Advertisement

ट्रंप के बायोग्राफर का सनसनीखेज खुलासा… मेलानिया का 'अय्याश' एपस्टीन के साथ कनेक्शन का किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ का दावा है कि मेलानिया एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थी और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था. बता दें कि माइकल वॉल्फ ने ही ट्रंप के लिए Fire and Fury किताब लिखी है.

28 Jul, 2025
( Updated: 28 Jul, 2025
04:20 PM )
ट्रंप के बायोग्राफर का सनसनीखेज खुलासा… मेलानिया का 'अय्याश' एपस्टीन के साथ कनेक्शन का किया दावा

जेफ्री एपस्टीन, एक ऐसा नाम जिसकी चर्चा हाल के दिनों में अमेरिका से होते हुए पूरे विश्व जोर पकड़ रही है. एपस्टीन अमेरिका का एक बेहद अमीर और बदनाम व्यक्ति था, जिसकी लाईफस्टाइल अय्याशी और विवादों से भरी हुई थी. 2019 में उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. जिसके बाद से उसकी क्लासिफ़ाइड फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग लगातार उठती रही है. इन विवादों के बीच अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसमें अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और एपस्टीन के बीच संभावित संबंधों की चर्चा शुरू हो गई है. 

मेलानिया और एपस्टीन का कनेक्शन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ का दावा है कि मेलानिया एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थी और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था. बता दें कि माइकल वॉल्फ ने ही ट्रंप के लिए Fire and Fury किताब लिखी है. 

माइकल वॉल्फ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि मॉडलिंग एजेंसी ID Models के फाउंडर पाओलो जैम्पोली ने मेलानिया को ट्रंप से मिलवाया था. पाओलो ने ही मेलानिया की अमेरिका शिफ्ट होने में मदद की थी. दोनों की मुलाकात 1998 में हुई थी. वॉल्फ ने आगे बताया कि एक मॉडल एजेंट ने मेलानिया की मुलाकात पाओलो से कराई और इस तरह मेलानिया पाओलो के जरिए ट्रंप से मिली. एपस्टीन भी मेलानिया को अच्छी तरह से जानते थे.

मेलानिया एपस्टीन की कहानी में कहां फिट होती हैं? 
इससे पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें दावा किया गया था कि पाओलो के जेफ्री एपस्टीन और उसकी क्राइम पार्टनर गिसलेन मैक्सवेल से संबंध थे. एक पॉडकास्ट के दौरान माइकल ने सवाल उठाया कि मेलानिया एपस्टीन की कहानी में कहां फिट होती हैं? वह इस पूरे हाई-सोसायटी कल्चर का हिस्सा कैसे रहीं? हालांकि, मेलानिया ट्रंप इन दावों से इनकार कर चुकी हैं कि उनकी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात एपस्टीन के ज़रिए हुई थी. मेलानिया का कहना है कि वह पहली बार न्यूयॉर्क के 'किट कैट क्लब' में ट्रंप से मिली थीं. 

न्यूयॉर्क में ट्रंप से हुई मेलानिया की मुलाकात
मेलानिया ने अपनी हालिया किताब में न्यूयॉर्क के 'किट कैट क्लब' में डोनाल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात का ज़िक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि वह उस पार्टी में अपनी एक दोस्त के जरिए पहुंची थीं, जहां ट्रंप उनके बगल में बैठे थे. बातचीत के दौरान ट्रंप ने स्लोवेनिया में मेलानिया के घर और करियर के बारे में दिलचस्पी दिखाई. मेलानिया के अनुसार, वह ट्रंप के आकर्षण और उनकी सहज, दोस्ताना प्रवृत्ति से प्रभावित हुई थीं. उस वक्त ट्रंप दो बार तलाक़शुदा थे और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उस पार्टी में आए थे.

यह भी पढ़ें

एपस्टीन से संबंध पर ट्रंप का इनकार
डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा जेफ्री एपस्टीन के साथ करीबी संबंध होने से इनकार किया है. हालांकि, ट्रंप और मेलानिया को 2000 में एपस्टीन और गिसलेन मैक्सवेल के साथ फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक पार्टी में एक साथ देखा गया था. उस कार्यक्रम की एक तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. दिलचस्प बात यह है कि एपस्टीन ने कई बार दावा किया था कि ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात उन्हीं की वजह से हुई थी.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें