Advertisement

इतनी फास्ट तो पुलिस भी नहीं आती…! आधी रात बालकनी में फंसे दो लड़के, Blinkit का जुगाड़ आया काम, देखें Video

सर्विस को जुगाड़ कैसे बनाया जा सकता है ये तो कोई उन दो लड़कों से पूछे जिनकी मदद ब्लिंकिट (Blinkit) ने की. दरअसल, दोनों लड़के देर रात अपने घर की बालकनी में लॉक हो गए थे.

इतनी फास्ट तो पुलिस भी नहीं आती…! आधी रात बालकनी में फंसे दो लड़के, Blinkit का जुगाड़ आया काम, देखें Video

Viral Video: ऑनलाइन ग्रोसरी और फूड प्लेटफॉर्म लोगों की जरूरतों को पूरा ही नहीं करते बल्कि मदद भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है. जहां डिलीवरी एप Blinkit ने दो लड़कों की बहुत बड़ी मदद बन गई. 

सर्विस को जुगाड़ कैसे बनाया जा सकता है ये तो कोई उन दो लड़कों से पूछे जिनकी मदद ब्लिंकिट (Blinkit) ने की. दरअसल, दोनों लड़के देर रात अपने घर की बालकनी में लॉक हो गए थे. बालकनी का गेट बाहर से बंद हो गया. ऐसे में लड़कों ने न तो फायर ब्रिगेड को बुलाया न ही पुलिस की मदद ली. उन्होंने सबसे हटकर सोचा और ब्लिंकिट (Blinkit) को याद किया. लड़कों ने ब्लिंकिट से सामान ऑर्डर किया और डिलीवरी पार्टनर (Delivery Agent) की मदद से बाहर आए. ये तरकीब कैसे काम आई. इसका बकायदा वीडियो भी वायरल हो रहा है. सबसे पहले वो देखिए. 

यह वीडियो अब इंस्टाग्राम से लेकर X तक छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के अपनी बालकनी में खड़े हैं. बालकनी का शीशा वाला गेट लॉक हो चुका है. इस सिचुएशन में उन्होंने ब्लिंकिट ऐप खोला. ऑर्डर के ‘इंस्ट्रक्शन’ सेक्शन में उसने लिखा कि वह बालकनी में फंस गया है और डिलीवरी बॉय को आकर दरवाजा खोलने में मदद करनी होगी. 

10 मिनट में सॉल्व हुई लड़कों की परेशानी 

दोनों लड़के जैसा चाहते थे डिलीवरी बॉय ने वैसा ही किया. वह 10 मिनट के अंदर पहुंचा और लड़कों ने फोन पर जो-जो बताया वो ही किया. इस तरह दोनों लड़के देर रात बालकनी से अंदर आए. 
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई इस ट्रिक को इमरजेंसी सर्विस 2.0 बता रहा है तो कोई डिलीवरी बॉय की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, इतनी तेजी से मदद तो पुलिस भी नहीं करती. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों को किसी मुसीबक से निकलने का नया आइडिया भी मिल गया है. डिलीवरी बॉय ने न हो हल्ला मचाया, न सायरन, बिना शोर शराबे बड़ी मदद कर दी. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें