‘ट्रंप तुम्हे मार डालेंगे…’ अमेरिकी सीनेटर की खामेनेई को खुली धमकी, ईरान में हिंसा के बीच मचा बवाल
ट्रंप के करीबी ने खामेनेई को चेतावनी देते हुए कहा, अगर आप ट्रंप की बात को अनसुना कर अपने लोगों को मारना जारी रखेंगे तो आपको मौत की नींद सुला देंगे.
Follow Us:
वेनेजुएला पर एयरस्ट्राइक के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्लानिंग ईरान में भी हलचल मचाने की है. दुनिया को तीसरे युद्ध की ओर धकेलने की तैयारी कर रहे ट्रंप के नेता ने खामेनेई को बड़ी धमकी दी है. ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन के नेता ने सीधे तौर पर कहा है कि ट्रंप ईरान के सुप्रीम लीडर की हत्या करने वाले हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के नेता लिंडसे ग्राहम ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमेनेई को जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप, अयातुल्ला की हत्या करने वाले हैं. लिंडसे ग्राहम के इस बयान के बाद ईरान की चिंता बढ़ सकती है. क्योंकि यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान की जनता पहले से ही खामेनेई के खिलाफ सड़कों पर उतरी है.
‘ओबामा नहीं हैं ट्रंप’
लिंडसे ग्राहम ने कहा, 'ईरान के लोगों, हम आज आपके साथ खड़े हैं. हम आपके साथ हैं, ताकि आप अयातुल्ला से अपना देश वापस ले सकें. उस अयातुल्ला से, जिसने आपको मारा और दुनिया को आतंकित किया. हम आपके लिए प्रार्थना करते हैं. हम आपका समर्थन करते हैं. डोनाल्ड जे ट्रंप बराक ओबामा नहीं हैं. आपको उनका समर्थन हासिल है. अयातुल्ला के लिए, आपको समझना होगा कि अगर आप बेहतर जिंदगी की मांग करने वाले अपने लोगों को मारते रहेंगे, तो डोनाल्ड ट्रंप आपको मार डालेंगे.
लिंडसे ग्राहम ने खामेनेई को चेतावनी देते हुए कहा, अगर आप ट्रंप की बात को अनसुना कर अपने लोगों को मारना जारी रखेंगे तो आपको मौत की नींद सुला देंगे. इससे पहले खुद डोनाल्ड ट्रंप ईरान के सर्वोच्च लीडर को चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने कहा था, अगर ईरान गोली चलाता है और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारता है, जो कि उनका रिवाज है तो अमेरिका उन्हें बचाने आएगा, हम तैयार हैं.
ईरान में हिंसक प्रदर्शनों की वजह क्या?
ईरान में आर्थिक बदहाली, गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ युवा सड़कों पर हैं. ईरानी मुद्रा रियाल गिरकर करीब 1.45 मिलियन प्रति अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है. यानी रियाल की कीमत लगभग आधी हो चुकी है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है, खाने पीने के सामान की कीमत आसमान छू रही हैं यहां तक कि दवाओं की कीमत भी 50% तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ-साथ विरोध का कारण 62% टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भी है.
ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, अब तक हुई हिंसा में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं और 2000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरानी लोगों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई तो अमेरिका पीछे नहीं हटेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement