Advertisement

KBC 17: ज्योतिषी कंटेस्टेंट ने हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन का बताया भविष्य, ऐसी भविष्यवाणी की जिसे सुनकर बिग बी रह गए दंग

केबीसी के मंच पर इस बार हुआ कुछ ऐसा, जिसने अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया. जब एक ज्योतिषी कंटेस्टेंट ने उनकी जन्मकुंडली और भविष्य के बारे में खुलासा किया, तो बिग बी खुद भी सोच में पड़ गए कि आखिर यह राज बाहर आया कैसे?

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सत्र 17 का नया प्रोमो एक ऐसा क्षण दिखाता है, जिसने सिर्फ शो को नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी हलचल मचा दी. इस एपिसोड में एक वैदिक ज्योतिष से जुड़े कंटेस्टेंट और अमिताभ बच्चन का संवाद काबिल-ए-तारीफ रहा. अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. हर बार की तरह ही इस बार शुरुआत से भी केबीसी 17 को दर्शकों का जबरदस्स रिस्पांस मिल रहा है. इस हफ्ते के लेटेस्ट एपिसोड के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. एक्स पर छाए एक वीडियो में कंटेस्टेंट आदित्य जोशी हॉट सीट पर विराजमान हैं. वो अपनी विद्या से दर्शकों के साथ ही अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर देते हैं.

हॉट सीट पर पहुंचे Indore के Aditya Joshi

इंदौर के आदित्य जोशी, जो खुद को प्रमाणित वैदिक ज्योतिषी बताते हैं, के बी सी के हॉट सीट पर बैठे. उनका आत्मविश्वास और सहज वाणी ने अमिताभ बच्चन का ध्यान तुरंत खींचा.  

बिग बी का मज़ाकिया अंदाज़ और विशिष्ट सवाल

अपने प्यारे अंदाज़ में अमिताभ बच्चन ने मज़ाक भरे अंदाज़ में उनसे पूछा— “अगर आप ज्योतिषी हैं, तो मेरा भविष्य भी बता सकते हैं ना?” इस सवाल से पूरे सेट में हल्की हँसी और उत्सुकता दोनों आ गईं.  

आदित्य ने खोली अमिताभ बच्चन की कुंडली

अमिताभ उनसे पूछते हैं कि आपके पास ज्योतिष विद्या का ज्ञान है, तो आप बता सकते हैं कि देश में क्या होने वाला है. आदित्य इसपर कहते हैं कि हां वो बता सकते हैं. उनका जवाब सुनकर अमिताभ की आंखें उत्साह से भर उठती हैं. वो पूछते हैं कि आप फिर हमारे बारे में भी बता सकते हैं. इसपर वो कहते हां.

आदित्य के खुलासे से हैरान रह गए बिग बी

बातचीत के दौरान केबीसी कंटेस्टेंट अमिताभ को अपने काम करने का पूरा तरीका समझाते हैं. वो कहते हैं कि उनको किसी की भी कुंडली निकालने के लिए रिसर्च का सामान चाहिए होता है. वो रिसर्च का सामान इंसान की कुंडली होती है. बिग बी उनसे पूछते हैं कि आपको मेरी जन्म कुंडली कहां से मिली जिसपर आदित्य का जवाब सुनकर एक्टर के चेहरे का रंग उड़ जाता है. आदित्य बिग बी को बताते हैं कि उनकी कुंडली इंटरनेट पर मौजूद है.

दर्शकों और सोशल मीडिया में गूंजा उत्साह

इस छोटे से संवाद ने केबीसी की बहुप्रतीक्षित और हमेशा मजेदार टोन को जीता जुनून दे दिया. सोशल मीडिया पर दर्शक और फैंस,  ख़ासकर ज्योतिष के शौकीन, ने इस पल को लेकर जमकर चर्चा की.

जब सामान्य संवाद बने यादगार पल

इस एपिसोड में कई मजेदार मोमेंट्स भी थे जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ आदित्य के यादगार पल सामने आते हैं. वो बिग बी को बताते हैं कि वो अक्सर उनके टक्सीडो वाले लुक को कॉपी करने की कोशिश करते रहते थे. दोनों की तस्वीरें स्क्रीन पर दिखाई गईं, जिस पर बच्चन ने मजाक किया ‘जेंटलमैन, आप सही कह रहे हैं. लेकिन ये सूट बनते कैसे हैं? मुझे तो मेरे सूट बनवाने नहीं पड़ते, ये सब सरकार का है. मेकर्स बनाकर दे देते हैं और मैं पहन लेता हूं.’

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →