Advertisement

गाजा पर आंसू बहाने वाले बांग्लादेश में हिंदू को जिंदा जलाने पर खामोश! बॉलीवुड के ‘पाखंडियों’ को जाह्नवी ने दिखाया आईना

एक भी पोस्ट नहीं, कहीं जिक्र भी नहीं और न ही ऑल आइज ऑन बांग्लादेश हिंदू जैसा कैंपेन चलाया. बांग्लादेश में हिंदू दीपू चंद्र दास की हत्या पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने आवाज बुलंद की, लेकिन बड़े स्टार्स की चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए.

Author
26 Dec 2025
( Updated: 26 Dec 2025
05:36 PM )
गाजा पर आंसू बहाने वाले बांग्लादेश में हिंदू को जिंदा जलाने पर खामोश! बॉलीवुड के ‘पाखंडियों’ को जाह्नवी ने दिखाया आईना

बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (Dipu Chandra das Lynching) की हत्या पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक हर हिंदुस्तानी का खून खौल रहा है. आम से लेकर खास हस्ती तक इस वीभत्स घटना पर आवाज उठा रहे हैं. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, काजल अग्रवाल और जया प्रदा समेत कई सेलिब्रिटी ने इस घटना को क्रूर और नरसंहार करार दिया है, लेकिन सवाल ग्लोबल सितारों पर उठता है. एक भी पोस्ट नहीं, कहीं जिक्र भी नहीं और न ही कहीं ऑल आइज ऑन बांग्लादेशी हिंदू जैसा कैंपेन चलाया. वैसे ही जैसे गाजा नरसंहार के बाद ऑल आइज ऑन रफाह चलाया गया था. 

18 दिसंबर 2025, बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास एक फैक्ट्री के बाहर भारी भीड़ जमा थी. इनमें से कुछ लोग फैक्ट्री के अंदर गए और हिंदू शख्स दीप चंद्र दास को घसीटते हुए बाहर लेकर आए. इसके बाद लोग उस पर टूट पड़े. लात, घूंसों, डंडों से उसकी पिटाई की गई. लोगों ने दीपू के कपड़े फाड़कर उसे तब तक पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. आखिरकार दीपू की सांस थम गई. बांग्लादेश के हैवानों की बर्बरता दीपू की जान लेने के बाद भी नहीं थमी. भारी भीड़ ने दीपू की बॉडी को पेड़ पर लटकाया और उसमें आग लगा दी. क्रूरता की इस इंतेहा ने हर हिंदुस्तानी का कलेजा चीर दिया, लेकिन वो ग्लोबल सितारे जो पूरी दुनिया पर प्रभाव रखते हैं, जिनका दुनियाभर में मजबूत फैन बेस है. वो चुप्पी साधे हुए हैं. आखिर क्यों? गाजा पर पूरी दुनिया में प्रलाप मचाने वाले हिंदू की हत्या पर चुप क्यों हैं? 

बॉलीवुड के स्टार सेलिब्रिटी पर फिर उठे सवाल 

ये सवाल सोशल मीडिया के साथ-साथ खुद बॉलीवुड वाले भी स्टार सेलिब्रिटी से पूछ रहे हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. जिसमें दीपू चंद्र दास के लिए एक लंबा नोट लिखा था. जाह्नवी ने लिखा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बर्बरतापूर्ण है. यह नरसंहार है और यह कोई अकेली घटना नहीं है. 

‘अगर आपको इस अमानवीय सार्वजनिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता है, तो इसके बारे में पढ़ें, वीडियो देखें, सवाल पूछें और अगर इन सब के बावजूद आपको गुस्सा नहीं आता, तो ठीक इसी तरह का पाखंड हमें पता चलने के पहले तबाह कर देगा.’

गाजा पर रोने वालों को दिखाया आईना

जाह्नवी कपूर यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने लिखा, 'हम दुनिया के दूसरे छोर पर हो रही चीजों के बारे में रोते रहेंगे, जबकि हमारे अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा' किसी भी रूप में मौजूद चरमपंथ की निंदा और आलोचना करना जरूरी है, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत को भूल जाएं.’

जाह्नवी कपूर ने पूछे सवाल (फोटो- Screengrab/Instagram)

गाजा का जिक्र कर एक्टर मनोज जोशी ने पूछा सवाल

एक्टर मनोज जोशी ने कहा, 'जब गाजा या फिलिस्तीन में कुछ होता है तो सब आगे आ जाते हैं लेकिन बांग्लादेश में एक हिंदू मारा गया तो बहुत दुख होता है कि कोई आगे नहीं आया. समय इस बात का जवाब देगा. 

यह भी पढ़ें- दीपू दास के बाद एक और हिंदू की पीट-पीटकर हत्या... बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, जानें पूरा मामला

जाह्नवी कपूर, मनोज जोशी के अलावा भी कई सितारों ने दीपू दास हत्याकांड की निंदा की. एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने एक वीडियो के जरिए कहा कि दास की जिस क्रूरता से हत्या की गई, उससे उनका दिल दहल गया है. उन्होंने इस हत्या को हिंदू धर्म पर हमला बताया और इस पर चुप्पी पर सवाल उठाया. उनके अलावा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी ऑल आइज ऑन बांग्लादेश हिंदू कैप्शन के साथ एक पोस्टर और नोट शेयर किया. पोस्टर में जलते हुए दीपू दास की प्रतीकात्मक तस्वीर थी. काजल अग्रवाल ने पोस्ट में लिखा, जागो हिंदुओं, चुप्पी आपको नहीं बचाएगी. 

Screengrab- दीपू दास की हत्या पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का पोस्ट (इंस्टाग्राम)

बांग्लादेशी कट्टरपंथियों पर क्यों चुप बड़े सितारे? 

गाजा में इजरायल के हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चलाया गया था. ऑल आइज ऑन रफाह. इसके जरिए पूरी दुनिया को गाजा के हालातों पर ध्यान दिलाया. बॉलीवुड से हॉलीवुड की अदाकारा बनीं प्रियंका चोपड़ा भी इस ट्रेंड में शामिल हुईं. प्रियंका के अलावा सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, दीया मिर्जा समेत अन्य सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया पेज भी हैशटैग All Eyes On Rafah से भरा पड़ा था. लेकिन दीपू दास की हत्या पर एक पोस्ट तक नहीं हुआ. बॉलीवुड के खान्स यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत अन्य बड़े सितारों ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. वहीं, देश JNU में गूंजते 'आजादी' वाले नारों पर समर्थन जताने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी चुप हैं. 

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को बैन करने की मांग 

इस जघन्य हत्याकांड के बाद बांग्लादेश के साथ खेल रिश्ते भी खत्म करने की मांग की जा रही है. लोगों की मांग है कि बांग्लादेश के साथ क्रिकेट भी बैन किया जाए. IPL में जिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया है उन्हें अनसॉल्‍ड करने की मांग की जा रही है. ताकि बांग्लादेशी सरकार पर दबाव बढ़े और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

NMF News के साथ बात करते हुए लोगों ने कहा, शाहरुख खान जैसे सितारे अपनी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदते हैं और हिंदू दीपू दास की नृशंस हत्या पर चुप्पी साध लेते हैं. लोगों ने तो KKR को बैन करने तक की मांग कर दी. लोगों का आरोप है कि शाहरुख खान मुस्लिम हैं इसलिए वह मुस्लिम देश में हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता पर चुप हैं. 

दीपू दास के बाद एक हत्या से तनाव 

बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार रात करीब 11.00 बजे हुई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोग डरे हुए हैं. पुलिस के अनुसार अमृत मंडल पर जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे. उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज थे.

यह भी पढ़ें

इससे पहले दीपू दास को ईशनिंदा के झूठे आरोपों में मारा गया था. उसके साथियों ने ही भीड़ को उकसाया और दीपू के बारे में भड़काया. इससे पहले भी बांग्लादेश में हुई हिंसा में हिंदू धार्मिक स्थलों और हिंदुओं पर जानलेवा हमले किए गए थे. हर बार बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं और हर बार चुप्पी ऐसी घटनाओं को और बढ़ावा देती है. इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बीच डर और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें