Advertisement

Kiara Adavni ने अपनी Hot अदाओं ने किया सबको घायल, बताया कब आएगा Game Changer का Teaser

कियारा आडवाणी आए दिन अपनी हॉट अदाओं से लोगों का दिल धड़का देती हैं, वहीं अब कियारा आडवाणी के फैंस को उनका ब्लू हॉट लुक स्टाइल काफी पसंद आया है।कियारा ने अपनी नई फिल्म "गेम चेंजर" के टीजर का ऐलान की है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में उन्होंने दो फोटो शेयर की। फोटो में ब्लू रंग की ड्रेस में एक्ट्रेस जलपरी की तरह दिख रही हैं।कियारा ने कैप्शन में लिखा की गेम चेंजर का टीजर कल आ रहा है।

09 Nov, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
12:09 AM )
Kiara Adavni ने अपनी Hot अदाओं ने किया सबको घायल, बताया कब आएगा Game Changer का Teaser
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फ़िल्म इंडस्ट्री की बेहद ही बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपनी हॉट अदाओं से लोगों का दिल धड़का देती हैं, वहीं अब कियारा आडवाणी के फैंस को उनका ब्लू हॉट लुक स्टाइल काफी पसंद आया है।
कियारा ने अपनी नई फिल्म "गेम चेंजर" के टीजर का ऐलान की है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पोस्ट में उन्होंने दो फोटो शेयर की। फोटो में ब्लू रंग की ड्रेस में एक्ट्रेस जलपरी की तरह दिख रही हैं।कियारा ने कैप्शन में लिखा, "गेम चेंजर का टीजर कल आ रहा है।"

कियारा के फैंस ने इस फोटो पर जमकरप अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कियारा के इस अंदाज के फ़ैन दीवाने हो गए हैं, बता दें कि साउथ के जाने माने डायरेक्टर शंकर के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म "गेम चेंजर" में सुपरस्टार राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका में हैं। आईएएस के किरदार में एक्टर निष्पक्ष चुनावों की वकालत करते हुए भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ लड़ता है।फिल्म को  दिल राजू और सिरीश ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। हर्षित द्वारा सह-निर्मित, एक्शन कोरियोग्राफी अनबरीव द्वारा की गई है। फिल्म में डांस कोरियोग्राफी प्रभु देवा, गणेश आचार्य, प्रेम रक्षित, बॉस्को मार्टिस, जॉनी और सैंडी द्वारा की गई है।

निर्माताओं ने पहले ही "रा माचा माचा" और "जरगांडी" गाने जारी कर दिए हैं और अब फिल्म के most awaited टीजर के लिए फैंस ने  कमर कस ली है ।बताया जा रहा की गेम चेंजर का टीजर लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम में स्टार कास्ट और  दिल राजू की मौजूदगी में रिलीज किया जाएगा। “गेम चेंजर” 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कियारा की इस फ़िल्म का बड़ी ही बेसब्ररी से इंतज़ार किया है। फ़िल्म में राम चरण संग उनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफ़ी exicted  हैं।

बताते चलें की कियारा आडवाणी गेम चेंजर के अलावा भी कई बड़ी फ़िल्मों में नज़र आने वाली हैं, कियारा ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के साथ "वॉर 2" में भी नजर आएंगी। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी 2019 की फिल्म "वॉर" का सीक्वल है। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर दिखे थे। फिल्म में एक भारतीय रॉ एजेंट को अपने पूर्व मेंटर को खत्म करने का काम सौंपा जाता है।वहीं वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी धमाल मचाती नज़र आएगी। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे।इसके अलावा किराया रणवीर सिंह के साथ डॉन 2 में नज़र आएँगी।कियारा और रणवीर ने इस फ़िल्म से शाहरुख़ और प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस किया है।ये फ़िल्म 2025 में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें