Advertisement

Malaika Arora के पिता Anil Mehta ने की आत्महत्या, Actress ने सबसे गुज़ारिश कर कही ये बड़ी बात !

मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है।एक्ट्रेस के पिता की मौत 11 सितंबर को हुई थी।पुलिस ने इस फ़िलहाल आत्महत्या का मामला बताया है।पुलिस ने बताया है की 62 साल के अनिल आयशा मैनर में मृत पाए गए थे।ये वही बिल्डिंग है जहां मलाइका अरोड़ा का परिवार रहता है।पिता की मौत से मलाइका अरोड़ा और उनकी छोटी बहन Amrita अरोड़ा को गहरा सदमा लगा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर दुखों का पहाड़ टूट गया है,एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता की मौत हो गई है।दरअसल मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है।एक्ट्रेस के पिता की मौत 11 सितंबर को हुई थी।पुलिस ने इस  फ़िलहाल आत्महत्या का मामला बताया है।पुलिस ने बताया है की 62 साल के अनिल  आयशा मैनर में मृत पाए गए थे।ये वही बिल्डिंग है जहां मलाइका अरोड़ा का परिवार रहता है।पिता की मौत से मलाइका अरोड़ा और उनकी छोटी बहन Amrita अरोड़ा को गहरा सदमा लगा है।पिता की मौत के बाद मलाइका ने एक बयान जारी किया है।एक्ट्रेस ने अपने बयान में इस मुश्किल समय में प्राइवेसी बनाए रखने की गुज़ारिश की है।
< >
मलाइका अरोड़ा ने एक बयान जारी करते हुए कहा की - हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन का ऐलान करते हुए बहुत दुख हो रहा है. वह एक सौम्य आत्मा, एक समर्पित दादा, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस नुकसान से गहरे सदमे में है, और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं.

बताया जा रहा है की मलाइका अरोड़ा के पिता ने छठी मंजिल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस फ़िलहाल मामले की ज़ांच कर रही है। मीडिया रिपोट्स की माने तो मलाइका अरोड़ा पुणे में एक क्रार्यक्रम के लिए गई थी।एक्ट्रेस को जैसे ही पिता की मौत की ख़बर मिली वो तुरंत अपने घर पहुंच गईं।अनिल मेहता की मौत की ख़बर मिलते ही सबसे पहले मौक़े पर मलाइका अरोड़ा के Ex Husband अरबाज खान पहुंचे थे।वहीं इस दुख की खड़ी में मलाइका के ex बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी मौके ही पहुंच गए थे।वहीं मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा और एक्ट्रेस के बेटे अरहान खान भी मौके पर पहुंच गए थे।बताया जा रहा है की अनिल मेहता का अंतिम संस्कार 12 सितंबर को सांता क्रूज श्मशान घाट पर 11 बजे किया जाएगा।

बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता पंजाबी हिंदू थे और उनकी मां मलयाली Christian हैं।एक्ट्रेस के पिता indian merchant Navy में काम कर चुके हैं। मलाइका अरोड़ा सिर्फ़ 11 साल की थी,  जब उनके माता - पिता का तलाक़ हो गया था। एक्ट्रेस और उनकी बहन अपनी मां के साथ रहती थी। हालाँकि उनके पिता का परिवार के साथ सम्मानजनक रिश्ता था। अनिल मेहता मलाइका के Step father थे…बता दें कि मलाइका अरोड़ा का पूरा परिवार इस वक़्त गहरे में सदमे में हैं। एक्ट्रेस के चहाने वाले इस दुख की घड़ी में उनसे मिलने पहुँचे रहे हैं और एक्ट्रेस के परिवार को सँभाल रहे हैं।बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया में फ़िलहाल इस बात को लेकर बातें हो रही हैं की आख़िर ऐसा क्या हो गया जो मलाइका अरोड़ा के पिता को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा।पुलिस मामले की जाँच में जूटी हुई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →