Advertisement

Alice Kaushik का दिल तोड़ने के बाद Kanwar ने दी सफाई, ट्रोलिंग पर भी दिया करारा जवाब

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट कंवर ढिल्लों ने गर्लफ्रेंड एलिस कौशिक के शादी वाले बयान को खारिज करते हुए उन्हें दिल टूटने का शिकार बना दिया। कंवर ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी एलिस को प्रपोज नहीं किया और न ही शादी के बारे में कोई बात की। इस बयान के बाद कंवर ने ट्रोलिंग पर भी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को नकारा किया।

10 Nov, 2024
( Updated: 10 Nov, 2024
01:25 PM )
Alice Kaushik का दिल तोड़ने के बाद Kanwar ने दी सफाई, ट्रोलिंग पर भी दिया करारा जवाब
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट एलिस कौशिक के शादी को लेकर दिए गए बयान ने हंगामा मचा दिया। एलिस ने शो के दौरान ये दावा किया था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने उन्हें प्रपोज किया था और वो उन्हें अपने परिवार से भी मिलवा चुके हैं। इस बयान के बाद दर्शकों और फैंस में ये चर्चा होने लगी कि क्या बिग बॉस हाउस के भीतर किसी तरह का शादी का सीक्वेंस देखने को मिलेगा? एलिस के इस बयान को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ी, लेकिन जैसे ही सलमान खान ने एलिस को बताया कि कंवर ने इस दावे से साफ इनकार किया है, तो फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

कंवर ढिल्लों ने ये खुलासा किया कि उन्होंने कभी भी एलिस को प्रपोज नहीं किया और न ही शादी के बारे में कोई बात की थी। इस खुलासे के बाद कंवर ढिल्लों सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। लोग उनके और एलिस के रिश्ते को लेकर सवाल उठाने लगे। कंवर ढिल्लों ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन देते हुए कहा, "तवा गर्म था और वो रोटी सेकने आ गए," यानी जब चीजें सही चल रही थीं तब कोई भी नहीं बोल रहा था, लेकिन जैसे ही कुछ उल्टा हुआ, लोग बिना समझे-बूझे अपनी राय देने लगे।

कंवर ढिल्लों ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान पूरी तरह से गलत तरीके से समझा गया। उन्होंने कहा, "लोगों ने सिर्फ प्रोमो देखकर कमेंट किया है और पूरी बात को समझे बिना ही कुछ कह दिया। अगर किसी को मेरी बात को लेकर शक है, तो वो मुझे सीधा कॉल कर सकता है, लेकिन मैं उन लोगों को सफाई देने में अपना समय नहीं गंवाऊंगा जिन्हें मैं जानता तक नहीं।" उन्होंने कहा कि जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है, तो कोई भी उनकी तरफ नहीं आता, लेकिन जब कुछ उलट जाता है तो लोग बिना जानकारी के अपनी राय बनाने लगते हैं।

कंवर ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर जो बातें चलती हैं, वो अक्सर झूठी और अफवाहें होती हैं। उनका मानना था कि शादी से रिलेटेड बातें उन्होंने कभी नहीं कही और न ही वो इस बारे में नेशनल टेलीविजन पर बात करना चाहते थे। कंवर ने ये भी साफ किया कि वो शादी नहीं करने वाले हैं, और ये अफवाहें उन्हें समझ नहीं आ रही हैं।

एलिस कौशिक ने क्या कहा था?

एलिस कौशिक ने बिग बॉस हाउस में ये कहा था कि कंवर ढिल्लों ने उन्हें प्रपोज किया और वो उनके परिवार से भी मिलवाए थे। इस दावे के बाद फैंस में शादी की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, कंवर ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि ये सारी बातें अफवाह हैं और उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा।

बता दें इस पूरे घटना के बाद सोशल मीडिया पर कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के रिश्ते पर बहस तेज हो गई है। एक तरफ जहां कंवर की सफाई से उनके कुछ फैंस संतुष्ट नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अब भी एलिस के बयान को सही मानते हैं। 

बिग बॉस 18 में इस रिश्ते को लेकर अब तक जो भी बातें सामने आई हैं, उनमें किसी न किसी मोड़ पर कुछ न कुछ नया खुलासा होता जा रहा है। कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के बीच का ये मामला अब और भी दिलचस्प होता जा रहा है। 







Tags

Advertisement
Advertisement
Diljit Dosanjh से लेकर खालिस्तानियों तक… Modi के लिए सबसे भिड़ गया ‘जिंदा शहीद’ MS Bitta
Advertisement
Advertisement