Advertisement

बन जाओगे करोड़पति अगर कैंची धाम से घर ले आए ये 4 चीजें !

उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है साक्षात भगवान हनुमान के अवतार बाबा नीम करोली का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां जाने से होती है हर मनोकामना की पूर्ति। देश-विदेश के भक्त यहां अपनी इच्छा पूर्ति और सुखद जीवन की मनोकामना के लिए आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है विराट कोहली, स्टीव जॉब्स और मार्क जुकर्बर्ग जैसे कई दिग्गज भी यहां आ चुके हैं। खुद वो बताते हैं कि कैसे यहां आने के बाद उनका जीवन बदल चुका है… इसका कारण है कि जो भी व्यक्ति बाबा के धाम कैंची धाम आता है उसे बाबा कभी खाली हाथ नहीं भेजते हैं। सभी जानकारी के लिए देखिए धर्म ज्ञान की ये खास रिपोर्ट

Created By: NMF News
09 Mar, 2025
( Updated: 09 Mar, 2025
10:15 PM )
बन जाओगे करोड़पति अगर कैंची धाम से घर ले आए ये 4 चीजें !

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है एक ऐसा मंदिर जहां जाकर हर मनोकामना पूरी हो जाती है, जहां भटकों को रास्ता मिलता है, जहां हारे को सहारा मिलता है, जहां रोज़ाना सैकड़ों लोग अपने दुखों के निवारण के लिए आते हैं और इस मंदिर का नाम है कैंची धाम। जिन्हें यहां पूजा जाता है उनका नाम है नीम करोली बाबा, बाबा को हनुमान जी का साक्षात अवतार माना जाता है। बड़े से बड़ा व्यक्ति भी बाबा के आगे सिर झुकाता है, एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स हो या फिर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, दोनों ही बाबा के भक्त हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि नीम करोली बाबा का आज हर कोई इतना दीवाना क्यों हो रहा है? आख़िर किन चीजों के घर लाने से ही सब ठीक हो जाता है? आख़िर क्यों हर कोई बाबा के आगे सिर झुकाता है? जानिए इस ख़ास रिपोर्ट में।

बाबा नीम करोली को आज दुनिया भर के लोग भगवान हनुमान का साक्षात अवतार मानते हैं क्योंकि बाबा भगवान हनुमान के भक्त थे। हालाँकि बाबा आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन बाबा के चमत्कारों के चर्चे दुनिया भर में आज भी मशहूर हैं। आज भी बाबा के भक्तों को उनके होने का एहसास होता है क्योंकि बाबा नीम करोली आज भी अपने भक्तों की मदद करते हैं, कभी उन्हें उदास नहीं रहने देते। लेकिन अगर आप भी कैंची धाम जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन चार चीजों को लाना बिल्कुल न भूलें। तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो चार चीजें जिन्हें लाने से रोड़ीपति से करोड़पति बन सकते हैं आप।

1. नीम करोली बाबा की तस्वीर

नीम करोली बाबा की तस्वीर को घर लाना बेहद ही शुभ माना जाता है। बाबा की तस्वीर बाबा के होने का एहसास दिलाती है, और इससे आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाले हैं। इससे आपको जीवन से नकारात्मकता दूर होती है, बाबा की कृपा आप पर बनी रहेगी तो बाबा की तस्वीर लाना बिल्कुल न भूलें।

2.बाबा का प्रसाद

कहते हैं नीम करोली बाबा का प्रसाद बहुत ही किस्मत वालों को मिलता है, और ये प्रसाद खाने से आपके मन, तन और मस्तिष्क में सकारात्मक भाव पैदा होते हैं। ये प्रसाद हमें बाबा से जोड़े रखने में मदद करेगा, साथ ही ये प्रसाद बाँटने से भक्ति का भाव भी तेज़ी से बढ़ता है। इसके साथ ही आपको जानकारी देते चलें कि प्रसाद ही वो माध्यम है जहां से ईश्वर और भक्त के बीच का रिश्ता और गहरा हो जाता है।

3.हनुमान तिलक

बाबा नीम करोली को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है, इसलिए जब भी आप कैंची धाम जाएं तो भगवान हनुमान का सिंदूर यानी तिलक अपने साथ जरूर लेकर आएं। इससे ये होगा कि आप जब भी ये स्नान करके हनुमान तिलक लगाएंगे, कोई नकारात्मक ऊर्जा आपके आसपास नहीं भटकेगी और पूरे दिन भर आप भगवान हनुमान और बाबा नीम करोली से जुड़े हुए महसूस करेंगे।

4.जरूरतमंदों की दुआएं

अब आप सोच रहे होंगे कि हम कैंची धाम से दुआएं कैसे साथ लेकर आ सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। कैंची धाम जाते या फिर आते वक्त किसी प्यासे को पानी पिलाएं, किसी भूखे को खाना खिलाएं और किसी जरूरतमंद की सेवा करें। इससे होगा ये कि उनकी दुआएं आपको लगेंगी और आपके जीवन में सुखद बदलाव होंगे। और कहते हैं कि भगवान भी उसी व्यक्ति से प्रसन्न होते हैं जो दूसरों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करता है, जो हर व्यक्ति या जीवित प्राणी में भगवान को ढूंढता है।

इसके अलावा चलिए हम आपको बाबा के एक ऐसे चमत्कार के बारे में बताते हैं जिसके कारण भक्त बाबा पर विश्वास करने के लिए मजबूर हो गए। एक बार जब बाबा जीवित थे, तो बाबा के मंदिर यानी कैंची धाम में भंडारे की तैयारियां चल रही थीं लेकिन पूरी तलने के लिए तेल कम पड़ गया। अब सभी भक्त यह देख परेशान हो उठे लेकिन बाबा को जब ये बात पता चली तो बाबा ने वहीं खड़े एक व्यक्ति से कहा कि मंदिर के नीचे बह रही नदी से दो कनस्तर पानी ले आओ। पहले तो सभी भक्त यह देख हैरान हो गए कि बाबा पानी क्यों मंगा रहे हैं, लेकिन बाबा की बात मान कर वह व्यक्ति दो कनस्तर पानी ले आया और जैसे ही कनस्तर खोल कर देखा तो वो पानी घी में परिवर्तित हो गया था और यह देख सभी भक्त खुशी से बाबा को नमन करने लगे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें