Advertisement

SIP: SIP में सिर्फ इतना निवेश कर बने कम समय में करोड़पति , जानें कैसे ...

SIP: म्यूच्यूअल फण्ड एसआईपी के जरिए निवेशिको को सिर्फ शेयर मार्किट के शानदार रिटर्न ही नहीं बल्कि कम्पाउन्डिंग का भी जबरदस्त फायदा मिलेगा।

05 Aug, 2024
( Updated: 05 Aug, 2024
09:55 PM )
SIP: SIP में सिर्फ इतना निवेश कर बने कम समय में करोड़पति , जानें कैसे ...
Goggle

SIP: आज के महंगाई के जमाने में कौन नहीं बनना चाहता अमीर। भविष्य के लिए बड़ी रकम तैयार करना चाहते है और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में है तो म्यूच्यूअल फण्ड में SIP आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। वही लंबी अवधि में मोटा फण्ड बनाने में म्यूच्यूअल फंड SIP काफी मददगार साबित होता है। म्यूच्यूअल फण्ड एसआईपी के जरिए निवेशिको को सिर्फ शेयर मार्किट के शानदार रिटर्न ही नहीं बल्कि कम्पाउन्डिंग का भी जबरदस्त फायदा मिलेगा।

1  करोड़ का फंड बनाने में कितना समय लगता है 

वही आपको बता दे, अगर 12  हजार की मंथली SIP के जरिए 1  करोड़ रुपये का फंड बनाने में आपको कुछ दिनों का समय लग सकता है। अगर आप हर महीने म्यूच्यूअल फंड एसआईपी में हर महीने 12 हजार रुपये का निवेश करते है , और आपको 12  प्रतिशत का सालाना मिलता है तो आपको 1  करोड़ का फंड के लिए 19  साल तक का समय लग सकता है। 

15  प्रतिशत में मिलेंगे इतने करोड़ रुपये 

अगर आपको हर साल 15  प्रतिशत रिटर्न मिलता है, तो 1  करोड़ रुपये का फंड तैयार होने में 16 से 17  साल लगेंगे। और वही अगर आपको हर साल 20  प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 12000 रुपये की SIP से 1  करोड़ रुपये का फंड बनाने में सिर्फ 13 से 14 साल लगेंगे।  

यह भी पढ़ें

इन वजह से पड़ेगा शेयर मार्किट में असर

इसके साथ ही ये जानना जरुरी होगा म्यूच्यूअल फंड में किए जानें वाला निवेश शेयर मार्किट के जोखिम के अधीन होता है। वही आपको बता दे, अगर बाजार में उतार चढ़ाव होता है यानी अगर शेयर मार्किट में प्रॉफिट और लोस होता है तो इसका सीधा असर आपके पोर्टफोलियो पर पड़ेगा।  इसके साथ ही आपको ये जानना जरुरी होगा की म्यूच्यूअल फंड के जरिए किया जानें वाला निवेश केपिटल गेन्स के तहत आता है।  जिस पर आपको आपको टैक्स भी चुकाना पड़ता है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें