Advertisement

Kangana Ranaut ने Modi की ये बात मान कर डाला उनका सबसे ज़रूरी काम !

लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है, पीएम मोदी ने कंगना को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है…कंगना इस ज़िम्मेदारी को बखुबी ढंग से निभा रही हैं, एक्ट्रेस जमकर मंडी में रैलियाँ कर रही हैं।हाल ही में पीएम मोदी भी मंडी में कंगना के लिए रैली करने पहुँचे थे।इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने मंडी की जनता से कंगना के लिए वोट तो माँगा ही.

लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्माया हुआ है, पीएम मोदी ने कंगना को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया है।कंगना इस ज़िम्मेदारी को बखुबी ढंग से निभा रही हैं, एक्ट्रेस जमकर मंडी में रैलियाँ कर रही हैं।हाल ही में पीएम मोदी भी मंडी में कंगना के लिए रैली करने पहुँचे थे।इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने मंडी की जनता से कंगना के लिए वोट तो माँगा ही,इसके साथ ही पीएम मोदी ने मंडी के लोगों से अपना एक काम करने को बोला।अब पीएम मोदी की ये बात  कंगना ने मान ली है।दरअसल पीएम मोदी ने मंडी की जनता से कहा था की सभी लोग उनकी तरफ से गांव गाँव में जितने भी मंदिर हैं, मेरा तरफ़ से सब में मत्था टेककर आना,अब पीएम ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा की ये उनका पर्सनल काम है।

अब कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी की ये बात मान ली है,उन्होंने भुंतर स्थित शीतला माता मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।कंगना ने अपने X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है,एक्ट्रेस ने मंदिर से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा - जय शीतला माता!  हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री narendra modi  जी के विनम्र आग्रह पर आज भुंतर स्थित शीतला माता मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि देवभूमि हिमाचल के सभी मंदिरों में जाकर मत्था टेक कर देवी देवताओं का आशीर्वाद ग्रहण करें और मोदी जी की इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। जय माता दी

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।यही वजह है की पीएम मोदी कंगना के लिए वोट माँगने मंडी पहुँचे थे।कंगना के ख़िलाफ़ मंडी से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह खडे़ हैं।कंगना और विक्रमादित्य के बीच कई दिनों से ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है।वैसे जिस तरह से मंडी में मोदी की रैली को देखने लोग पहुँचे थे, उसे देखकर ऐसा लगा रहा है की हिमाचल में बीजेपी की जीत होगी। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE