'ठीक किया, इनकी अकड़ ढीली कर दी', दिल्ली के फैज-ए-इलाही दरगाह के पास बुलडोजर एक्शन, गदगद हो गया ये मुस्लिम शख्स, क्यों?
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले पर एक स्थानीय मुस्लिम दुकानदार की प्रतिक्रिया वायरल हो रही है, जिसमें दुकानदार कह रहा है कि मोदी जी बिल्कुल सही कर रहे हैं. मस्जिद को छोड़ सबकी सफाई कर दो. अब इनकी अकड़ ढीली हो गई है.
Follow Us:
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD के अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान हुई हिंसा में शामिल 30 लोगों की पहचान कर ली है. यह पहचान सीसीटीवी फुटेज, पुलिसकर्मियों के बॉडी-वॉर्न कैमरे की रिकॉर्डिंग और इलाके के वायरल वीडियो के आधार पर की गई है. पुलिस सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को जांच में शामिल होने के लिए जल्द ही समन भेजेगी. नदवी पर आरोप है कि हिंसा शुरू होने से पहले वह घटनास्थल पर मौजूद थे.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, सीनियर अधिकारियों ने सांसद से घटनास्थल से दूर रहने का अनुरोध किया था, लेकिन घटना से पहले वह उस इलाके के पास ही रहे. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं, और पहचाने गए लोगों को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी की जा रही है.
तुर्कमान गेट या फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई कार्रवाई पर एक ओर जहां मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है, वहीं अवैध निर्माण के खिलाफ की गई बुलडोजर कार्रवाई पर एक स्थानीय मुस्लिम दुकानदार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
'मोदी जी ने अकड़ ढीली कर दी'
यहां काफी दिनों से फैज-ए-इलाही दरगाह पे नारियल का काम हमारा होता है. मेरी बीवी भी नारियल बेचती है और मैं भी नारियल बेचता हूं. बाकी सरकार जो भी कर रही है बढ़िया कर रही है और अच्छा कर रही है. मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि रेखा गुप्ता जी और मोदी जी हमारे बहुत सही हैं. बिल्कुल धन्यवाद, जी बिल्कुल धन्यवाद. ये लोग गरीब को कुछ नहीं समझते थे. आज ये जो 25 से 30 हजार लेते थे शादी के लिए, गरीब या अमीर आदमी से...ये आज खत्म हो गए. अब इसकी अकड़ ढीली हो गई.
"मस्जिद को छोड़कर सब साफ कर दें"
मस्जिद को छोड़कर पूरी सफाई की जाए. मैं यही कहना चाहता हूं. जो भी शादी होती थी उससे 20 से 25 हजार लेते थे और ये पैसे कहां जाते ना आश्रम ना मदरसे या कहीं और, कोई पता नहीं. ये सरकार से पूछना चाहता हूं कि इस पैसे का पता लगना चाहिए, 40 साल तो मुझे हो गए यहां, 6 साल नारियल लगाते हुए.
'बिल्कुल सही कर रही है सरकार, अब इनकी अकड़ ढीली कर दी गई है...मोदी जी हमारे सही हैं...ये लोग गरीब को कुछ नहीं समझते थे...ये लोग पैसे लेते थे और पैसा कहा जाता था पता नहीं, मस्जिद को छोड़कर सब सफाई कर दो'
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 8, 2026
फैज-ए-इलाही दरगाह के पास के स्थानीय दुकानदार इरशाद की प्रतिक्रिया.
#Delhi pic.twitter.com/7808xFh3oe
'तुम्हारा खून ठंडा पड़ गया है’
इसके अलावा दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित एक मस्जिद के पास से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी में दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल विक्रम और हेड कांस्टेबल जल सिंह चोटिल हो गए. कांस्टेबल विक्रम ने बताया कि रात में भीड़ काफी ज्यादा थी. जिस वक्त पत्थरबाजी हुई, भीड़ में से नारे लगाए जा रहे थे कि “तुम्हारा खून ठंडा हो गया है.”
जब पत्थरबाजों ने कहा ‘तुम्हारा खून ठंडा पड़ गया है'
नई दिल्ली में कांस्टेबल विक्रम ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि 6 जनवरी को करीब 11:30 बजे से मैं एसएचओ के साथ तुर्कमान गेट पर ड्यूटी पर था. हज मंजिल के पास बहुत भीड़ थी. एसएचओ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. उसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. भीड़ बहुत ज्यादा थी और पत्थरबाजी रात 12:30 बजे के बाद शुरू हुई. मैंने किसी को यह कहते सुना, ‘तुम्हारा खून ठंडा पड़ गया है.’
भीड़ अचानक उग्र हो गई: हेड कांस्टेबल जल सिंह
हेड कांस्टेबल जल सिंह ने कहा कि रात में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर था. हमारे एसएचओ भी ड्यूटी पर थे और बैरिकेड लगाए गए थे. एसएचओ भीड़ को सब कुछ शांति से समझा रहे थे और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे. काम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सख्ती से किया जा रहा था. किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ नहीं किया गया और किसी को चोट नहीं लगनी चाहिए थी, लेकिन भीड़ अचानक उग्र हो गई और पत्थरबाजी करने लगी. हमारे एसएचओ, मेरे साथी के साथ मुझे भी चोटें लगी हैं. उन्होंने आगे बताया कि सीवर लाइन टूटा था, मलबे में से उठाकर पत्थर मारे गए. भीड़ काफी ज्यादा थी और गलियों में भी काफी संख्या में लोग थे.
पुलिस का पत्थरबाजों पर क्रैकडाउन!
पुलिस पर पथराव के मामले में जॉइंट सीपी मधुर वर्मा ने कहा कि 6 जनवरी को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले कुछ बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर पत्थर फेंके. इस घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दंगा से संबंधित धारा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से रोकने वाले कानून की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि फैज-ए-इलाही मस्जिद के अवैध निर्माण पर कार्रवाई में 10 से 17 बुलडोजर और जेसीबी मशीनें लगाई गईं, साथ ही 70 से ज्यादा डंपर मलबा हटाने के लिए तैनात किए गए. एमसीडी के 150 से अधिक कर्मचारी भी मौजूद रहे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस ने करीब 1000 जवानों की तैनाती की, जिनमें 9 जिलों के डीसीपी रैंक के अधिकारी शामिल थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें