Advertisement

Sukaniya Samridhi Yojana: सरकार बेटियों के लिए लाई है अब तक की शानदार योजना, सिर्फ इतना इन्वेस्ट कर पाएं इतने लाख

Sukaniya Samridhi Yojana: इस योजना में सरकार आपकी मदद करेगी। वहीं इसमें कुछ पैसे निवेश करके , इसमें ज्यादा फायदा इसलिए है क्योकि इसमें टैक्स बेनिफिट्स के साथ अच्छे रिटर्न मिलते है।

14 Aug, 2024
( Updated: 14 Aug, 2024
01:39 PM )
Sukaniya Samridhi Yojana: सरकार बेटियों के लिए लाई है अब तक की शानदार योजना, सिर्फ इतना इन्वेस्ट कर पाएं इतने लाख
Goggle

Sukaniya Samridhi Yojana: आजकल महंगाई के जमानें में पैसों की बचत कर पाना बहुत ही मुश्किल है।लोग पैसे बचने के लिए तरह तरह की योजना में इन्वेस्ट करते है। ताकि वो पैसे अपने बच्चों की पढाई और शादी के लिए खर्च कर सके। ऐसे में लोग बचत के लिए बैंको में एफडी कराते है तो वहीं कुछ लोग शेयर मार्किट में निवेश करते है। वहीं अब इन्ही सभी के बीच सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। ये योजना सरकार आधारित है।  इस योजना में सरकार आपकी मदद करेगी। वहीं इसमें कुछ पैसे निवेश करके , इसमें ज्यादा फायदा इसलिए है क्योकि इसमें टैक्स बेनिफिट्स के साथ अच्छे रिटर्न मिलते है।आइए जानते है ....

250 रुपये से कर सकते है शुरुआत 

वहीं आपको बता दे, इस योजना का सिर्फ बेटियों को ही मिल सकता है।देश का कोई भी नागरिक इस योजना में अपनी बेटी के लिए आवेदन कर सकता है।  इस योजना में जिसकी बेटी की उम्र 10 साल हो या उससे कम हो तो ही आप इसमें निवेश कर सकते है।  वहीं इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना है।  इस योजना के तहत आप कम से कम 250  रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते है।  

इस योजना में मिल सकता है 71 लाख रुपये 

इस योजना की सबसे खास बात यह है की यह देश की सभी योजनाओ में से सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजनाओं में से एक है।  वहीं  इसमें खाताधारक को हर साल का 82 फीसदी का ब्याज मिलता है।  यानी कुछ सालों तक एक निश्चित रकम निवेश करके आप अपनी बेटी के लिए 71 लाख रुपये से ज्यादा बचा सकते है।  

कैसे मिलेगा इसका लाभ 

अगर आपको इस योजना का लाभ लेना है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।  इस स्कीम में करीब 15 साल तक निवेश कर सकते है। फिर इसके बाद  21  साल पूरा होने पर matuity दी जायेगी। फिर इसके बाद इस योजना के जरिये 15 साल तक सालाना 15  लाख रुओये जमा कर सकते है।  जी पर अधिकतम रकम दी जायेगी।  ये रकम 15 साल जमा करने पर कुल जमा राशि 22 ,50 ,000  रुपये हो जाएगी।  जबकि maturity पर आपको 71 ,82 ,119  रुपये मिलेगा।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
2026 के अंत तक PM मोदी के साथ घटेंगी अचंभित करने वाली बातें? जानें Dr Y Rakhi की भविष्यवाणी
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें