Advertisement

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लगा बड़ा झटका, काजोल की फिल्म 'मां' ने पछाड़ा!

आमिर ख़ान की फिल्म सितारे ज़मीन पर जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. वहीं 27 जून को काजोल की फिल्म मां बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. यूं तो दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज बना हुआ है. लेकिन काजोल ने एक मामले में आमिर खान को करारी मात दी है.

09 Jun, 2025
( Updated: 10 Jun, 2025
10:12 PM )
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लगा बड़ा झटका, काजोल की फिल्म 'मां' ने पछाड़ा!

जून में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज़ हो रही है. जहां 6 जून को अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है. वहीं जल्द ही कई बड़ी फिल्में भी रिलीज़ होने वाली है. 

काजोल ने आमिर को छोड़ा पीछे!
बता दें कि 20 जून को आमिर ख़ान की फिल्म सितारे ज़मीन पर रिलीज़ हो रही हैं. वहीं 27 जून को काजोल की फिल्म मां बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. यूं तो दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज बना हुआ है. लेकिन काजोल ने एक मामले में आमिर खान को करारी मात दी है. 

बता दें कि IMDB यानि इंटरनेट मूवी डाया बेस पर  Most Anticipated indian movie and shows की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में टॉप पर काजोल की फिल्म मां है, जिसे पब्लिक ने 31.7% वोट दिए हैं, वहीं इस मामले में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर को चौथा स्थान मिला है और इस फिल्म को  पब्लिक ने 9.4% वोट दिए हैं. कहना गलत नही होगा की दर्शक आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर से ज्यादा काजोल की मां को देखने के लिए ज्यादा बेकरार हैं. 

किस पर बेस्ड है फिल्म मां 
बात करें काजोल की फिल्म मां की तो ये एक  माइथोलॉजिकल हॉरर  है, कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया था.  काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वो बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो हर किरदार को बखूबी ढंग से निभाने के लिए जानी हैं. अब वो फिल्म मां के ज़रिए लोगों का दिल जीतने आ रही हैं. इस फिल्म में काजोल का किरदार अपनी बेटी को राक्षस से बचाता नज़र आएगा. 

काजोल की फिल्म मां में कई मंजे हुए स्टार्स नज़र आने वाले हैं. फिल्म में रोनित रॉय, Indraneil Sengupta, jitin Gulati, समेत कई स्टार्स नज़र आएंगे. सुनने में आ रहा है की फिल्म में आर माधवन भी ख़ूंख़ार रोल में दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि वो राक्षस के किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज़ हुआ है, तभी से लोग इसे देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं. फिल्म मां को लेकर एक्ट्रेस काजोल भी काफी उत्साहित हैं, फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

ये फिल्म 27 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. ये फिल्म हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, तमिल और बंगाली भाषा में रिलीज़ होगी. फिल्म को लेकर जिस तरह का हाइप बना हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि काजोल की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर सकती है. 

किस पर बेस्ड है फिल्म सितारे ज़मीन पर!
बात करें आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर की तो ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का हिंदी रीमेक है. फिल्म में एक्टर कोच के रोल में नज़र आएंगे. आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को काफी पसंद आया है, लेकिन कई लोग इसे चैपियंस की हूबहू कॉपी बता रहे हैं. 

आमिर खान ने उठाया बड़ा कदम!
बता दें कि फिल्म सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ से पहले आमिर खाम ने एक बड़ा कदम उठाया है, जिसने इंडस्ट्री के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल आमिर की ये फिल्म सिर्फ थियेटर्स में ही रिलीज़ होगी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. बीते कुछ सालों से देखने को मिल रहा है कि थियेटर्स में फिल्म रिलीज़ होने के 2 महिने बाद ही मेकर्स अपनी फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम कर देते हैं. लेकिन आमिर ये फैसला किया है कि वो अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर को सिर्फ थियेटर में ही रिलीज़ करेंगे. 

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement