थे। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 को यूट्यूबर एल्विश यादव ने जीता था वहीं शो के रनरअप अभिषेक मल्हान थे।बताते चले की बिग बॉस ओटीटी 3 में कई जानी मानी हस्तियाँ नज़र सकती हैं। शो के लिए शिवांगी जोशी, शहज़ादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, अरहान बहल समेत कई स्टार्स नज़र सकते हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस ओटीटी 3 को कौन होस्ट करता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →