ईरान में हिंसा के बीच खामेनेई ने दी ट्रंप को दो टूक चेतावनी, कहा- आतंकी एजेंटों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
ईरान में अशांति के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए विदेशी ऑपरेटिव्स को सख्त चेतावनी दी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देने को कहा.
Follow Us:
ईरान में जारी राजनीतिक और सामाजिक अशांति के बीच 9 जनवरी को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का अहम भाषण सामने आया है. यह भाषण ईरान के सरकारी टीवी चैनल के जरिए तेहरान समेत सभी बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों में प्रसारित किया गया. मौजूदा हालात में यह खामेनेई का पहला सार्वजनिक संबोधन माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है.
विदेशी ऑपरेटिव्स को बर्दाश्त नहीं करेगा ईरान
अपने संबोधन में खामेनेई ने साफ शब्दों में कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स और आतंकी एजेंटों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दंगाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर विदेशी ताकतों, खासकर अमेरिका को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान किसी भी बाहरी दबाव के सामने झुकने वाला देश नहीं है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधे संदेश देते हुए कहा कि ट्रंप को ईरान के मामलों में दखल देने के बजाय अपने देश की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. खामेनेई का यह बयान साफ तौर पर यह दिखाता है कि ईरान मौजूदा हालात में भी किसी तरह की नरमी के मूड में नहीं है.
एकजुट राष्ट्र की ताकत पर जोर
खामेनेई ने अपने भाषण में ईरान के युवाओं को खास तौर पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश को इस समय एकता की सबसे ज्यादा जरूरत है. खामेनेई ने कहा कि एकजुट राष्ट्र को कोई भी दुश्मन हरा नहीं सकता. अपने देश और अपने लोगों की रक्षा करना किसी भी तरह का आक्रमण नहीं है, बल्कि यह साम्राज्यवाद के सामने साहस दिखाने जैसा है. उन्होंने मौजूदा प्रदर्शनों को विदेशी साजिश करार देते हुए कहा कि इसके पीछे अमेरिका और इजरायल से जुड़े एजेंटों का हाथ है. खामेनेई के मुताबिक, इन ताकतों का मकसद ईरान को अंदर से कमजोर करना है, लेकिन ईरानी जनता उनकी साजिशों को कभी कामयाब नहीं होने देगी.
दुश्मनों को भुगतना होगा भारी खामियाजा
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने बेहद कड़े लहजे में चेतावनी दी कि जो लोग विदेशी नेताओं को खुश करने के लिए अपने ही देश की सड़कों और संपत्तियों को बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ईरान को इस बारे में पहले ही बहुत सख्त संदेश दिया जा चुका है और जरूरत पड़ी तो और कड़े कदम भी उठाए जाएंगे.
ट्रंप पर बोला सीधा हमला
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने डोनाल्ड ट्रंप को अहंकारी करार दिया और आरोप लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथ ईरानियों के खून से सने हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि ट्रंप को सत्ता से बेदखल किया जाएगा. खामेनेई ने दोहराया कि अमेरिका को ईरान को धमकाने की बजाय अपने आंतरिक संकटों पर ध्यान देना चाहिए.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि देश के नाम खामेनेई का यह भाषण साफ संकेत देता है कि ईरान और अमेरिका के बीच तनाव आने वाले समय में और गहरा सकता है. मौजूदा हालात में यह बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस को जन्म देने वाला माना जा रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें