Advertisement

Pawan Kalyan से पंगा लेना Prakash Raj को पड़ा महंगा, सनातनियों ने सिखाया सबक़ !

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा था अब समय आया गया है की राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षा बोर्ड होना चाहिए। सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले पवन कल्याण की बातें प्रकाश राज को बर्दाश्त नहीं हुई थी। फ़िल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज ने पवन कल्याण के बयान पर अपनी भड़ास निकालते हुए आप इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं प्रकाश राज के इस बयान पर पवन कल्याण को इस कदर ग़ुस्सा आया था की उन्होंने सीधा सीधा कह दिया था की प्रकाश राज आपको सबक सीखना होगा और सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें।

29 Sep, 2024
( Updated: 29 Sep, 2024
07:10 PM )
Pawan Kalyan से पंगा लेना Prakash Raj को पड़ा महंगा, सनातनियों ने सिखाया सबक़ !
आंध्र प्रदेश के  तिरुपति मंदिर में बनने वाले प्रसादम यानी लड्डूओं में मिलावटी घी और जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करने की ख़बर से पूरा देश हैरान गया है।इस मामले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। हाल ही में तिरुपति मंदिर के  लड्डू विवाद पर साउथ सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा था  अब समय आया गया है की राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षा बोर्ड होना चाहिए। सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले पवन कल्याण की बातें प्रकाश राज को बर्दाश्त नहीं हुई थी। फ़िल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज ने पवन कल्याण के बयान पर अपनी भड़ास निकालते हुए आप इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों उछाल रहे हैं प्रकाश राज के इस बयान पर पवन कल्याण को इस कदर ग़ुस्सा आया था की उन्होंने सीधा सीधा कह दिया था की प्रकाश राज आपको सबक सीखना होगा और सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें।


पवन कल्याण से पंगा लेना प्रकाश राज को पड़ा भारी !


पवन कल्याण की ये बातें सुनकर प्रकाश राज इस कदर भड़क गए थे की उन्होंने आंध्र प्रदेश के डिप्टी  को अकड़ दिखाते हुए जवाब दिया था मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं। आपके सवालों उत्तर देने के लिए वापस आऊंगा।अब जिस तरह से प्रकाश राज  ने सनातन धर्म के लिए आवाज़ उठाने वाले पवन कल्याण को अपनी अकड़ दिखाई है वो लोगों को रास नहीं आया है। पवन कल्याण से तरह से बात करना प्रकाश राज को भारी पड़ गया है।सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर को सबक़ सिखा दिया है…एक यूज़र ने लिखा -मुझे आशा है कि एक दिन फिल्म उद्योग द्वारा आपका बहिष्कार कर दिया जाएगा!

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - हम पूरे देश में सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना करेंगे और हम हिंदुओं को उपदेश देना आपका काम नहीं है। हम पवन कल्याण के साथ मिलकर यह कहते हैं।

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - अरे #CriminalRaaj, आपके पास वीडियो ट्वीट करने का समय है लेकिन पवन जी को जवाब देने का समय नहीं है ओह, जवाब INDI गैंग द्वारा लिखा जाएगा और आपको यहां फेंक दिया जाएगा

वहीं एक और यूज़र ने लिखा -  श्री प्रकाश राज उर्फ ​​राय (सुविधा के अनुसार), पवन कल्याण जी को एक असफल राजनेता, एक असफल नागरिक और एक असफल इंसान से सलाह/सुझाव की आवश्यकता नहीं है। इसलिए कृपया बस कुछ मदद लें।

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - अरे क्रिप्टो कायर। सोशल मीडिया पर चिल्लाने के अलावा तुम्हारे पास उसका सामना करने की हिम्मत नहीं है।

आपस में भिड़े प्रकाश राज - पवन कल्याण ! 


तो देखा आपने पवन कल्याण को अकड़ दिखाना प्रकाश राज को कितना भारी पड़ गया हैबता दें कि हाल ही में   पवन कल्याण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि वो पाश्चाताप पर जा रहे हैं। जिसके लिए 11 दिनों का उपवास रखेंगे। कुछ दिनों पहले ही पवन कल्याण ने कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान के बाद  मीडिया से बात करते हुए प्रकाश को करारा जवाब दिया था । साथ ही एक्टर से सवाल करते हुए कहा की - मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? जब मेरे घर पर हमला हो तो क्या मुझे नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश राज गारू, आपको सबक सीखना होगा। मैं आपका सम्मान करता हूं। यह सिर्फ प्रकाश राज ही नहीं, बल्कि वो सभी लोग हैं जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सोचते हैं। आप भटक सकते हैं। मैं आप लोगों को बता दूं। हम बेहद आहत हैं। हमारी भावनाओं का मजाक मत बनाओ। यह आपके लिए मजेदार हो सकता है, पर हमारे लिए मजेदार नहीं है। यह बहुत ही गहरी पीड़ा है, कभी मत भूलना। सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें।हम सनातन धर्म को लेकर बेहद गंभीर हैं, और ये हमारे लिए सबसे अहम हैं। हर हिंदू को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।  अगर ऐसा किसी और धर्म में होता, तो बवाल मच जाता।'

अब पवन कल्याण के इस जवाब पर प्रकाश ने भी पलटवार किया है। प्रकाश ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है की वो वापस आने के बाद अपना जवाब देंगे।प्रकाश राज ने पवन कल्याण की बात पर रिएक्ट करते हुए लिखा की - पवन कल्याण गारू, मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। मैंने जो कहा है और आपने जो गलत अर्थ निकाला है, उसे देख हैरान हूं। मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं। आपके सवालों उत्तर देने के लिए वापस आऊंगा। अगर आप मेरे पहले किए गए ट्वीट को देख सकें और समझ सकें, तो आपका बहुत आभारी रहूंगा।

बता दें कि हाल ही में तिरुपति मंदिर में बनने वाले प्रसादम में हुई मिलावट के मुद्दे को लेकर X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था - तिरुपति बालाजी प्रसाद में पशु वसा (मछली का तेल, सूअर की चर्बी और गोमांस की चर्बी) मिलाए जाने की बात से हम सभी बहुत परेशान हैं। तत्कालीन वाईसीपी सरकार द्वारा गठित टीटीडी बोर्ड को कई सवालों के जवाब देने होंगे। हमारी सरकार हरसंभव सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।लेकिन, ये मंदिरों के अपमान, भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य धार्मिक प्रथाओं से जुड़े कई मुद्दों पर प्रकाश डालता है।अब समय आ गया है कि पूरे भारत में मंदिरों से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सनातन धर्म रक्षा बोर्ड’ का गठन किया जाए।सभी नीति निर्माताओं, धार्मिक प्रमुखों, न्यायपालिका, नागरिकों, मीडिया और अपने-अपने क्षेत्रों के अन्य सभी लोगों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक बहस होनी चाहिए।मुझे लगता है कि हम सभी को किसी भी रूप में ‘सनातन धर्म’ के अपमान को रोकने के लिए एक साथ आना चाहिए।

वहीं पवन कल्याण के इस पोस्ट पर प्रकाश राज ने अपनी भड़ास निकाली थी। एक्टर ने X अकाउंट पर लिखा था - इसी पर प्रकाश राज ने रिएक्ट कर दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर पवन कल्याण, यह मामला उस राज्य में हुआ है, जहां आप डेप्युटी सीएम हैं। प्लीज जांच कीजिए। दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें। आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है।

बता दें कि प्रकाश राज कई बार अपने बयानों की वजह से बुरे फँस चुके हैं।बता दें कि पिछले साल  प्रकाश राज ने उदयनिधि स्टालिन के बयान को दोहराते हुए कहा था कि सनातन डेंगू बुखार की तरह है और इसे मिटाया जाना चाहिए।प्रकाश की सोच से साफ़ पता चलता है की उन्हें क्यों पवन कल्याण के बयान से चिढ़न हो रही है।बता दें कि फ़िलहाल प्रकाश राज अपनी किसी फ़िल्म की शूटिंग के लिए विदेश गए हैं। ऐसे में उन्होंने कहा है की वो काम से वापस लौटकर पवन कल्याण को जवाब देंगे। वैसे जिस तरह से सनातनी पवन कल्याण को अकड़ दिखाने वाले प्रकाश को लोगों ने लताड़ा है । उसने सभी को चौंका दिया है। 

Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement