बुर्का, हिजाब, नकाब पहनकर बिहार के ज्वेलरी शॉप में एंट्री बैन, सर्राफा व्यापारियों का ऐलान, मचा सियासी घमासान
बिहार में सराफा व्यापारियों ने सुरक्षा कारणों से ज्वेलरी शॉप में हिजाब, मास्क और हेलमेट पहनकर एंट्री पर रोक लगा दी है. बीते दिनों बुर्का और हिजाब की आड़ में हुई लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. अब इस पर राज्य में सियासी घमासान मचा है.
Follow Us:
बिहार में सर्रफा व्यापारियों ने अपनी दुकानदारी को ताक पर रखकर एक बड़ा फैसला लिया है. सुरक्षा कारणों से उन्हें ये फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा है. बुर्का, नकाब, हिजाब और मास्क की आड़ में होने वाली चोरी और लूटपाट को रोकने के लिए ज्वेलरी शॉप में हिजाब, मास्क और हेलमेट पहनकर एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिस पर राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है.
बिहार में बुर्का-नकाब में ज्वेलरी शॉप में एंट्री बैन!
दरअसल ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन (AIJGF) की राज्य इकाई ने ऐलान किया है कि सुरक्षा कारणों से बिहार में चेहरे ढके हुए पुरुष और महिलाएं सोना नहीं खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं फेडरेशन ने ये भी साफ कहा कि बिहार में आभूषण की दुकानें हिजाब, नकाब, बुर्का (पर्दा), स्कार्फ, मास्क, हेलमेट आदि से चेहरा ढके हुए ग्राहकों की एंट्री को रोक सकती है और बिक्री से इनकार कर सकती हैं.
लूटपाट रोकने के लिए लिया गया फैसला!
दरअसल हाल ही में, चेहरे पर नकाब पहने नकाबपोश पुरुषों और महिलाओं के लूटपाट और चोरी करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. यह निर्णय पूरी तरह से ऐसे अपराधों को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है.”
पटना पुलिस से ली गई राय!
AIJGF की बिहार इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने पटना में मीडिया से कहा कि “मैंने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस बारे में बात की है, जिन्होंने इस नियम को लागू करने पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, जिसका पालन राज्य की कई दुकानों ने शुरू कर दिया है. हमारा इरादा भेदभाव करने का नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “दूसरे राज्यों के कुछ जिलों में भी इसी तरह के एहतियाती उपाय अपनाए जा रहे हैं, लेकिन बिहार पहला राज्य है, जिसने पूरे राज्य में इस निर्देश का पालन किया है.”
RJD-कांग्रेस ने बोला हमला!
अब इस फैसले पर बवाल मच गया है. विपक्षी आरजेडी और कांग्रेस ने इसे संघ की मानसिकता करार दिया है. इसके अलावा मंत्री लखेंद्र पासवान ने इस फैसले का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा कि ज्वेलर्स एसोसिएशन के इस फैसले से व्यापारियों को नुकसान होने वाला है. कुछ लोग जानबूझकर हिजाब के खिलाफ माहौल बना रहे हैं."
मंत्री लखेंद्र पासवान ने किया सर्राफा व्यापारियों का समर्थन!
वहीं बिहार सरकार में मंत्री लखेंद्र पासवान ने व्यापारियों के फैसले की तारीफ और समर्थन करते हुए कहा कि अगर दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा के लिए यह तय किया है कि कोई भी व्यक्ति दुकानों में हेलमेट या हिजाब पहनकर नहीं आएगा, तो यह बहुत अच्छी पहल है. इसका मकसद यह है कि दुकान पर कोई भी व्यक्ति जाए तो दुकानदार उसका चेहरा देख सके. उन्होंने कहा कि अगर दुकानदारों के संगठन ने ऐसा फैसला लिया है, तो मैं इस फैसले की तारीफ करता हूं और इसका पूरा समर्थन करता हूं.
सर्राफा व्यापारियों का फैसला
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार में सर्राफा कारोबार से जुड़े व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर एक अहम और सख्त फैसला किया है. बढ़ती आपराधिक घटनाओं और लगातार हो रही लूटपाट को देखते हुए ज्वेलर्स एसोसिएशन ने यह कदम उठाया है. अब राज्य की सर्राफा दुकानों में हिजाब, बुर्का, नकाब या घूंघट पहनकर आने वाली महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसी तरह हेलमेट या मुरेठा पहनकर आने वाले पुरुषों की भी दुकानों में एंट्री पर रोक लगाई गई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें