Advertisement

'ना भाई, इससे पंगा कौन लेगा', रोहित शेट्टी ने क्यों कंगना रनौत के सामने झुककर मांगी माफी और जोड़ लिए हाथ!

कंगना रनौत का बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों के साथ 36 का आंकड़ा है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस और जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी का एक पूराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कंगना से पंगा लेने से बचते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस के आगे हाथ तक जोड़ लिए. आखिर ऐसा क्या हुआ चलिए बताते हैं आपको.

28 May, 2025
( Updated: 28 May, 2025
02:00 PM )
'ना भाई, इससे पंगा कौन लेगा', रोहित शेट्टी ने क्यों कंगना रनौत के सामने झुककर मांगी माफी और जोड़ लिए हाथ!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. इंडस्ट्री में एक्ट्रेस से पंगा लेने से पहले लोग कई बार सोचते हैं, क्योंकि उनका एक बार किसी के साथ विवाद हो जाए वो इतनी आसानी से सामने वाले को छोड़ती नहीं हैं.

वहीं बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कंगना के साथ पंगा लेने से डर लगता है. दरअसल सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक पूराना वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जो कि साल 2018 में ‘इंडियाज नेवस्ट सुपरस्टार्स’ का है. इस शो में कंगना गेस्ट के तौर पर पहुंची थी. वहीं शो के जज के तौर पर करण जौहर-रोहित शेट्टी नजर आए थे. 

कंगना से पंगा लेना नहीं चाहते रोहित शेट्टी!

वहीं इसी शो के दौरान  रोहित शेट्टी ने मजाक मजाक में कह दिया है की वो कंगना रनौत से पंगा लेना नहीं चाहते. दरअसल शो के दौरान टिंग के एक एपिसोड में करण जौहर ने कुछ एक्टिंग गेम्स प्ले कराने का फैसला किया था, जिसमें रोहित को एक रोमांटिक-ड्रामा सीन करने के लिए कहा गया. करण इस एक्टिंग सीन के डायरेक्टर बने और उन्होंने रोहित को सिचुएशन समझाई कि उन्हें लड़की का एक्स-बॉयफ्रेंड का रोल निभाना था, जो अब उसे फिर से अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता है. 

इस सीन के लिए रोहित शेट्टी को फिल्म दीवार का मशहूर डायलॉग बोलना था "आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है... तुम्हारे पास क्या है?" रोहित शुरुआत में इस एक्ट को करने के लिए तैयार हो गए और सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन जैसे ही करण वाही बोलते हैं कंगना इस रोल में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बनेंगी, तो रोहित एकदम पीछे हट गए और हंसते हुए बोले- "ना भाई, इससे पंगा कौन लेगा!" 

इतना ही नहीं रोहित शेट्टी कंगना के आगे झुक जाते हैं और उनके आगे हाथ जोड़ने लग जाते हैं. वहीं रोहित को ऐसे देख कंगना रनौत और करण जौहर का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. 


कंगना से डरे रोहित शेट्टी!

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि रोहित शेट्टी कंगना से डरते हैं. एक यूजर ने लिखा कि "Darna jaroori h"

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “वाह कंगना, रोहित शेट्टी भी डर गया.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “Itna dar hona chahiye”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “Kouff to banta hai”


इमरजेंसी में नज़र आईं थी कंगना!

इस साल की शुरुआत में कंगना फिल्म इमरजेंसी नाम की फिल्म में नज़र आईं थीं, जिसे फैंस और क्रिटिक्स की तरफ़ से मिले झुले रिएक्शन मिले थे. इस फिल्म में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आई थी. ये फिल्म 1975 में लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड दी थी. इस फिल्म कंगना के साथ साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयसर तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स नज़र आए थे. इस फिल्म में काम करने के साथ साथ कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया था. थियेटर्स पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि कुछ महीनों बाद एक्ट्रेस की इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था. भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग जमकर तारीफ़ हुई थी. ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. 


हॉलीवुड में कंगना रनौत की एंट्री!

बता दें कि जल्द ही कंगना रनौत हॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं, एक्ट्रेस के हाथ एक बड़ी फिल्म हॉलिवुड फिल्म लग गई है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल कंगना Blessed Be The Evil नाम की फिल्म हॉलिवुड फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना को डराती नजर आएंगी. हॉरर ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना के  साथ टीन वुल्फ फेम एक्टर टायलर पोसी और हॉलीवुड एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों में शुरू होने वाली है, इस हॉरर ड्रामा को अमेरिका में ही शूट किया जाएगा.

बताते चलें की कंगना रनौत के पास बॉलीवुड फिल्मों की भी कमी नहीं है. एक्ट्रेस के पास भारत भाग्य विधाता, Sita The Incarnation, आपराजित अयोध्या जैसी नाम की फिल्में भी है, इसके अलावा एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही आर माधवन के साथ एक थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी की है, वो जल्द ही प्रोड्यूर संदीप सिंह के साथ भी एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. ये फिल्में साल 2026 में रिलीज होंगी. 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement