Advertisement

'गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान है सलमान', दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक्टर पर लगाएं गंभीर आरोप

अभिनव कश्यप का सलमान और उनके परिवार संग रिश्ता इतना बिगड़ गया कि उन्हें ‘दबंग 2’ से बाहर कर दिया गया. इस पर उन्होंने कहा, “कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई थी. ये लोग बदतमीज और गुंडे हैं. काम करना नहीं है, सिर्फ एहसान करना है. मुझे झूठ बोलना नहीं आता. कुरेदोगे तो सच सुनना पड़ेगा.”

19 Sep, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
02:03 AM )
'गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान है सलमान', दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक्टर पर लगाएं गंभीर आरोप

सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दबंग’ (2010) ने जहां उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के लिए यह कड़वे अनुभवों से भरी रही. हाल ही रिलीज के 15 साल पूरे करने वाली इस फिल्म को लेकर अभिनव ने एक बार फिर सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

'गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान है सलमान'

अभिनव कश्यप ने इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान की ‘दबंग’ से पहले की इमेज ‘छिछोरा और मवाली’ जैसी थी. उन्होंने दावा किया कि सलमान अपनी फिल्मों ‘वांटेड’ और ‘तेरे नाम’ की वजह से ऐसी छवि बना बैठे थे और ‘दबंग’ ने उनकी इमेज को पूरी तरह बदल दिया.

उन्होंने कहा, “सलमान कभी काम में शामिल नहीं होते. उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. वह सिर्फ एहसान जताने आते हैं. वह बदतमीज, गंदा इंसान और गुंडा है.”

बिन बताएं सोनाक्षी को किया साइन 

डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग तक में उन्हें शामिल नहीं किया गया. सोनाक्षी सिन्हा को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया गया और उन्हें सिर्फ बाद में सूचना दी गई.

‘दबंग 2’ छोड़ने की वजह बताई

अभिनव कश्यप का सलमान और उनके परिवार संग रिश्ता इतना बिगड़ गया कि उन्हें ‘दबंग 2’ से बाहर कर दिया गया. इस पर उन्होंने कहा, “कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई थी. ये लोग बदतमीज और गुंडे हैं. काम करना नहीं है, सिर्फ एहसान करना है. मुझे झूठ बोलना नहीं आता. कुरेदोगे तो सच सुनना पड़ेगा.”

सलमान और परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग नॉर्मल इंसान नहीं, अपराधी हैं. सलमान को गैरकानूनी हथियार रखने के केस में सजा हो चुकी है. वह एक सजायाफ्ता अपराधी हैं, जो जमानत पर बाहर हैं.”

पहले भी निकाली थी भड़ास

यह भी पढ़ें

साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी अभिनव कश्यप ने सलमान और उनके परिवार पर उनके करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि खान परिवार ने मिलकर उन्हें ‘दबंग 2’ से बाहर करवाया और उनके कई प्रोजेक्ट्स रोक दिए. इस मामले में अरबाज खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें