Advertisement

Pan Card: बिना पैन कार्ड के अब आप इतने रुपये तक भी नहीं कर सकते ट्रांसफर, जानें क्यों बदले नियम

Pan Card: बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर पैसे निकलवाने तक आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी। साथ ही ये जॉब करने वालो के लिए भी बेहद जरुरी होता है जो ITR फाइल और TDS के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

09 Aug, 2024
( Updated: 09 Aug, 2024
10:31 AM )
Pan Card: बिना पैन कार्ड के अब आप इतने रुपये तक भी नहीं कर सकते ट्रांसफर, जानें क्यों बदले नियम
Goggle

Pan Card: भारत में रहना है तो आपके पास बहुत से ऐसे जरुरी दस्तावेज है जो होने जरुरी है। उन्हीं में से पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो वित्तीय लेनदेन के साथ कई बड़े काम के लिए किया जाता है।  बैंक में अकाउंट खुलवाने से लेकर पैसे निकलवाने तक आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ेगी। साथ ही ये जॉब करने वालो के लिए भी बेहद जरुरी होता है जो ITR फाइल और TDS के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इसके अलावा आप पहचान पत्र के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है।ऐसे में पैन कार्ड के बिना कोई बड़ा लेनदेन कर सकते है या नहीं। आइये जानते है ....

कालेधन को रोकने के लिए बने ये नियम 

वहीं आपको बता दे, पैन कार्ड हर किसी को बनवाना चाहिए। सरकार ने हर किसी को पैन को आधार से लिंक करना अनिवर्य कर दिया है। अगर आपने ये लिंक नहीं कराया तो सरकार द्वारा मिलने वाले योजनाओं से वंचित रह जाओगे। और ऐसे में कई महत्वपूर्ण काम भी रुक सकते है आपके। ऐसे में जरुरी है की आप अपना पैन कार्ड बनवा लें। पैन कार्ड के जरिए आप अपने खाते में लाखों का लेनदेन कर सकते है , यह एक परमानेंट अकाउंट है जो की सरकारी निगरानी में रहता है। कालेधन को रोकने के लिए ये नियम बनाए गए है।  

बिना पैन कार्ड इतना कर सकते है पैसे ट्रांसफर

कालेधन को रोकना ही कारण है इसी वजह से ज्यादा अमाउंट को लेनदेन के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है।क्योकि सरकार 50 हजार रुपये या उससे अधिक के लेनदेन पर पेन कार्ड अनिवार्य है।ऐसे में पैन कार्ड की मदद से आप ये काम आसानी से कर सकते है। इससे यह तय है की आप बगैर 50  हजार या उससे अधिक के लेनदेन पर पैन कार्ड अनिवार्य है।  

पैन कार्ड क्यों है जरुरी ?

परमानेंट अकाउंट नंबर या पैन देश में कई करदाताओं की पहचान करने का एक साधन है। पैन कार्ड के बिना आप कोई भी पैसे का ट्रांज़ैक्शन नहीं कर सकते है। आज के समय में Financial Transaction करने के पैन कार्ड की जरूरत होती है। पैन कार्ड के बिना आप वित्तीय लेनदेन नहीं कर सकते है।आपको पैन कार्ड की जरुरी सरकारी या गैर सरकारी कमा दोनों के लिए ही जरूरत पड़ती है। 

Tags

Advertisement
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें