Advertisement

पाकिस्तान अब खौफ में जीने को मजबूर, भारतीय सेना हो गई इतना ताकतवर

दुनिया की टॉप आर्मी की रैंकिंग जारी करने वाले ऑर्गेनाइजेशन ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने साल 2025 की अपनी लिस्‍ट जारी कर दी है. इस सूची में भारत को जो रैंक हासिल हुई है, उसे जानकर आपका सिर फक्र से ऊंचा हो जाएगा.
पाकिस्तान अब खौफ में जीने को मजबूर, भारतीय सेना हो गई इतना ताकतवर
भारतीय सेना जो दुश्मनों को पल भर में धूल चटाने में माहिर है। भारतीय सेना वो जिसके सामनें टिक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। भारतीय सेना के दमख़म, शौर्य, और पराक्रम की अनेकों कहानियां हैं जब हमारी सेना के जवानों ने भारत मां की तरफ़ ग़लत तरीक़े से देखने वालों को तगड़ा जवाब दिया। आज हमारी सेना के तीनों अंग थल सेना, वायु सेना और नौसेना के पास अत्याधुनिक हथियारों का बेड़ा है। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में ऐसी कौन सी सेनाएं है जो सबसे ज़्यादा ताकतवर हैं और किस देश की सेना का नंबर कहां आता है। आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे दुनिया की टॉप पांच सबसे शक्तिशाली सेनाओं के बारे में और जानेंगे भारत का नंबर इस लिस्ट में क्या है। और ये भी कि आख़िर आपने आप को बड़ी तोप समझने वाला पाकिस्तान इस लिस्ट में जगह बना भी पाया है या नहीं। दरअसल, साल 2025 में दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स ने जारी कर दी है। जो 60 से ज़्यादा मापदंडों पर आधारित है।

दुनिया की पावरफुल सेनाएं 

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर अमेरिका का आता है। अमेरिका की सेना 0.0744 स्कोर के साथ दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति है।


दूसरे नंबर पर रूस है जिसका स्कोर 0.0788 है। जंग के बाद भी रूस दूसरी जगह बना पाया है..इससे रूस की सैन्य क्षमता का पता चलता है ।

वहीं तीसरे नंबर पर चीन है जिसने अपनी सेनाओं पर काफी खर्च किया है।और उसका इस इंडेक्स में स्‍कोर 0.0788 है। 

अब नंबर आता है भारत का जो 0.1184 के साथ लगातार  छठी बार अपनी चौथी रैंकिंग को बरकरार रखे हुए है। हम सब जानते हैं कि भारत ने पिछले काफ़ी समय से रक्षा क्षेत्र में ख़ुद को मज़बूत करने का काम किया है। जो भारत की सेनाओं की ताक़त को ओर बढ़ाता है। भारत की क्षमता का इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भारत के पास अत्याधुनिक और ख़तरनाक हथियारों का बेड़ा है।

भारत की क्या है ताकत ? 

सबसे ज्यादा सैनिकों की बात करें तो इस मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। भारत के पास 14,55,550 सैनिक हैं। इसके अलावा भारत के पास 11,55,000 रिजर्व सैनिक हैं। भारत के पास हथियारों की बात करें तो इसमें टी-90 भीष्म और अर्जुन टैंक, ब्रह्मोस मिसाइल और पिनाका रॉकेट सिस्टम जैसे उन्नत हथियार हैं।

वहीं इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया है। इस देश ने भी रक्षा क्षेत्र में काफ़ी निवेश किया है दक्षिण कोरिया का पावर इंडेक्स में 0.1656 का स्कोर है।

टॉप 10 से भी बाहर हुआ पाकिस्तान 

रैंकिंग में गिरकर 12 वीं ज़गह पर पहुंचा पाकिस्तान । 2024 में 9 वीं जगह पर था पाकिस्तान  

भारत का पड़ोसी पाकिस्तान जिसकी हालत इतनी बुरी है कि वो इस लिस्ट में टॉप 5 में क्या टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाया है। पाकिस्तान इस लिस्ट में 12 वें नंबर पर है। इस जगह पर पहुंचने के बाद भारत पर आंख उठाने से पहले अब वो 100 बार सोचेगा। भले ही पाकिस्‍तान के पास परमाणु हथियार हैं लेकिन इसके बाद भी वह जीपीएफ इंडेक्स में टॉप 5 तो छोड़ो टॉप 10 देशों में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है। जीपीएफ इंडेक्स में पाकिस्तान को 12वां स्थान दिया गया है और वह ब्राजील से भी नीचे है।

इसके अलावा एयरफोर्स और नेवी के मामले में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से बहुत आगे हैं. पाकिस्तान की एयरफोर्स को इस रैंकिंग में 7वां स्थान दिया गया है जबकि भारतीय वायुसेना टॉप 5 में है तो अब जो पाकिस्तान बड़े बड़े ख़्वाब देखता है भारत से भिड़ने के वो अब उसे देखना छोड़ देना चाहिए।
Advertisement
Advertisement