Advertisement

इंटरनेट ठप, 39 की मौत... रेजा पहलवी की अपील पर ईरान में खामेनेई के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, ट्रंप बोले- आवाज नहीं दबने देंगे

अमेरिका में निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी की अपील के बाद ईरान में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और खामेनेई के विरोध में प्रदर्शन किए. अब तक 50 शहरों में प्रदर्शन जारी हैं, 39 लोग मारे गए और 2,260 से ज्यादा हिरासत में लिए गए हैं.

इंटरनेट ठप, 39 की मौत... रेजा पहलवी की अपील पर ईरान में खामेनेई के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, ट्रंप बोले- आवाज नहीं दबने देंगे
Ali Khamenei

ईरान में महंगाई और गिरती करेंसी के खिलाफ दो हफ्तों से चल रहे विरोध प्रदर्शन गुरुवार की रात अचानक उग्र हो गया. यह तब हुआ जब अमेरिका में निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने लोगों से घरों से बाहर निकलकर इस्लामिक शासन के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. इससे पहले भी प्रदर्शनकारियों ने देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के शासन के खिलाफ खुला विरोध जताया था.

रेजा पहलवी की अपील पर बबढ़ा बवाल 

रेजा पहलवी की अपील के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. ईरानी सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया. देश के कम से कम 50 शहरों में प्रदर्शन जारी हैं. लोग सड़कों पर निकलकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं. विशेष रूप से, प्रदर्शनकारियों ने रेजा पहलवी के समर्थन में नारे लगाए, जो पिछले दशकों में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, अब तक हुई हिंसा में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं और 2,260 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

ट्रंप ने किया प्रदर्शन का समर्थन 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरानी लोगों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई तो अमेरिका पीछे नहीं हटेगा. 1979 की इस्लामिक क्रांति से ठीक पहले तत्कालीन शाह मोहम्मद रेजा पहलवी अमेरिका भाग गए थे. उनके बेटे और वर्तमान क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी अब भी अमेरिका में निर्वासित जीवन जी रहे हैं. रेजा पहलवी ने एक बयान में लोगों से अपील की कि सड़कों पर उतरें और इस्लामिक रिपब्लिक और उसके नेताओं के खिलाफ अपनी मांगें जोर से उठाएं. उन्होंने कहा कि दुनिया और राष्ट्रपति ट्रंप उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. पहलवी ने चेतावनी दी कि लोगों पर हो रहे जुल्म का जवाब जरूर दिया जाएगा.

रेजा पहलवी की वापसी चाहती है जनता 

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजे के बाद लोग सड़कों पर आ गए और 'इस्लामिक रिपब्लिक मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगे. वहीं, 'शाह के समर्थन में यह आखिरी लड़ाई है, पहलवी वापस आएंगे' जैसे नारे भी सुनाई दिए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ईरानी शासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी और टेलीफोन लाइनों को काट दिया. इंटरनेट मॉनिटरिंग ग्रुप नेट ब्लॉक्स ने बताया कि कई सर्विस प्रोवाइडर्स में कनेक्टिविटी ठप हो गई है, जिससे देश के कई हिस्से ऑफलाइन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि ईरान में लगातार बढ़ती महंगाई और राजनीतिक असंतोष ने अब जनता को खुले संघर्ष के लिए प्रेरित कर दिया है. अब सवाल यह है कि इन प्रदर्शनों का असर ईरानी शासन पर कितना पड़ेगा और रेजा पहलवी की अपील जनता के लिए किस हद तक मार्गदर्शक बन पाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें