Advertisement

Kriti Sanon ने Bollywood को लेकर खोली ऐसी पोल, जानकर उड़ जाएंगे सबके होश !

कृति सेनॉन फ़िलहाल बॉलीवुड की हिट मशीन बन गईं हैं।वहीं अब कृति सेनॉन ने बॉलीवुड पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल ने बॉलीवुड में एक्ट्रेसस को एक्टर्स के मुक़ाबले बेहद ही काम फ़ीस मिलने पर बात की है

14 May, 2024
( Updated: 14 May, 2024
12:47 PM )
Kriti Sanon ने Bollywood को लेकर खोली ऐसी पोल, जानकर उड़ जाएंगे सबके होश !

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनॉन इनदिनों सातवें आसमान पर है एक्ट्रस ने साल की शुरूआत में ही बॉलीवुड को हिट फ़िल्में दी हैंजहां ये साल ब़ॉलीवुड के लिए फ़िलहाल कुछ ख़ास साबित नहीं हो रहा हैहालाँकि ऐसे माहौल में भी कृति सेनॉन दो फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईंफ़रवरी में रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म तेरी बातों में ऐसा उलझे जीया ने बॉक्स ऑफिस पर वल्डवाइड  141 करोड़ की कमाई की थीवहीं मार्च  में एक्ट्रेस की फ़िल्म क्रू रिलीज़ हुई थीवूमेन सेन्ट्रीक इस फ़िल्म में कृति के साथ करीना और तब्बू भी अहम रोल में नज़र आई थीइस फ़िल्म ने वल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ की कमाई की थीकृति सेनॉन फ़िलहाल बॉलीवुड की हिट मशीन बन गईं हैंवहीं अब कृति सेनॉन ने बॉलीवुड पर सवाल उठा दिए हैंदरअसल ने बॉलीवुड में एक्ट्रेसस को एक्टर्स के मुक़ाबले बेहद ही काम फ़ीस मिलने पर बात की हैएक्टर्स ने नाराज़गी ज़ाहिर की है और इस बात पर भी हैरानी जताई है की आख़िर क्यों एक एक्टर को भी एक्ट्रेसस से ज़्यादा फ़ीस मिलती है कृति सेनॉन ने खुलासा किया है की एक्टर्स और एक्ट्रेसस से 10 गुना ज़्यादा फ़ीस मिलती है

एक इंटरव्यू के दौरान कृति सेनॉन ने खुलकर इस मामले पर बात कीइतना ही नहीं एक्ट्रेस ये भी खुलासा किया है की प्रोड्यूसर ने ये भी जस्टिफाई किया की उनके सामने की आख़िर मेल एक्ट्रेस को फ़ीमेल एक्ट्रेस के मुक़ाबले ज़्यादा फ़ीस क्यों मिलती हैएक्ट्रेस ने कहा की - बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेसेस की फीस में काफी बड़ा अंतर है. यहां पुरुष अभिनेताओं और महिला अभिनेताओं के बीच वर्तमान में बिना किसी कारण के बहुत बड़ा फर्क है. कभी-कभी, बिना किसी कारण के हीरो को ज्यादा फीस दी जाती है. यहां तक कि उस हीरो या मेल एक्टर ने पिछले 10 सालों में कोई बड़ी हिट फिल्म भी दी हो तब भी उसको ज्यादा पैसे मिलते हैं.कई बार, निर्माता कहते हैं हीरो के नाम से ज्यादा फिल्मों चलती हैं बजाय इसके कि उस फिल्म में कोई हीरोइन लीड रोल में है. ऐसे में डिजिटल और सैटेलाइट के माध्यम से हीरो को ज्यादा दी जाने वाली फीस को जायज ठहराया जाता है. जबकि अब ऐसा है भी नहीं.'' 

कृति सेनॉन ने आगे कहा की -  फिल्म क्रू  में मेकर्स इसमें उतना बजट लगाने को तैयार नहीं थे, जिसमें तीन -लिस्ट महिला कलाकार हैं.  क्रू की निर्माता रिया कपूर और एकता कपूर रही हैं. उन्होंने वीरे दी वेडिंग जैसी फीमेल सेंट्रिक फिल्म दी है जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.  फिर भी 6 सालों में हालात नहीं बदले हैं. 2018 में आई वीरे दी वेडिंग के लिए सोनम कपूर और करीना कपूर को फिल्म के बजट के हिसाब से अपनी फीस में कटौती करनी पड़ी थी ।

यह भी पढ़ें

तो देखा आपने कृति सेनॉन ने किस कदर बॉलीवुड में मिलने वाली फ़ीस पर नाराज़गी ज़ाहिर की हैबता दें कि कृति सेनॉन पहली एक्ट्रस नहीं हैजिन्होंने बॉलीवुड में मेल और फ़ीमेल एक्ट्रेसस की फ़ीस में होने वाले भेदभाव पर बात की हो इससे पहले भी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और लारा दत्ता समेत कई एक्ट्रेस इस मुद्दे पर बात कर चुकी हैंहालांकि कई एक्ट्रेसस ऐसी भी हैं जिन्हें आज के टाइम में हीरो के बराबार फ़ीस मिल रही हैप्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत ना सिर्फ़ मेल एक्टर्स के बराबार फ़ीस वसूल रही हैंवहीं बल्कि कुछ फ़िल्मों में एक्ट्रेस से ज़्यादा फ़ीस चार्ज कर चुकी है

बात करें कृति सेनॉन के वर्क व्रंट की तो एक्ट्रेस ने साल 2014 में टाइगर श्रार्फ के साथ फ़िल्म हीरोपंती के जरीए बॉलीवुड में डेब्यू किया थापहली फ़िल्म से ही कृति दर्शकों पर छाप छोड़ने में कामयाब रही थीएक्ट्रेस ने मीमी, बेकली की बर्फ़ी और हाउसफ़ुल 4 समेत कई हिट फ़िल्में दी हैं वहीं जल्द ही एक्ट्रेस कई बड़ी फ़िल्मों में नजर आने वाली हैंजल्द ही एक्ट्रेस अपनी होम प्रोडक्शन फ़िल्म दो पत्ती में नज़र आएंगीइसके अलावो जल्द ही वो भेड़िया 2 और हाउसफुल 5 में भी नज़र आने वाली हैंवैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना हैहमे कमेंट करके ज़रूर बताएं

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें