Advertisement

UPPSC Recruitment 2025: युवाओं के लिए बड़ा अवसर, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, देखें पूरी जानकारी

UPPSC ने 2025 के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों की भर्ती शुरू की, जो यूपी के सरकारी कॉलेजों में टीचिंग जॉब का बड़ा मौका है. 4 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन होंगे. 28 सब्जेक्ट्स में वैकेंसी, NET/पीएचडी जरूरी. सिलेक्शन प्रिलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू से होगा.

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है. ये भर्ती 2025 में उन युवाओं के लिए बड़ा मौका है जो हायर एजुकेशन में करियर बनाना चाहते हैं. ऑनलाइन आवेदन 4 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 6 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे. इस भर्ती से 28 अलग-अलग सब्जेक्ट्स में वैकेंसी भरी जाएंगी, ताकि यूपी के सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई की क्वालिटी को और बेहतर किया जा सके.

भर्ती की डिटेल और अहमियत

UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन (विज्ञापन नंबर A-7/E-1/2025) जारी किया है, जिसमें 1253 वैकेंसी की बात कही गई है. ये पिछले पांच साल में इस तरह की सबसे बड़ी भर्ती है, क्योंकि आखिरी बार 2020 में सिर्फ 128 पदों के लिए भर्ती हुई थी. इस बार सरकार ने 46 नए सरकारी डिग्री कॉलेज खोले हैं, जिनके लिए अप्रूव्ड पोस्ट्स को भी इस भर्ती में शामिल किया गया है. ये कदम हायर एजुकेशन में टीचर्स की कमी को दूर करने और पढ़ाई की क्वालिटी बढ़ाने की दिशा में बड़ा है.

पात्रता के नियम

UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए पात्रता के नियम इस तरह हैं:

  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट के पास रिलेटेड सब्जेक्ट में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए (SC/ST/OBC/PH/ट्रांसजेंडर के लिए 50%). साथ ही UGC या CSIR का नेट (NET) पास होना चाहिए या फिर UGC नियमों, 2009 या 2016 के मुताबिक पीएचडी होनी चाहिए.
  • उम्र की सीमा : 1 जुलाई 2025 तक कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए (जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होना चाहिए). SC, ST, OBC और दिव्यांग कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.
  • नैशनैलिटी : कैंडिडेट भारत का नागरिक और यूपी का परमानेंट रेजिडेंट होना चाहिए. आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स से नैशनैलिटी का प्रूफ देना होगा.

आवेदन का तरीका

UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा. ऑफलाइन फॉर्म्स स्वीकार नहीं होंगे. आवेदन के स्टेप्स इस तरह हैं:

  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) : सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर OTR करना होगा. OTR नंबर के बिना आवेदन नहीं होगा.
  • फॉर्म भरना : OTR लॉगिन करके “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें. पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और बाकी जरूरी जानकारी ध्यान से भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड : लेटेस्ट फोटो, सिग्नेचर और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तय फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें.
  • आवेदन फीस : जनरल/OBC के लिए 125 रुपये, SC/ST के लिए 65 रुपये और PH कैंडिडेट्स के लिए 25 रुपये फीस है. पेमेंट ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से करना होगा.
  • फॉर्म सबमिट: फॉर्म चेक करके फाइनल सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट रख लें.

आवेदन 4 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 6 अक्टूबर 2025 तक चलेंगे. फॉर्म में सुधार के लिए लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2025 है.

सिलेक्शन प्रोसेस

UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 का सिलेक्शन तीन स्टेज में होगा:

  • प्रिलिम्स एग्जाम : ये स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. मैथ्स के लिए 100 सवाल (70 मैथ्स और 30 जनरल स्टडीज) और बाकी सब्जेक्ट्स के लिए 120 सवाल (90 सब्जेक्ट से और 30 जनरल स्टडीज) होंगे.
  • मेन्स एग्जाम : प्रिलिम्स पास करने वाले मेन्स एग्जाम देंगे, जो डिस्क्रिप्टिव होगा और इसमें शॉर्ट और लॉन्ग आंसर टाइप सवाल होंगे.
  • इंटरव्यू : मेन्स में पास कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर बनेगी.

सैलरी और फायदे

सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 7वें पे कमीशन के तहत लेवल 10 में 57,700 रुपये से 1,82,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ पेंशन, मेडिकल फैसिलिटी और छुट्टियां जैसे सरकारी जॉब के बाकी फायदे भी मिलेंगे. ये पोस्ट न सिर्फ फाइनेंशियल सिक्योरिटी देती है, बल्कि हायर एजुकेशन में योगदान का मौका भी है.

जरूरी डेट्स

  • नोटिफिकेशन रिलीज डेट : 4 सितंबर 2025
  • आवेदन शुरू होने की डेट : 4 सितंबर 2025
  • आवेदन और फीस जमा करने की लास्ट डेट : 6 अक्टूबर 2025
  • फॉर्म में सुधार की लास्ट डेट : 13 अक्टूबर 2025

सोशल और एजुकेशनल इम्पैक्ट 

ये भर्ती यूपी के हायर एजुकेशन सेक्टर में टीचर्स की कमी को पूरा करने का बड़ा कदम है. 1253 वैकेंसी के साथ ये भर्ती नौकरी के मौके देगी और सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई की क्वालिटी को बढ़ाएगी. 28 अलग-अलग सब्जेक्ट्स में वैकेंसी होने से हर तरह की एजुकेशनल बैकग्राउंड वालों को मौका मिलेगा. ट्रांसपेरेंट सिलेक्शन प्रोसेस और रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए उम्र छूट जैसे नियम इसे और इंक्लूसिव बनाते हैं.

टिप्स और सावधानियां 

कैंडिडेट्स को सलाह है कि आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें. OTR में सही जानकारी देना और टाइम पर फॉर्म सबमिट करना जरूरी है. टेक्निकल प्रॉब्लम से बचने के लिए लास्ट डेट से पहले अप्लाई करें. एग्जाम की तैयारी के लिए UPPSC वेबसाइट पर उपलब्ध सिलेबस और पिछले सालों के पेपर्स का स्टडी करें.

UPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए बड़ा मौका है जो टीचिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. 1253 वैकेंसी के साथ ये भर्ती हायर एजुकेशन को मजबूत करने और जॉब्स क्रिएट करने की दिशा में अहम कदम है. इच्छुक कैंडिडेट्स जल्दी अप्लाई करें और पूरी तैयारी के साथ इस मौके का फायदा उठाएं. ज्यादा डिटेल के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं.

 

 

 

 

 

 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →