Advertisement

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार की कीमत का हो गया खुलासा, इस दिन मार्किट में आएगी EV

Mahindra EV Car: औटोमकेर्स ने इन नई कारों के सभी वैरिएंट की कीमतों का खुलासा भी कर दिया है। इसके साथ ही बुकिंग डेट भी सामने भी आ गई है। महिंद्रा की इन कारों के लिए 14 फरवरी सुबह 9 बजे बुकिंग शुरू हो जाएगी।

Google

Mahindra EV Car: महिंद्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6 भारतीय बाजार में उतरने के लिए तैयार है।औटोमकेर्स ने इन नई कारों के सभी वैरिएंट की कीमतों का खुलासा भी कर दिया है। इसके साथ ही बुकिंग डेट भी सामने भी आ गई है।  महिंद्रा की इन कारों के लिए 14 फरवरी सुबह 9 बजे बुकिंग शुरू हो जाएगी। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से....

महिंद्रा BE 6 पांच वैरिएंट मार्किट में आ गई है

महिंद्रा BE 6 पांच वैरिएंट मार्किट में आ गई है। वही आपको बता दे , इसका बेस मॉडल पैक वन 18 90 लाख रूपये की शुरुआत कीमत के साथ लाया गया है।  इसके मिड वैरिएंट पैक वन अबोवे की कीमत 20 50 लाख रूपये , पैक टू की कीमत 21 90 लाख और पैक थ्री सेलेक्ट की कीमत 24 50 लाख रूपये राखी गई है।  B 6 के ये सभी वैरिएंट 59 Kwh के बैटरी पैक के साथ लाए गए है।  

ये है महिंद्रा की कीमत 

महिंद्रा सेव 9e की कीमत 21 90 लाख रूपये से शरू है। ये इलेक्ट्रिक कार चार वैरिएंट में मार्किट में है।  इसका बेस मॉडल पैक वन है।  इस कार के मिड वैरिएंट पैक टू की कीमत 24 90 लाख रूपये है और पैक थ्री सेलेक्ट की कीमत 27 90 लाख रूपये है।  XEV 9 e के तीनो वैरिएंट 59 Kwh के बैटरी पैक के साथ बाजार में है।  वही इसका टॉप मॉडल पैक थ्री 79 Kwh के बैटरी पैक के साथ आया है।  

इस दिन होगी रिलीज़ 

महिंद्रा की इन इलेक्ट्रिक कारों की जगह XUV 400 से ऊपर है।  इन गाड़ियों कप INGLO प्लेटफार्म पर बेस्ट बनाया गया है , इस गाडी को पंसद करने वाले कस्टमर ६ फरवरी की सुबह 10 बजे से अपने पसंदीदा मॉडल को चुन सकते है।  

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →