Advertisement

नए साल में ग्राहकों पर दोहरी मार, मोबाइल फोन के बढ़े दाम, डिस्काउंट भी हुए कम

Mobile Phone Rate Increase: फोन महंगे हो गए हैं, ऑफर कम हो गए हैं और आगे कीमतें और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में जो लोग नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अब ज्यादा सोच-समझकर फैसला लेना होगा.

नए साल में ग्राहकों पर दोहरी मार, मोबाइल फोन के बढ़े दाम, डिस्काउंट भी हुए कम
Image Source: Social Media

New Year Phone Price Increase: अगर आप 2026 में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आने वाले समय में मोबाइल खरीदना लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है. वजह यह है कि सैमसंग, वीवो, शाओमी, नथिंग जैसी कई बड़ी कंपनियों ने पहले ही अपने स्मार्टफोन्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि बाकी कंपनियां भी जल्द ही कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं. यानी ग्राहकों पर एक तरह से दोहरी मार पड़ने वाली है - फोन महंगे भी और ऑफर भी कम.

पिछले दो महीनों में ही बढ़ गए मोबाइल के दाम

जानकारों के मुताबिक, पिछले लगभग दो महीनों में स्मार्टफोन की कीमतें 5.21 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं. अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो अप्रैल 2026 तक मोबाइल के दाम और बढ़ सकते हैं. इसका मतलब यह है कि जो फोन आज सस्ता लग रहा है, वही कुछ महीनों बाद और महंगा हो सकता है

मोबाइल क्यों हो रहे हैं महंगे?

मोबाइल के महंगे होने के पीछे कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण है मेमोरी चिप की कमी. पूरी दुनिया में इस समय मेमोरी चिप की शॉर्टेज चल रही है. मोबाइल में जो रैम (RAM) लगती है, उसके लिए इस्तेमाल होने वाली चिप्स का प्रोडक्शन कम हो गया है. जब चीजें कम होती हैं, तो उनके दाम अपने आप बढ़ जाते हैं.
इसके अलावा मोबाइल बनाने में लगने वाले दूसरे पार्ट्स भी महंगे हो चुके हैं. इससे कंपनियों की लागत बढ़ गई है और वे यह बोझ ग्राहकों पर डाल रही हैं.

गिरता रुपया भी बना बड़ी वजह


एक और बड़ी वजह है रुपये की कमजोरी. जब भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होता है, तो बाहर से आने वाले कंपोनेंट और महंगे पड़ते हैं. इसका सीधा असर मोबाइल की कीमतों पर पड़ता है. यानी कंपनियों को फोन बनाना महंगा पड़ रहा है और उसका असर सीधे ग्राहकों की जेब पर दिख रहा है.

सैमसंग ने पहले ही बढ़ा दिए दाम


सैमसंग ने 5 जनवरी 2026 को ही अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ा दी थीं. कंपनी ने अपनी Galaxy A Series और F Series के फोन्स के दाम 1,000 से 2,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. यानी मिड-रेंज फोन लेने वालों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

डिस्काउंट और ऑफर भी हुए कम

सिर्फ दाम ही नहीं बढ़े, बल्कि डिस्काउंट और ऑफर भी कम कर दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग ने अपने Galaxy S25 FE, S25, Fold 7 और Flip 7 जैसे महंगे फोन्स पर मिलने वाले अपग्रेड ऑफर्स बंद कर दिए हैं.
पहले जहां पुराने फोन के बदले अच्छा डिस्काउंट मिल जाता था, अब उसकी जगह सिर्फ UPI आधारित कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं, जो पहले जितने फायदेमंद नहीं हैं. इसका नतीजा यह है कि अब लोगों को नया फोन खरीदने के लिए पहले के मुकाबले लगभग 5,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं.

ग्राहकों पर सीधा असर


इन सब चीजों का सीधा असर आम ग्राहकों पर पड़ रहा है. फोन महंगे हो गए हैं, ऑफर कम हो गए हैं और आगे कीमतें और बढ़ने की संभावना है. ऐसे में जो लोग नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अब ज्यादा सोच-समझकर फैसला लेना होगा.

यह भी पढ़ें

2026 में स्मार्टफोन खरीदना पहले जितना आसान नहीं रहने वाला. बढ़ती कीमतें, घटते ऑफर और कमजोर रुपया - ये तीनों मिलकर ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हो सकता है कि इंतजार करने से ज्यादा फायदा न हो, क्योंकि आने वाले महीनों में मोबाइल और महंगे हो सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें