New Aadhaar App Launch 2026: घर बैठे अब मोबाइल से होगा आधार अपडेट, सेवा केंद्र जाने की जरूरत खत्म
New Aadhaar App Launch Date 2026: आम लोगों के लिए एक बहुत बड़ा और काम का बदलाव है. यह ऐप आधार से जुड़े कामों को आसान, तेज और सुरक्षित बनाएगा. अब आधार अपडेट कराना किसी परेशानी का काम नहीं रहेगा, बल्कि मोबाइल से कुछ ही मिनटों का काम होगा.
Follow Us:
UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार से जुड़ी सेवाओं को और आसान बनाने के लिए New Aadhaar App 2026 तैयार किया है. इस ऐप का मकसद यह है कि लोगों को बार-बार आधार सेवा केंद्र न जाना पड़े और वे अपने जरूरी आधार अपडेट घर बैठे मोबाइल से ही कर सकें. इस नए ऐप की सबसे बड़ी बात यह है कि अब मोबाइल नंबर, पता, नाम और ई-मेल आईडी जैसे काम बहुत सरल हो जाएंगे. यह ऐप खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें पहले छोटे-छोटे अपडेट के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता था. अब वही काम कुछ मिनटों में मोबाइल से हो जाएगा..
New Aadhaar App Launch Date 2026
UIDAI के अनुसार, इस ऐप का ट्रायल फेज लगभग पूरा हो चुका है. ट्रायल के दौरान एंड्रॉयड पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया, वहीं iOS पर भी बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसे इस्तेमाल किया. लोगों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही है.UIDAI ने बताया है कि नया आधार ऐप 27 से 30 जनवरी 2026 के बीच आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च होते ही यह ऐप प्ले स्टोर और ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध होगा.
New Aadhaar App 2026 की सबसे बड़ी खासियत
इस ऐप की सबसे बड़ी और खास सुविधा है फेस ऑथेंटिकेशन. यानी अब आधार से जुड़ा कोई भी जरूरी अपडेट करने के लिए OTP या सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी .मोबाइल के कैमरे से चेहरे की पहचान करके वेरिफिकेशन हो जाएगा.यह तरीका काफी सुरक्षित माना जाता है, खासकर मोबाइल नंबर बदलने जैसे संवेदनशील काम के लिए.
मोबाइल नंबर अपडेट करना अब हुआ बेहद आसान
पहले आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी था. लेकिन New Aadhaar App 2026 आने के बाद आप यह काम घर बैठे कर सकेंगे. अब आपको सिर्फ ऐप खोलना है, फेस ऑथेंटिकेशन करना है, नया मोबाइल नंबर डालना है और 75 रुपये का शुल्क UPI के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करना है. इसके बाद आपका नया नंबर आधार से जुड़ जाएगा. इस सुविधा को लोग ट्रायल के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि यह सबसे जरूरी और समय लेने वाला काम हुआ करता था.
पता, नाम और ई-मेल आईडी अपडेट भी घर बैठे
इस नए आधार ऐप से सिर्फ मोबाइल नंबर ही नहीं, बल्कि पता (Address), नाम (Name) और ई-मेल आईडी भी अपडेट की जा सकेगी. अगर आपने घर बदला है या पते में कोई गलती है, तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. ऐप में पता अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, जहां आप नया पता डालकर फेस ऑथेंटिकेशन से उसे वेरिफाई कर सकते हैं. इसी तरह नाम में सुधार और ई-मेल आईडी अपडेट करना भी आसान होगा. ये सभी सुविधाएं ट्रायल में सफल रही हैं.
QR कोड फीचर से मिलेगी और सहूलियत
New Aadhaar App 2026 में QR कोड फीचर भी दिया गया है. इसकी मदद से आप अपना नाम और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते हैं. कहीं भी पहचान देने के लिए बार-बार आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा ऐप
यह ऐप 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें. भाषा की वजह से अब किसी को परेशानी नहीं होगी.
New Aadhaar App 2026 से क्या फायदा होगा?
इस नए ऐप से लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा. अब न तो लंबी कतारों में लगना पड़ेगा और न ही बार-बार छुट्टी लेकर सेवा केंद्र जाना होगा. सभी जरूरी आधार अपडेट मोबाइल से, घर बैठे और सुरक्षित तरीके से हो सकेंगे.
मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका
New Aadhaar App 2026 में मोबाइल नंबर बदलने के लिए:
- ऐप डाउनलोड करें
- फेस ऑथेंटिकेशन से लॉगिन करें
- मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प चुनें
- नया मोबाइल नंबर डालें
- 75 रुपये का भुगतान
- UPI से करें फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफिकेशन करें
- प्रक्रिया पूरी होते ही नंबर अपडेट हो जाएगा
पता और नाम अपडेट कैसे करें?
पता या नाम अपडेट करने के लिए:
यह भी पढ़ें
- ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में जाएं
- अपडेट ऑप्शन चुनें
- नई जानकारी भरें
- फेस ऑथेंटिकेशन से वेरिफाई करें
- आपका अपडेट घर बैठे पूरा हो जाएगा
New Aadhaar App Launch 2026 आम लोगों के लिए एक बहुत बड़ा और काम का बदलाव है. यह ऐप आधार से जुड़े कामों को आसान, तेज और सुरक्षित बनाएगा. अब आधार अपडेट कराना किसी परेशानी का काम नहीं रहेगा, बल्कि मोबाइल से कुछ ही मिनटों का काम होगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें