Advertisement

कांतारा चैप्टर 1: एक वॉर सीन के लिए मेकर्स ने झोंक दी अपनी सारी ताकत, हायर कर लिए इतने एक्शन एक्सपर्ट फाइटर्स

कांतारा चैप्टर 1: एक वॉर सीन के लिए मेकर्स ने झोंक दी अपनी सारी ताकत, हायर कर लिए इतने एक्शन एक्सपर्ट फाइटर्स

Created By: NMF News
05 Feb, 2025
( Updated: 08 Dec, 2025
09:46 AM )
कांतारा चैप्टर 1: एक वॉर सीन के लिए मेकर्स ने झोंक दी अपनी सारी ताकत, हायर कर लिए इतने एक्शन एक्सपर्ट फाइटर्स
ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की शूटिंग चल रही है। निर्माताओं ने फिल्म के एक युद्ध सीन के लिए 500 से अधिक कुशल लड़ाकों को काम पर रखा है।

 निर्माता एक भव्य युद्ध सीन पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 500 से अधिक कुशल लड़ाकों को काम पर रखा है। एक्शन कोरियोग्राफी के विशेषज्ञ एक ऐसे युद्ध सीन को तैयार कर कर रहे हैं, जो आश्चर्यजनक और शानदार होगा।

एक सूत्र के अनुसार, प्रोडक्शन बैनर होम्बले फिल्म्स ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। सूत्र ने बताया, "होम्बले फिल्म्स 'कांतारा: चैप्टर 1' को शानदार टच देने में लगे हुए हैं, जिसमें 500 से अधिक कुशल लड़ाकों के साथ एक ऐसे युद्ध सीन को तैयार किया जाएगा, जैसा पहले कभी नहीं हुआ। एक्शन कोरियोग्राफी के विशेषज्ञों की अगुआई में कंतारा का यह सीन तैयार होगा।“

‘कांतारा : चैप्टर 1’ के शूटिंग की एक झलक हाल ही में सामने आई थी, जिसमें कलाकार युद्ध सीन के बीच नजर आए थे। होम्बेल फिल्म्स ने युद्ध सीन को भव्य बनाने के लिए बड़े दल को फिल्म का हिस्सा बनाया।

'कांतारा : चैप्टर 1' कर्नाटक में कदंब युग पर आधारित है। कदंब वंश की गिनती भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण वंश के रूप में की जाती है। यह कर्नाटक के कुछ हिस्सों के महत्वपूर्ण शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

कदंब काल को भारतीय इतिहास में स्वर्ण युग माना जाता है, जो अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए जाना जाता है।

'कांतारा : चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी ने खुद को कलारीपयट्टू में ट्रेंड किया। दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे वैज्ञानिक मार्शल आर्ट में से एक मानी जाने वाली कलारीपयट्टू की उत्पत्ति केरल में हुई थी। अभिनेता ने ट्रेनिंग में खुद को निखारने के लिए इस मार्शल आर्ट में एक साल तक का समय दिया।

इससे पहले 'कांतारा' ने दर्शकों को कोला महोत्सव से परिचित कराया था, जिसे भूत कोला या देव कोला भी कहते हैं। यह भारत के तुलु-भाषी क्षेत्रों में आत्माओं और देवताओं के लिए एक आयोजित नृत्य और पूजा समारोह है। इसमें कोला उत्सव की दुनिया को दिखाया गया था।

‘कांतारा: चैप्टर 1’ प्रीक्वल है, जो 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Input: IANS

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें